आपको अपने पैसों को manage करना आना चाहिए। आज के इस article – Top 7 Rules Of Personal Finance में हम इसी बारे में बात करने वाले हैं।
आज के time में हर व्यक्ति को पैसा चाहिए। प्रश्न यह है कि जो पैसा वह कमा रहा है, क्या वह उसको सही से manage कर रहा हैं। सच तो यह है कि आज के अधिकतर लोगों को अपने Personal Money Management करना आता ही नहीं है। इसलिए वे आर्थिक रूप से गरीब होते जा रहे हैं।
इसके विपरीत जिन लोगों को पैसों को मैनेज करना आता है वह दिन-ब-दिन अमीर होते जा रहे हैं। वह ऐसा इसलिए कर पा रहे हैं क्योंकि उनकी पैसों के बारे में समझ अच्छी है। इस तरह से प्रत्येक व्यक्ति के लिए वित्त का प्रबंध अच्छे से करना बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है। आज के इस आर्टिकल में हम ऐसे ही Top 7 Rules Of Personal Finance के बारे में बात करने वाले हैं। आप इन सभी टिप्स को अच्छे से समझे और इनको फॉलो करेंगे तो आपकी Financial Condition पहले से बेहतर होगी।
7 Rules Of Personal Finance
यहां दिए जा रहे हैं यह Top 7 Rules Of Personal Finance आपके वित्त प्रबंधन को बहुत बेहतर बना सकते हैं। यदि आप इनको फॉलो करते हैं तो। चलिए जानते हैं वह कौन से नियम है जो Personal Finance को बेहतर बनाने में हमारी मदद करेंगे।
1. Primery Income Source
सबसे पहली बात तो यह है कि आपके पास कोई ना कोई Primery Income Source होना चाहिए। एक ऐसा source जिससे आपका और आपके परिवार का गुजारा चलता हो। अगर आपके पास एक से ज्यादा Income Source है तो वह बहुत अच्छी बात है, लेकिन अगर आपके पास केवल एकमात्र Income Source है तो इसी से ही आपको अपना गुजारा भी चलना है और इसी source से आपको अपना future भी बनाना है बेहतर फ्यूचर के लिए बेहतर finance management होना बहुत जरूरी हैं।
इस Primery Income Source से आप हर महीने थोड़ा-थोड़ा पैसा बचाएं। आज के समय में पैसों की बचत करना बहुत जरूरी है। जब यह बचत थोड़ी मोटी रकम बन जाए तो आप इसे सही जगह पर invest करें। एक बार जब आप अपने पैसे को सही जगह invest कर देते हैं तो आपका पैसा खुद ब खुद बढ़ने लगता है।
2. Learn To Grow
चाहे आप जिस किसी भी field में काम कर रहे हो लेकिन अपने आप को Grow करने के लिए हमेशा सीखते रहिए। जितना आप सीखेंगे आप अपने field के उतने ही expert होते चले जाएंगे। इससे आपकी position भी ऊंची होगी और आपकी income भी बढ़ जाएगी। इसलिए आपका एक दिन भी ऐसा नहीं गुजरना चाहिए जिस दिन आपने कुछ ना कुछ नहीं सीखा हो।
इसे भी पढ़े
- मनी मैनेजमेंट टिप्स
- पैसों को मैनेज करने के 7 स्मार्ट टिप्स
- पैसों का प्रबंधन कैसे करें
- जल्द अमीर बनने की 8 आदतें
3. Save a part of your income
अपनी income के एक हिस्से को बचा कर रखें। आज की बचत कल का सुख होता है। इसलिए अपनी आय में से थोड़ा-थोड़ा पैसा जरूर बचाएं। यह छोटी-छोटी बचत आपको आर्थिक रूप से मजबूत बनाती हैं। यह छोटी बचत ही एक दिन बहुत बड़ी बन जाती हैं। यह बचत हमारे अंदर आत्मविश्वास पैदा करती है। बड़ी रकम बन जाने पर हम इसे अच्छी जगह पर invest कर सकते हैं। इसके बाद हमारा पैसा अपने आप काम पर लग जाता है और पैसों से पैसा बनना शुरू हो जाता है।
4. Take A Term Life Insurance
