Neeraj Chopra Biography In Hindi | नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) भारत के एक बहुत ही शानदार भाला फ़ेक एथलीट (Javelin Throw Athlete) खिलाड़ी हैं। नीरज चोपड़ा ने भारत के लिए भाला फेक एथलीट (Javelin Throw) मे स्वर्ण पदक दिलाया हैं जो की एक बहुत ही बड़ी बात है और अभी हाल ही में उन्होंने ओलंपिक 2024 में भारत का वर्णन (निरूपण) करते हुए जोरदार भाला फेका और फाइनल में अपनी जगह बनाते हुए Silver Medal भारत के लिए जीत लिया है और भारत का इतिहास एक बार फिर ऐतिहासिक पन्नों में दर्ज कर दिया है।
उन्होंने स्वर्ण पदक के समय फाइनल में पहले ही प्रयास में 87.58 मीटर की दूरी पर भाला फेंक कर एक नया इतिहास बना दिया था और इनके बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन करने के कारण इन्हें आर्मी में भी शशामिल होने का औफर आया। हमारे आज के इस आर्टिकल ‘Neeraj Chopra Biography In Hindi’ में हम इन्हीं के जीवन के बारें मे बात करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं।
नीरज चोपड़ा का प्रारंभिक जीवन
नीरज चोपरा हरयाणा राज्य में पानीपत जिले के एक छोटे से गाँव खंडरा में किसान सतीश कुमार और गृहिणी सरोज देवी के घर जन्मे थे। नीरज चोपड़ा उनके तीन भाई-बहनों में सबसे बड़े हैं। नीरज चोपरा का बचपन एक जॉइंट फैमिली में गुजरा, वह 19 सदस्यों के एक बड़े परिवार में पले-बढ़े, जब वह किशोर अवस्था में आये, तो उनके परिवार को चिंता हुई क्योंकि उनका वजन अधिक था और उन्होंने उन्हें Regular Exercise के लिए पानीपत में एक व्यायामशाला में जाने के लिए कहा।
उस समय नीरज अपना कुछ समय पास के शिवाजी स्टेडियम में बिताते थे और अपनी उम्र के अन्य बच्चों को भाला फेंकते हुए देखते रहते थे। एक समय पर नीरज चोपरा का भी भाला फेकने का मन हुआ तो उन्होंने भी भाला फेकना शुरू किया। चोपड़ा ने खेल के लिए स्वाभाविक प्रतिभा दिखाई और ट्रैक पर बाकी एथलीटों के साथ अच्छा व्यवहार बनाया। जब चोपरा के परिवार को भाला फेक में उनकी रुचि के बारे में पता चला, तो उन्होंने उन्हें और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया, जबकि उस समय तक उन्हें क्षेत्र में से कोई भी इस तरह से आगे नही गया था। फिर उन्होंने इसी क्षेत्र में आगे बड़ने का फैसला लिया।
नीरज चोपड़ा का जन्म
नीरज चोपड़ा एथलीट का जन्म 24 दिसंबर 1997 को भारत के हरियाणा राज्य के पानीपत में एक छोटे से गाँव खंडरा में हुआ था।
नीरज चोपड़ा का परिवार (Neeraj Chopra Family)
नीरज चोपड़ा के परिवार में उनके माता पिता और वो तीन भाई बहन हैं। उनके पिता का नाम सतीश कुमार हैं और उनकी माँ का नाम सरोज देवी है। नीरज चोपड़ा की दो बहने भी हैं। नीरज अपने भाई बहनों में सबसे बड़े हैं। नीरज चोपड़ा के पिता हरियाणा के पानीपत जिले के एक छोटे से गांव खंडारा में किसान हैं। उनके पिता एक किसान हैं और उनकी माता जी एक हाउसवाइफ हैं।
नीरज चोपड़ा की शिक्षा (Neeraj Chopra Education)
