सफल होने के Important टिप्स | Tips To Be Successful In Life

आज के इस Article – Tips To Be Successful In Life में हम बहुत ही important tips के बारे में बात करने वाले है, जो आपको life में successful बनाने में मददगार साबित होंगे।

दोस्तों, कहावत है कि औरत से उसकी उम्र और आदमी से उसके कमाई कभी नहीं पूछनी चाहिए। एक सैलरी और दूसरी सैलरी के बीच में एक आम आदमी की पूरी ज़िन्दगी निकल जाती है। और कहते हैं पैसों को लेकर हमारे जैसे मिडल क्लास फैमिली की इंसान की समझ बेहद खराब होती है। आज एक बेहद महत्वपूर्ण मुद्दे की बात करने वाले है।

सफल होने के कुछ Important टिप्स (Tips To Be Successful In Life)

आज बात करेंगे पैसों की। तीन गलत फ़हमियां पैसों को लेकर देखी जाती हैं। पहली- कि मेहनत करके पैसे बनाए जा सकते हैं। दूसरी- शिक्षा से पैसे बनाए जा सकते हैं। और तीसरी- अच्छी नौकरी पैसे की समस्या ख़त्म कर देती हैं।

इनको एक एक कर के समझते हैं कि सिर्फ कड़ी मेहनत करके पैसे की समस्या को आप हल नहीं कर सकते हैं। दुनिया ऐसे अनेक मेहनती लोगों से भरी पड़ी हैं जिनके पास पैसे हैं ही नहीं। मेहनती लोग पैसा तो कमा रहे हैं बावजूद इसके वो गहरे कर्ज में चले जाते हैं।

और दूसरी गलत फ़हमी ये कि अच्छी शिक्षा से पैसों की समस्यां सुलझ सकती हैं। लेकिन संसार बेहद शिक्षित लेकिन गरीब लोगों से भरा हुआ है। और तीसरी गलत फ़हमी ये कि नौकरी से पैसों की समस्या सुलझ सकती हैं। जी नहीं, बिलकुल भी नहीं। नौकरी से तो पैसे की समस्या बिल्कुल नहीं सुलझती हैं।

क्योंकि करोडो लोगों की आमदनी सिर्फ उन्हें जिंदा रख पाती हैं। वे अच्छा जीवन शैली कभी maintain नहीं कर सकते हैं। तो ऐसी वो कौन से चीज़ है जो पैसों की समस्यां को सुलझाती हैं। जानना चाहते हैं? मैं आपको बताता हूँ। वो है पैसों को लेकर आपकी समझ और सूझ बूझ।

इस article को आखरी तक जरूर पढ़ना। दोस्तों ये एक article आपकी जिंदगी में पैसों की दिक्कत काफी हद तक ख़तम कर देगा। क्या पैसा बुरी चीज है? क्या पैसा आने से बुरी आदतें लग जाती है? क्या पैसा सभी बुराईयों की जड़ है? ये सवाल हमेशा से उठते आयें है।

हमारे education system का सबसे बड़ा failure क्या है? और वो है ये कि स्कूल और कॉलेज में Financial Education के नाम पर एक भी चीज नहीं सिखाई जाती है। जीवन की सबसे महत्वपूर्ण चीज पैसो के बारे में स्कूल में कोई बात ही नहीं कर रहा है। आप बताएं, आपने कब स्कूल में पैसो के बारे में कोई चैप्टर पढ़ा था ? कौन सा टीचर सिर्फ आपको Financial Education देने आता था ? यह बेहद ही शर्मनाक है कि जीवन के सबसे जरूरी चीज के बारे में knowledge हमें सबसे अच्छी और बढ़िया उम्र में नहीं मिलती । यही वो एक उम्र है जिसमें सीखी बातें जिंदगी के अंत तक याद रहती हैं।

आप अमीर हों या गरीब हों। आज के समय में पैसो के बारे में आपकी समझ, आपके future के लिए ऑक्सीजन जितनी ही जरूरी है। लेकिन यहाँ बहुत सारे लोग शायद यह सोचते हैं कि धन, दौलत किसी तरह का कलंक है।

