इस article-How to Become Wealthy में हम अमीर आदमियों की आदतों के बारे में बात करेंगे, जिनकी वजह से वो अमीर बने हैं।
जो मेहनत करके अमीर बनता है उसका मजा कुछ और ही होता है। ये 8 वो आदतें हैं, जिन्हें सीखकर आप अमीर बन सकते हो। अमीर लोगों के Rules, उनके Mindset, उनकी Planning को समझेंगे। कोई इंसान अपने जन्म से ना अमीर होता, न हीं successful होता है। वो अगर successful बनता है, तो उसकी आदतो से।
जल्द अमीर बनने की 8 आदतें (How to Become Wealthy)
आईए, बात करते हैं अमीर Mindset वाले लोगों की आदतों के बारे में और उन आठ Golden Rules के बारे में जिन्हे अगर आप सही ढंग से Follow करते हो तो आपको भी अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता।
आदत नंबर 1- बड़ा सोचे और अवसरों पर ध्यान दें
अपनी सोच बड़ी रखो, अमीर लोग शुरू से ही बड़ी सोच रखते है। वह हमेशा अपने Comfort Zone से बाहर निकल कर के काम करते हैं उनकी सोच हमेशा यही रहती है की हमें Life में कुछ बड़ा करना है।इसलिए आपकी Habit भी हमेशा यही होनी चाहिए ‘First You Have To Think Big Then You Will Achieve Big’ कुछ सोचोगे तभी ही उस डायरेक्शन में कम कर पाओगे। ऐसा नहीं हो सकता की एक तरफ तो आपका ख्वाब अमीर बनने का हो और दूसरी तरफ आप अपना कंफर्ट जॉन छोड़ना ही नहीं चाहते हो क्योंकि ऐसा करने से आप कभी भी अमीर और सक्सेसफुल नहीं हो सकते।
ऐसे ही अमीर व्यक्ति हमेशा अच्छे अवसर की तलाश में रहते हैं वे हर उस Opportunies पर ध्यान रखते हैं जिससे की उन्हें सफलता मिल सके इसलिए आपको जब भी कोई अवसर मिले तब उसे अनदेखा नहीं करें। उस Golden Opportunity को Capture करना है आपको उसे छोड़ना नहीं है। अगर आप उस अवसर को छोड़ देते हो तो बाद में आपको केवल रिग्रेट ही होगा ।
आदत नंबर 2 – जो सोचे वह करें
मिन्स टी एफ ए आर, T मेंस Thoughts ,F मेंस फीलींगस, A मेंस एक्शन और R मेंस रिजल्ट्स। Thoughts, Feelings, Action और Result रूल के अनुसार हमारे Thoughts की वजह से हमारे अंदर Feeling Generate होती है पहले Thought आते हैं उसके बाद में Feelings। Thoughts की वजह से हमारी Feelings हमारे Actions को Force करती है और हमारे Actions के Basis पर हमको Result मिलता है।
मतलब जैसा आप सोचोगे आपके चारों ओर वैसा ही माहौल Create होगा,वैसे ही आपको Results मिलते जायेंगे।
आदत नंबर 3- हमेशा नया सीखने का माइंड सेट रखें
जो Rich People होते हैं वो हमेशा कुछ ना कुछ नया सीखने का पर्यास करते रहते हैं, आपको अपना काम तो करते रहना ही है साथ ही आपको कुछ नया सीखते भी रहना है अगर आप अपने जीवन में कुछ नया नहीं सिख रहे हो,खुद को अपडेट नहीं कर रहे हों तो आप अपने आप को Grow नही कर पाओगे आपकी growth वही रूक जायेगी। आपके पास Success होने का कोई रास्ता नहीं होगा।
आपको लगातार खुद को बेस्ट बनाने की कोशिश करते रहना है जब आप किसी चीज में बेस्ट होते हो तो अपॉर्चुनिटी खुद चलकर आपके पास आती है। किसी चीज का एक्सपर्ट बनने के लिए ये इंपॉर्टेंट है की आप कभी भी सीखना बंद ना करे। सफल लोग खुद को बेहतर बनाने में ही अपना Time और Energy लगाते हैं और ये आपके लिए भी सबसे फायदेमंद इन्वेस्टमेंट है।
