हमारा attitude कैसा हो और हम इसके लिए क्या कर सकते हैं? यह सब कुछ जानेंगे आज की ब्लॉग पोस्ट – Attitude To Attract People में। यहाँ हम discuss कर रहे हैं कुछ important points जो हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
हमारी daily life में बहुत सारी चीजें ऐसी है जिन्हें हम control नहीं कर सकते हैं। हम लोगों को हमारी बुराई करने से नहीं रोक सकते हैं। जैसे कि जब कोई हमारी बुराई करता है तो हम उसे नहीं रोक सकते। हमारा attitude हम पर ही depend करता है। किसी भी स्थिति में अपने attitude को positive रखा जाए। वैसे तो attitude हर किसी के पास होता है। किसी के पास ज्यादा किसी के पास कम। लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि हम उसे कैसा feel करते हैं।
लोगों को आकर्षित करने वाला अंदाज़ | Attitude To Attract People
किसी की सोच और किसी की बातों से कुछ अनुमान लगाना हमारा काम नहीं है। हम तो अपनी सोच और अपने काम पर control कर सकते हैं, दूसरों की नहीं। मतलब हमारा attitude हम खुद बदल सकते हैं, लेकिन दूसरों का नहीं। इसलिए हमेशा खुद का attitude positive रखना चाहिए। अगर हमें कुछ नया और कुछ बड़ा करना है तो उसके लिए जरूरी है कि आप उसे पूरा करने के लिए एक positive attitude रखें।
बाज जैसा एटीट्यूड रखो (The Eagle attitude)
हमारा एटीट्यूड बाज यानी Eagle की तरह होना चाहिए। वह आसमान की ऊंचाइयों पर अकेला उड़ता है। किसी की राह नहीं देखता। Risk लेता है और उसको देखते ही हमारी नजरें उससे हटती नहीं है। कई लोग तोते की तरह होते हैं जो सब कुछ बोल सकते हैं, लेकिन कुछ कर नहीं सकते। यहां पर बाज हमें यही सिखाता है कि छोटी सोच वाले लोगों से तुलना करने का कोई मतलब नहीं है। क्योंकि positive attitude होने की वजह से आप पहले से ही उनसे जीत चुके हैं। नेगेटिव लोगों के साथ रहने से ज्यादा अच्छा है कि अकेला रहे।
कुछ भी ना होते हुए भी हम सब कुछ पा सकते हैं, सिर्फ अपने positive attitude की help से। यह हमारी knowledge नहीं बल्कि हमारा attitude यह निश्चित करता है कि हम कितने successful होने वाले हैं। दोस्तों आज कल जो लोग दुनिया पर राज करते हैं उनके पास 10℅ knowledge होती है और 90% attitude। और जो लोग उनके under काम करते हैं उनके पास 90℅ knowledge होता है और और बाकी 10% attitude होता है।
अपने आप को कम मत समझो (Dont underestimate yourself)
हम पहली गलती यही करते हैं कि हम दूसरों से अपने आप को कम समझते हैं और अक्सर दूसरों से अपना comparision करके अपनी value खुद ही कम कर देते हैं। नतीजा यह होता है कि बहुत ज्यादा negativity हमारे अंदर बढ़ जाती है और इसकी वजह से हम पूरे समय तनाव feel करते हैं। कितना बुरा लगता है ऐसी situation में खुद को देखना, जहां हमसे कोई बेहतर नजर आए। इस तरह के negative attitude से जितना हो सके उतना दूर रहे हैं। यह आपकी life के लिए अच्छा होगा।
ऐसी situation से बचने के लिए दूसरों से comparision करने की जगह अपने आप पर focus करना चाहिए और आप अपनी life में कैसे grow कर सकते हैं? कैसे आगे बढ़ सकते हैं? इस बारे में सोचना चाहिए। अपने अंदर के telent power और weaknesses पर ध्यान दीजिए। इस तरह से हम दूसरों से अपने आप ही आगे निकल जाते हैं।
बुरे लोगों को नज़रअंदाज़ करें (Ignor Toxic People)
सबसे पहले हमें यह जानना बहुत जरूरी है कि कि कौन हमारा शुभ चिंतक है और कौन हमें कमजोर करना चाहता है? जो लोग हमेशा हमारी बुराई करते है और हमसे jealous feel करते है, जो लोग आपके बारे में बुरा बोलते हैं और बुरा सोचते हैं तो ऐसे लोगों की सोच को तो हम नहीं बदल सकते, लेकिन हम उन्हें नजरअंदाज जरूर कर सकते हैं।
किसी की सोच या देखने का तरीका पूरी तरह उनकी मानसिकता है और हम चाहे तो भी हम उन्हें नहीं बदल सकते हैं। इस तरह की गलतफहमियां उन्होंने खुद ही पाली है और हम इसमें कुछ भी नहीं कर सकते। यह पूरी तरह से आपके ऊपर depend करता है कि आप क्या करेंगे? क्या एक negative attitude के साथ लोगों की वजह से अपने आप को हमेशा परेशान रखेंगे या फिर एक positive attitude के साथ अपने आप को बेहतर करने के लिए कुछ करेंगे।
