पैसों को मैनेज करने के 7 स्मार्ट टिप्स | Money Management Tips In Hindi

आज के इस आर्टिकल में पैसों को मैनेज करने के लिए Top 7 Money Management Tips In Hindi में बताने जा रहे हैं जिन्हें follow करके आप अपने पैसों को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे।

हम सब सुबह से शाम तक बहुत मेहनत करते हैं ताकि हम अपने लिए और अपनों के लिए पैसा कमा सकें। लेकिन बहुत ही कम ऐसे हैं जो अपने पैसे को smart तरीके से manage करते हैं। आज के इस blog post में हम यही चर्चा करने वाले हैं कि पैसों को संभाला कैसे जाए, इसको manage कैसे किया जाए।

हम यहां पर यह दावा नहीं करते हैं कि यहां बताए जा रहे हैं tips को अपनाकर आप करोड़पति बन जाएंगे या बहुत अमीर बन जाएंगे। हां, इस article में बताए जा रहे tips की मदद से आप वह गलतियां करने से बच सकते हैं, जिनकी वजह से आप अपना पैसा loss कर सकते हैं। कुछ खराब निर्णयों की वजह से आपका business गलत दिशा में जा सकता है। इन tips की मदद से आप गलत निर्णय करने से बच सकते हैं। इन स्मार्ट तरीकों को अपनाकर आप अपने पैसे को अच्छे से मैनेज कर सकते हैं।

मनी मैनेजमेंट के 7 टिप्स | Top 7 Money Management Tips In Hindi

हम यहां पर Money Management Secrets के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्हें implement करना आपके लिए बहुत आसान है।

Money Management Tips In Hindi
Indian Rupees

1. जितना जल्दी हो पैसों को इन्वेस्ट करना शुरू कर दें (Start investing as early as possible)

जिंदगी में दो skills आपको जरूर आनी चाहिए, एक है Saving Money और दूसरा है Investing Money. आप अपने कमाई के एक हिस्से की बचत करना शुरू कर सकते हैं। थोड़ा-थोड़ा करके बचाया गया पैसा एक दिन बहुत बड़ा amount बन जाता है। अब इस बचाए गए पैसे को ऐसी जगह invest करें, जहां पर यह बढ़ता रहे। जब आप इस तरह से invest करना शुरू कर देते हैं, तब आपका पैसा ही आपके लिए काम करना शुरू कर देता है। यह दिनों दिन बढ़ता रहता है।

2. सोच समझकर पैसा इन्वेस्ट करें (first understand then invest)

इंटरनेट और सोशल मीडिया पर बताए जा रहे तरीकों को देखकर और सुनकर आपको अपना पैसा इन्वेस्ट नहीं करना चाहिए। गूगल और यूट्यूब पर आपको ऐसे बहुत से वीडियो मिल जाएंगे जिनमें पैसा इन्वेस्ट करने के बारे में बताया जा रहा है। ऐसे वीडियो से अपने आप को भ्रमित ना होने दें। आपको कब इन्वेस्टमेंट करना है कितना करना है और कहां करना है इन सब के बारे में अच्छी तरह से जानकारी प्राप्त करें। सही और अच्छा विकल्प मिलने पर ही अपना पैसा इन्वेस्ट करें।

3. अपने पैसे को ट्रैक करें (Track your money)

आपके पास हर महीने अकाउंट में पैसे आते हैं पर वह जाते कहां है यह तो आपको पता होना चाहिए। हर महीने आपका पैसा कहां कहां खर्च होता है, इसके बारे में जानने के लिए आपको अपने खर्चों को लिखना चाहिए। छोटे- छोटे खर्चों को ना सही बड़े खर्चों को लिखा जा सकता है। इससे आपको पता लगेगा कि आपका पैसा कहां खर्च हो रहा है। आप फिजूल में खर्च होने वाले पैसे को बचाया जा सकता है। इसलिए आपको अपने खर्चों को लिखने की आदत डालनी चाहिए।

4. दिखावे के लिए खर्चे ना करें (Don’t expenses to show-off)