दोस्तों समय का कोई भरोसा नहीं। आज हम चाहे कितने भी अच्छी परिस्थितियों में जी रहे हो लेकिन कल क्या होगा यह किसी ने नहीं देख रखा है। परिवार के किसी कमाने वाले को अगर कल कुछ हो जाता है तो परिवार को कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए जीवन में अपना term insurance जरूर करवा ले। ईश्वर ना करें पर यदि हमको कल कुछ हो जाता है तो हमारे परिवार को आर्थिक समस्याओं से नहीं गुजरना पड़ेगा। इसलिए टर्म इंश्योरेंस को अपने वित्त प्रबंधन में जरूर स्थान दें।
5. Generate an Emergency Fund
दोस्तों जिंदगी में कब किस चीज की जरूरत पड़ जाए यह कोई नहीं जानता है इसलिए हमारी फाइनेंशियल प्लानिंग में एक इमरजेंसी फंड जरूर होना चाहिए ताकि कभी भी अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाए तो हमें घबराना ना पड़े और ऐसी समस्याओं का सामना हम बखूबी कर सके। इसलिए इमरजेंसी फंड की आवश्यकता बहुत अधिक होती है। इसलिए कभी भी इसको अनदेखा न करें। हर महीने थोड़ा-थोड़ा पैसा इमरजेंसी फंड में डालते रहे
6. Have a good Mediclaim Policy
वर्तमान समय में आपको अपने लिए एक मेडिक्लेम पॉलिसी जरूर लेनी चाहिए। वर्तमान में इंसान चारों तरफ से बीमारियों से घिरा हुआ है। कोई नहीं जानता कि हमें कब इमरजेंसी मेडिकल सुविधाओं की आवश्यकता हो जाए। ऐसे में अगर हमारे पास कोई मेडिक्लेम पॉलिसी नहीं है तो ऐसी इमरजेंसी हमारी जेब को तुरंत खाली कर सकती है। ऐसी परिस्थितियों से बचने के लिए हमारे पास एक मेडिक्लेम पॉलिसी होनी चाहिए ताकि इमरजेंसी में भी हम अपना इलाज अच्छे से करवा सके और हमें पैसों की चिंता नहीं बनी रहे।
7. Start Investing Every Month
वैसे तो इन्वेस्टिंग के बारे में किसी स्कूल या कॉलेज में नहीं सिखाया जाता पर यदि हमें अपने फाइनेंशियल मैनेजमेंट को अच्छा रखना है तो हमें हर महीने कुछ पैसा इन्वेस्ट करते रहना चाहिए। इन्वेस्ट करने से हमारा पैसा बढ़ता रहता है। यह personal finance के लिए बहुत जरूरी हैं। अपना सारा पैसा भी एक ही जगह इन्वेस्ट करने से बचे। थोड़ा-थोड़ा पैसा अलग-अलग फंड में इन्वेस्ट करें। इन्वेस्टिंग के बारे में लगातार सीखते रहिए।
Conclusion
तो ये थे Top 7 Rules Of Personal Finance जिनको जानकार, समझकर और इनको अपने जीवन में लागू करके आप अपने Personal Finance Management को बहुत अच्छा बना सकते हैं। व्यक्तिगत रूप से आर्थिक स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए आपको को प्रयुक्त सभी नियमों को जरूर फॉलो करना चाहिए। इससे आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर हो जाएगी।
इसे भी पढ़े
- मेडिटेशन करने के 10 टिप्स
- ये है व्यक्तित्व निखार के 10 तरीके
- किताबें पढ़ने के फायदे
- दुनिया के 10 सफल व्यक्तियों की कहानियाँ
- आत्मविश्वास बढ़ाने के 9 तरीके
- ये 10 आदतें आपको रोज फॉलो करनी चाहिए
- आपके सारे तनाव को दूर कर देंगी ये 7 टेक्निक्स
- खुश रहना है तो हैप्पी हार्मोन को ऐसे बढ़ाए
- इन 8 तरीकों से करें अपने टाइम को मैनेज
- लोगों को आकर्षित करने के 11 तरीके
- बेहतर जीवन के लिए पढ़ने का महत्व
- वास्तविक जीवन की प्रेरणादायक कहानी
- इन 5 तरीकों से बढ़ाए अपना कॉन्फिडेंस
- असफलता को सफलता में कैसे बदले ?
- सही तरीके से विजुलाइजेशन ऐसे करें
- सफलता का जादुई मंत्र
- जीवन बदलने वाली 15 किताबें
- सुबह की ये 6 आदतें आपके जीवन को चमत्कारिक बना देगी
- कृतज्ञता क्या है?
- परीक्षा में तनाव से कैसे सामना करें?
- पढ़ाई करने के लिए सबसे अच्छा समय