वह करो जो आप करना चाहते हैं (Do what you want to do)
Strong attitude वाला व्यक्ति लोगों की बातों और उनकी सोच पर ध्यान नहीं देता, बल्कि वह तो वही करता है जो उसे करना है। यहां पर जो चाहे वो करने से मेरा मतलब यह नहीं कि आप गलत काम करना शुरू कर दें, बल्कि मेरे कहने का मतलब यह है कि आप अपनी life अपने हिसाब से जियो। लाइफ कैसे बेहतर हो सकती है? कैसी प्लानिंग आपने की है? जो सपना आपने देखा है उसे कैसे पूरा करना है? यह सब कुछ आप खुद decide करें।
जब हम कोई decision लेते हैं और अपनी family members से उसके बारे में discuss करते हैं तो लोगों की राय और सलाह अलग-अलग तरह की होती है। उनकी बातें सुनकर हम confuse हो जाते हैं और अपने निर्णय पर doubt करने लगते हैं। Life में अपने decision खुद लीजिए और अपनी life को सही ट्रैक पर ले आइए।
दूसरों की बातों का बुरा मत मानो | Dont Mind others
हमारी Dressing Sense कितनी boring है? तुमने कौन सा career option choose कर लिया है? यह तो बहुत tough है। तुम यह exam clear नहीं कर पाओगे और भी पता नहीं क्या-क्या। लोग ऐसे ही बातें करते हैं, हमें चिढ़ाने के लिए, परेशान करने के लिए या हमारा moral down करने के लिए। और हम emotional हो जाते हैं, क्योंकि हम उनकी बातों को जरूरत से ज्यादा importance देते हैं। हम ऐसी बातें दिल पर लगा लेते हैं कि शायद मुझमें ही कमी है या मैं कर ही नहीं सकता या फिर यह लोग सही कह रहे हैं।
दूसरों की बातों को दिल पर लगा लेना या किसी की मजाक उड़ाने से परेशान होना, क्या यह सही है? हमारा attitude ऐसा होना चाहिए कि किसी के कुछ कहने या मजाक उड़ाने पर हम change ना हो। इसलिए खुद को अंदर से strong बनाइए कि इस तरह के decision आपको disturb ना करें।
दूसरों की नेगेटिव बातों को भी पॉजिटिव ले | Findout somthing positive in negative situation
दूसरों की negative बातों को कैसे positive ले? मान लीजिए कि आप में कुछ कमी है और आप उसके बारे में aware भी है। लोग आप का मजाक उड़ाते हैं, comment करते हैं और आप दुखी हो जाते हैं। सबसे पहले आप यह सोचिए कि क्या उस कमी को दूर किया जा सकता है या नहीं। क्योंकि कई बार कुछ कमियां ऐसी होती है जिन्हें हम दूर नहीं कर सकते जैसे कोई physical disability. ह
म उन्हें ही change कर सकते हैं जो change हो सकती है। जो कभी दूर नहीं हो सकती है, वह हमारी personality का part है। आप उसके साथ adjust करना सीख जाते हैं। आप किसी भी बात पर ध्यान मत दीजिए। क्योंकि perfect तो कोई नहीं होता, हर किसी में कोई ना कोई कमी होती है। उस कमी को दूर किया जा सकता है। आप positive attitude के साथ उस पर काम करना शुरू करें। एक दिन आएगा जब आप की वह कमी आपकी ताकत बन जाएगी और आपका positive attitude भी strong हो जाएगा।
अपनी जिम्मेदारियों को समझें | take your responsibility
अपनी Life की जिम्मेदारियों को लेना ही strong attitude build करता है। अक्षर हम सुनते हैं कि attitude तो बहुत है, लेकिन ना तो समझदारी है ना ही maturity है, ना ही जिम्मेदारी है। अब कुछ लोग ऐसे होते हैं जो सपने तो बहुत देखते हैं कि लाइफ में यह करना है, वह करना है। पर वह सब अपने दम पर पूरा करने की ability और passion नहीं रखते हैं।
जब तक हम हमारी life की जिम्मेदारी हम खुद नहीं लेंगे, तब तक हम अपने सपने पूरे नहीं कर पाएंगे। जब तक हम अपना काम पूरा नहीं करते हैं, तब तक दूसरों को दोष देना ठीक नहीं है। यह सिर्फ timepass है और खुद को ही बेवकूफ बनाने जैसा है। जो लोग खुद पर भरोसा रखते हैं, वह कभी fail नहीं होते। वह अपनी मेहनत और काबिलियत से successful जरूर होता है।
दूसरों पर निर्भर ना रहे | never depend on others