नीरज चोपड़ा ने अपनी पूरी पढ़ाई हरियाणा से ही की हुई है। इन्होंने ग्रेजुएशन तक की डिग्री प्राप्त कर रखी है। अपनी प्रारंभिक पढ़ाई को पूरा करने के बाद ही नीरज ने ग्रेजुएशन के समय बीबीए कॉलेज ज्वाइन किया और ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है।
नीरज चोपड़ा कोच (Neeraj Chopra Coach)
नीरज चोपड़ा के कोच उवे होन हैं जो की जर्मनी के पेशेवर जैवलिन एथलीट रह चुके हैं। उवे होन से ट्रेनिंग लेने के बाद ही नीरज चोपड़ा का सपना सच हो पाया है था और उनकी वजह से ही नीरज चोप्रा इतना अच्छा प्रदर्शन कर पाए हैं।
नीरज चोपड़ा का भाला फ़ेक एथलीट करियर | (Neeraj Chopra Javelin Throw Athlete Career)
नीरज चोपड़ा ने 11 साल की उम्र में ही भाला फेकने का अभ्यास शुरू कर दिया था। उन्होंने साल 2014 में अपने लिए एक नया भाला खरीदा था जो की ₹7000 का था। इसके बाद नीरज चोपड़ा ने इंटरनेशनल लेवल पर खेलने के लिए फिर एक भाला खरीदा जो की ₹1,00000 रुपये का था। नीरज चोपड़ा ने अपनी ट्रेनिंग में काफी ज्यादा प्रयाश किया और सव्यं को इतना ज्यादा मजबूत बनाया की वर्ष 2016 में उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो काफी दिलचस्ब साबित हुआ था ।
नीरज चोपड़ा ने वर्ष 2017 में भी एक एशियाई चैंपियनशिप में 50.23 मीटर की दूरी तक भाला फ़ेक कर जीत हासिल की थी। नीरज चोपड़ा ने IAS Diamond लीग इवेंट में भी भाग लिया था, जिसमें वो सातवा स्थान प्राप्त कर पाए थे। इस मैच के बाद बहुत मेहनत करी ट्रेनिंग ली और नए-नए अभ्यास कर के अपने आप को तैयार और भी बेहतर तैयार किया।
नीरज चोपड़ा का भाला फ़ेक रिकॉर्ड (Neeraj Chopra Javelin Throw Record)
साल 2013 में National Youth Championship में नीरज चोपड़ा ने दूसरा स्थान हासिल किया था और IAAF World Youth Championship में अपने नाम लिए जगह बनाई।
नीरज चोपड़ा ने साल 2016 में Junior World Championship में 86.48 मीटर तक भाले को फेक कर रिकॉर्ड हासिल किया था और Gold Medal अपने नाम किया था ।
साल 2012 में लखनऊ में आयोजित National Youth Championship में नीरज चोपड़ा ने 68.46 मीटर भाला फेंक Gold Medal जीता था।
साल 2018 में नीरज चोपड़ा ने Jakarta Asion Leag में 88.06 मीटर भाला फेक कर इंडिया के नाम गोल्ड किया था और पूरे देश का नाम रोशन किया और इतिहास रच दिया।
नीरज चोपड़ा ने Asian Game और Common wealth Game में Javelin Throw यानि भाला फ़ेक का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए Gold Medal प्राप्त किया है।
धन्यवाद
इसे भी पढ़े
- असफलता को सफलता में कैसे बदले ?
- पैसों को मैनेज करने के 7 स्मार्ट टिप्स
- इन 8 तरीकों से करें अपने टाइम को मैनेज
- लोगों को आकर्षित करने के 11 तरीके
- सुबह की ये 6 आदतें आपके जीवन को चमत्कारिक बना देगी
- कृतज्ञता क्या है?
- परीक्षा में तनाव से कैसे सामना करें?
Thank you for the auspicious writeup It in fact was a amusement account it Look advanced to more added agreeable from you By the way how could we communicate