अमीर लोगों की तरह आपको इस बात को समझना होगा की अपने आसपास की बदलती दुनिया के अनुसार खुद को लगातार बदलते और डालते रहना जरूरी है ताकि आप बदलावों को और दुनिया को बेहतर तरीके से समझ सकें। जब Learn करोगे तब ही Grow करोगे, अपना Precious Time उन्हीं चीजों के लिए खर्च करें जो आपको अमीर और सक्सेसफुल बनाने में हेल्प करती है
अगर आप में Commitment की कमी होती है तो आप अपना कीमती समय ऐसे ही मौज मस्ती में व्यर्थ कर दोगे।अगर ऐसा है तो इसका मतलब है की आप दिल से नहीं चाहते की आप अमीर बनो। Strong Mindset होना बहुत जरूरी है सफल व्यक्ति कभी भी अपनी प्रॉब्लम्स को खुद से बड़ा नहीं मानते अमीर व्यक्ति भी ऐसा ही करते हैं उनका Mindset बहुत Strong होता है।
आदत नंबर 4- अपने स्किल्स को इम्प्रूव करें
सफल लोग अपने जीवन को हमेशा अपने हिसाब से जीते हैं अपनी लाइफ का कंट्रोल उनके खुद के हाथ में होता है अगर आपकी लाइफ का स्टेयरिंग किसी और के हाथ में है, आपकी लाइफ के फैसला कोई और ले रहा है तब तक आपके सक्सेसफुल होने के Chance बहुत कम है क्योंकि आपकी Strength Capacity और आपके मन में कौन-कौन से काम है ये आपसे बेहतर कोई नहीं समझ सकता।
तो खुद के फैसले खुद की Capacity और Hardwork को देखते हुए लेना चाहिए। अपने Decisions अपने हाथ में, अपना Risk अपने हाथ में, अपनी Capacity के हिसाब से Target Decide करें। एक बार Target Fix कर दे उसके बाद सक्सेसफुल होने तक उस ही पर Focus रहे। दुनिया के सभी अमीर लोगों ने अपना टारगेट बनाकर उसे Achieve करने तक अपना Focus उस पर से नही हटाया है।
आदत नंबर 5- इन्वेस्टमेंट पर ध्यान दें
अगर आपको अमीर बनना है तो आपको सैलरी और सेविंग पर नहीं बल्कि अपनी इन्वेस्टमेंट पे भी ध्यान देना चाहिए आपको सैलरी और सेविंग्स पर Dependent नहीं रहना है इसके लिए आपको अपनी Regular Income से बचत करनी होगी। हर महीने अपनी कमाई का कम से कम एक चौथाई हिस्सा तो बचाना ही चाहिये ज्यादा बचा रहे हो तो अच्छी बात है लेकिन आपको At least 1/4 Part तो बचाना ही होगा।
उस बचत को किसी बेहतर return देने वाले Field मे Invest करें जैसे Real Estate, Stock Market Etc, अच्छे Stock लो और Return का कोई भी जरिया हो वहाँ Invest करें, Long Term के लिए 20 साल, 25 साल, 30 साल यह Time बहुत लंबा टाइम है लेकिन टाइम निकलते ज्यादा टाइम नहीं लगता ऐसा करोगे तो आप छोटे से अमाउंट से करोड़ रुपए बना सकते हो।
अमीर व्यक्ति पैसों के लिए नहीं बल्कि पैसा उनके लिए काम करता है इसका मतलब ये है की वे अपने पैसे को इस प्रकार से Invest करते हैं की उनके पैसे से पैसा बनता रेहता। Hard Work जरूरी है लेकिन पैसे से पैसा बनाना भी आना चाहिए। सही समय पर Investment के लिए सही Option पर ध्यान देने से आपकी मेहनत का बेस्ट रिजल्ट मिल सकता है इसके लिए आपको मनी मैनेजमेंट सीखना होगा।
हम Time Management की बात करते हैं हम Dicipline की बात करते हैं लेकिन इसके लिये हमें Money Management की भी बात करनी होगी। पैसा कैसे मैनेज किया जाए इसके लिए इसे पढे मनी मैनेजमेंट टिप्स। जितना ज्यादा मनी मैनेजमेंट और इन्वेस्टमेंट करोगे उतना जल्दी आपको फायदा मिलेगा इसलिए आजकल के यूथ को यह समझना चाहिए की उन्हें सही समय पर सही फैसला लेकर अपने काम से अच्छे पैसे बना कर उन्हें सही जगह Invest करना चाहिए ।
आदत नंबर 6- रिस्क लेने के कभी नही डरे