रिश्तेदार, पड़ोसियों और परिचितों को impress करने के लिए कभी भी ज्यादा पैसा खर्च ना करें। आप अच्छा मकान, लैपटॉप, मोबाइल, कार या हनीमून पर जाने के बारे में सोच सकते हैं। लेकिन यह सब आपको तभी करना चाहिए जब आपके पास एक्स्ट्रा पैसे हो। ऐसी स्थिति में आप आर्थिक आपदा का सामना तो तब करते हैं जब आप इन चीजों को खरीदने के लिए बैंकों से लोन ले लेते हैं। और आप हर महीने भरने वाली EMI के चक्रव्यूह में फंस कर रह जाते हैं।

Money Management Tips In Hindi
Money Management Tips

5. दोस्ती और पैसे को अलग रखें (Keep seprate friendship and money)

आपके दोस्त ने एक इंश्योरेंस कंपनी ज्वाइन की है और वह आपसे कहता है कि आप वह पॉलिसी ले और आप वह ले भी लेते हैं यह सोच कर कि कहीं आपके दोस्त को बुरा न लग जाए। ऐसी भावनाओं में बहकर आप अपना पैसा ना उलझाए। अगर आप कहीं पैसा लगा रहे हैं तो किसी के कहने पर ना लगाएं बल्कि अपनी रिसर्च और नॉलेज के आधार पर पैसा इन्वेस्ट करें।

6. हर साल अपनी आय को बढाए (Increase income year on year)

अपनी आय बढ़ाने के 2 तरीके हो सकते हैं। आप जो भी काम करते हैं या तो उसमें बेहतर करते जाएं या फिर कोई साइड जॉब कर सकते हैं। अभी आप जो भी काम कर रहे हैं उसे पूरी मेहनत और ईमानदारी से करते रहिए। यह आपको प्रमोशन दिलाने और अपनी इनकम बढ़ाने में मदद करेगा। आप कोई नई स्कीम सीख सकते हैं। कोई साइड जॉब या पार्ट टाइम जॉब कर सकते हैं। कुल मिलाकर आपको हर साल अपनी इनकम बढ़ाने का प्रयास करते रहना चाहिए।

7. एंजॉयमेंट फंड जरूर बनाएं (Create your enjoyment fund)

आप कोई लग्जरी आइटम खरीदना चाहते हैं या फिर घूमने के लिए कहीं जाना चाहते हैं, इस तरह की एंजॉयमेंट ट्रिफ कभी स्थगित ना करें, बल्कि ऐसे खर्चे के लिए एक अलग से एंजॉयमेंट फंड बनाएं। अपनी सैलरी का 5 से 10% पैसा इस फंड में हर महीने डालें। ताकि आप कभी इस तरह की आनंदायी यात्राओं पर जाएं या कोई सुविधा युक्त सामान खरीदें तो आप ऐसा आसानी से कर सकें। समय के साथ जीवन के आनंद लेना ना भूलें। याद रखिए पैसा आता है और जाता है, लेकिन समय केवल जाता है। इसलिए एंजॉयमेंट और एंटरटेनमेंट के लिए फंड जरूर बनाएं।

निष्कर्ष (Conclusion)

तो ये थे वो Top 7 Money Management Tips In Hindi मे, जिन्हें follow करके आप अपने money को manage कर सकते हैं। आज से ही छोटी बचत के साथ शुरुआत कीजिये। हमने आपको 7 Money Management Tips दिए हैं, जो आपकी आर्थिक गतिविधियों को संचालित करने में help करेंगे। यदि आप इन tips का पालन करते हैं, तो आप निश्चित रूप से एक बेहतर Money Manager बन सकते हैं। Save Money और invest करने के साथ-साथ नियमित रूप से अपने वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करने के लिए आवश्यक विवेकपूर्ण खर्च करना भी important है। Money Management में success पाने के लिए patience रखें और सही decesion लें।

इसे भी पढ़े

My Name is H. Rathore. I am a passionate blogger and content creator with a keen interest in personal development. My dedication to personal development is evident in my thought-provoking articles on self-improvement and mindfulness.

Leave a Comment