एक कहावत है कि जिंदगी में कभी भी किसी पर इतना depend मत रहो कि आप खुद ही अपना अस्तित्व खो बैठे। कहने का मतलब है कि जब तक आप अपने लिए कुछ करने लायक नहीं है तब तक तो ठीक है, लेकिन जब आप अपने पैरों पर खड़े हो जाते हैं तो आप independent है। खुद को financial freedom रखने के लिए अपनी dependency जितनी जल्दी कम कर सकते हैं, उतनी जल्दी कीजिए।
हर इंसान अलग है और उसकी अलग पहचान है। बिना खुद की पहचान के किसी का भी कुछ वजूद नहीं है, कोई value नहीं है। जब हम दूसरों पर depend होते हैं चाहे financially या emotionally तो हम अपनी powers नहीं जान पाते और जब हम financially free हो जाते हैं तो society में हमारी इज्जत भी बढ़ जाती है क्योंकि लोग हमें value करने लगते हैं। इसलिए हमारा attitude खुद को value करने वाला और दूसरों को यह proof करने वाला होना चाहिए कि आपकी पहचान क्या है। यह किसी और के लिए नहीं बल्कि अपने लिए कीजिए।
हमेशा खुश रहे | Always Be Happy
यह पॉजिटिव एटीट्यूड booster की तरह काम करता है। क्योंकि आजकल job और business में हमारी जिंदगी सिमट कर रह गई है। हां, यह मानना कि यह बहुत जरूरी है लेकिन आप ही भूल गए हैं कि यह रूटीन हमारी जिंदगी का सिर्फ एक हिस्सा है, हमारी पूरी जिंदगी नहीं। इसके अलावा भी हमारी जिंदगी है। कहने का मतलब यह है कि हर समय काम के बारे में सोच सोच कर हम अपनी जिंदगी में खुश रहने के पलों को खो देते हैं।
खुद को याद दिलाने के लिए कभी कभी छोटा सा brack लेना भी बहुत जरूरी है। जिसमें आप 4 या 5 दिनों के लिए या हफ्ते भर के लिए कहीं घूमने जा सकते हैं। ऐसा आप पूरे साल में एक या दो बार कर सकते हैं। जिससे आपका आपके काम का प्रेशर थोड़ा हल्का हो जाएगा। आप धैर्य के साथ अपने काम में लग जाते हैं। office से आने के बाद अपनी मनपसंद hobby के लिए भी थोड़ा सा time निकाल लीजिए। जैसे कोई music या sports जो भी आप कर सकते हैं। इससे आप खुश रहेंगे और fresh feel करेंगे।
बड़ा सोंचे | Think Big
अपने attitude को strong और positive बनाने के लिए हमें कुछ बड़ा करने की सोच रखनी चाहिए। हमारी सोच हमेशा अच्छी और बड़ी होनी चाहिए। क्योंकि बड़ी सोच successful बनने में काम आती है। अगर आपको कुछ अलग करना है, अपने सपने पूरे करने हैं तो यह कभी मत भूलिए कि आपको अपनी सोच को पहले बड़ा करना होगा। आप जितना time दूसरों को दे रहे हैं, उतना ही time खुद को भी दे। उस समय मे सोच को बड़ा करें। इतना सोचे कि आप अपनी life में क्या करना चाहते।
चार-पांच साल बाद लोग आपका हाल-चाल पहुंचने नहीं आएंगे कि आपने क्या किया है, बल्कि question कर रहे होंगे कि तुम क्या हो? इसलिए आपको बताने वाला नहीं बल्कि पूछने वाला बनना है और आपके पास क्या-क्या है, यह लोगों को बिना पूछे ही पता लग जाना चाहिए। यह होता है successful attitude. क्योंकि आप उतने ही बड़े हैं या बन सकते हैं, जितनी आपकी सोच है। मतलब आपके सोचने का नजरिया और आपके सोचने का attitude ही यह decide करता है कि आप अपनी life में कितनी ऊंचाइयों को छुयेंगें।
विश्वास रखें | Be Confident
जब दिल और दिमाग में negative thinking बढ़ जाती है तो हमारा self-confidence कम हो जाता है।Life में कुछ ऐसे incident होते हैं, जैसे बार-बार रिश्ता टूटना, लंबे समय तक बीमार होना, नौकरी न लगना आदि – यह सारी नेगेटिव चीजें आपके confidence को कम कर सकती है। ऐसी situation में अपने अंदर positive attitude को बनाऐ रखना बहुत जरूरी है। उसके लिए आपका confidence high होना चाहिए।
हमारा confidence हमें life के experience को समझने में हमारी help करता है। जब हम confident रहते हैं तो हम लोगों के साथ आगे बढ़ने की possibilities को maintain रख पाते हैं। अगर पहली बार में कोई काम पूरा नहीं कर पाया या कोई चीजें सही से काम नहीं करती तो हमारा confident ही हमें inspire करता है। इसलिए अपनी life और career की growth के लिए confident attitude ज्यादा जरूरी हैं।
इसे भी पढ़े
- सुबह की ये 6 आदतें आपके जीवन को चमत्कारिक बना देगी
- कृतज्ञता क्या है?
- जीवन में सफलता के 5 कदम
- सफल लोगों की सुबह की 7 जादुई आदतें
- नए साल के संकल्प 2023