रिस्क लेने से कभी ना डरें या तो आप जीरो बन जाओगे या फिर हीरो बन जाओगे। जीरो से ज्यादा माईनस में जा नहीं सकते। जितने रिस्क उठाओगे उतना ही निडर होकर अपने decisions ले सकोगे। हर आदमी की Risk Profile अलग-अलग होती है जितना आप रिस्क ले सकते हो उतना लो उसके अलावा उससे थोड़ा सा ज्यादा अपनी कैपेसिटी बढ़ाते रहो।
Risk लेने की Risk लेते रहो अगर आपको अपने पैसे डूबने का डर होगा तो आप कभी भी उसे Invest करके कुछ नया शुरू नहीं कर पाएंगे क्योंकि ये Game है Money Game इसे कभी भी डर के साथ मत खेलो वरना आप हार जाओगे। जीतने के उद्देश्य से खेलोगे तो जीतोगे जरूर लेकिन सही गाइडेंस इसके लिए बहुत जरूरी है। Life मे अगर कुछ भी बड़ा करना है तो Risk लेना तो बंता है।
आपने अगर Risk ले लिया है तो आप में इतना Self Confidence होना चाहिए की आप खुद को, अपने विचारों को, अपनी स्किल को Promote करके Market में खुद की Value Add कर सकें जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपसे जुड़े साथ ही अगर आप अमीर बनना चाहते हैं तो आपका ऐसे लोगों के साथ रहना बहुत जरूरी है जो Already अमीर हैं जो अपनी Life में सफल बन चुके हैं।
आजकल किसी से पर्सनली जाकर मिलने की जरूरत नहीं है ऑनलाइन हर बंदे से आप Connect हो सकते हो Youtube पर, News के जरिये,T.V. के जरिये उनके इंटरव्यूज सुनो, उनका क्या Mindset है। जिन लोगों को Market Value की समझ है उनके पास जाए जो आपको उस तरीके से गाइड कर सके जिससे नॉर्मल व्यक्ति भी अमीर बन सके।
आदत नंबर 7- काम के प्रति समर्पण रखें
आपमें खुद की Life को लेकर खुद को अमीर बनाने को लेकर आपके अंदर कितना जुनून है। यह आपका किसी भी काम को करने के Dedication पर Depend करता है जैसे आप सुबह उठकर खुद अपना बिस्तर ठीक करते हैं और ऐसा करने की आदत का सीधा असर आपके अमीर या सफल बनने से जुड़ा हो सकता है क्योंकि इससे आपका Positive Attitude पता चलता है इससे आपके Dedication का पता चलता है इससे ये पता पड़ता है की आप में कितना Dicipline हैं।
Scientists Bell के अनुसार अक्सर लोग उठने के बाद अपना बिस्तर खुद ठीक नहीं करते कोई दूसरा उसे ठीक करता है अगर आप ऐसे हैं तो खुद को अमीर बनाने के लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी This is True अगर आप जल्दी उठते हैं उसके साथ ही अपना बिस्तर भी सही कर देते हैं आम लोगों के मुकाबला आपके अमीर होने की प्रोबैबिलिटी कई गुना ज्यादा बड़ जाएगी। खुद बिस्तर ठीक करने का मतलब साफ है की आपके दिमाग में बैठ गई है की आराम का समय अब खत्म हो चुका है अब कुछ करने का वक्त है।
आदत नंबर 8- किताबें पढ़ें
N. Leader Bell के मुताबिक जो लोग Regular किताबें पड़ते हैं उनके सफल होने की संभावना ज्यादा होती है वारेन बफेट से जब उनकी सफलता का राज पूछा गया तो उन्होंने कहा की पढ़ना उनकी आदत में शामिल है उनके According पढ़ाई Compound Interest की तरह बढ़नी चाहिये ।
You have to read books to upgrade your knowledge आप नया जो पढ़ रहे होते हो उसका तो फायदा मिलता ही है वहीं पहले पड़ी गई कोई बात नई जानकारी के साथ मिलकर के कई गुना ज्यादा रिटर्न आपको दे जाती हैं। किताबें पढ़ने के फायदे जानने के लिए इसे पढे किताबें पढ़ने के फायदे।
इन 8 आदतों को follow करके आप जल्दी wealthy बन सकते हो।