जब बचपन में किसी अमीर को देखता था, कोई महंगी गाड़ी चला रहा है, Five Star Hotel में खाना खा रहा है, तो हमें क्या लगता था? पक्का इसका दो नम्बर का काम है। इतने पैसे मेहनत और इमानदारी से तो कोई कमा ही नहीं सकता। यही सोच बहुत लोगों की आज भी है, बदली नहीं। ज्यादातर लोगों से आप मिलें, वे यही मानते हैं कि पैसे से प्यार सभी बुरायों की जड़ हैं।

लेकिन मेरी मानें तो पैसे से प्रेम बुरी चीज नहीं है, पैसे का अभाव होना बुरा है। लोग कहते हैं, पैसे कमाना बहुत मुश्किल है। तो मैं उनसे पूछता हूँ, गरीब रहना आसान है क्या? पैसे वाला इंसान तो एक ही बार मरता है, पर गरीब एक ही जिंदगी में नजाने कितनी बार मरता है।

भाई-भाई में पैसा को लेकर लड़ाई हो रही है, बुरा तो ये है । पैसा कमाने के लिए गलत काम करना बुरा है, पैसा कहां से बुरा हो गया? अरे भाई, पैसा तो पैसा है, आज सबसे बड़ा सवाल क्या है? क्या पैसा आपको अमीर बनाता है? सोचिए, कुछ लोग बोलेंगे हाँ, जी बिल्कुल बनाता है, तो मैं कहूंगा जी नहीं, बिल्कुल गलत बात है। पैसा बिलकुल आपको अमीर नहीं बनाता है। मैं ऐसे बहुत से लोगों को जानता हूँ, जो करोड़पति बनने के बाद कर्ज में चले गए। ऐसे भी लोग हैं, जिनके घर निलाम हो गए और वो फुटपाथ पर चले गए। जिनके पास कभी बहुत दौलत थी।

कौन बनेगा करोड़पति के सुनील कुमार। पाँच करोड़ लेने के बाद, अमीर होने के बाद, आज वेहद खस्ता हाल जिन्दगी जीने को मजबूर है। ऐसे कई उदाहरण हैं, जहां लोगों ने पैसा तो कमाया, लेकिन पैसों के बारे में उनकी समझ एकदम शून्य थी। और उनके हालात पहले इससे भी ज्यादा बदत्तर हो गए। दोस्तों, पैसा कमाने से कहीं जयादा, पैसों की समझ ज्यादा inportant है। गरीब लोगों में पैसों को लेकर समझ ना के बराबर है। एक छोटे से उदाहरण से आपको बताता हूँ, एक आदमी ने गोल्फ क्लब की बेहद महंगी membership ली।

उसने बाजार से बेहद महंदे गोल्फ स्टिक और गलब्स खरीद लिये। उसके पास गोल्फ खेलने के सभी advance equipment होने के बावजूद उसका खेल बेहद साधारण था। जानते हैं क्यों? क्योंकि उसने गोल्फ सीखने में पैसा खर्च नहीं किया। अगर वो गोल्फ क्लासेज में invest करता, तो उसका खेल और बेहतर होता। यही कहानी भारत के आम आदमी की है। वो अपने खून पसीने की कमाई यानि करोड़ो लाखो रूपये प्रॉपर्टी में लगा देता है। शेयर बाजार में इन्वेस्ट कर देता है, बेहद महंगी गाडिया खरीद लेता है विदेश यात्रा पर पैसा उड़ा देगा , लेकिन फाइनेंशल एडूकेशन में उसका इन्वेस्टमेंट जीरो होता है।

कई लोगों को ये गलतफ़हमी भी है कि पैसा बनाने के लिए पैसे की जरुत होती है। ये बिल्कुल सच नहीं। मेरी एक बात हमेशा याद रखें अगर आप बिना पैसों के पैसे नहीं बना सकते तो फिर आप पैसों के साथ भी पैसे नहीं बना सकते हैं। पैसा कमाने के लिए पैसा नहीं, पैसे की समझ होना ज्यादा जरूरी है। और उसके लिए Financial Education सबसे महत्वपूर्ण है। Gold हो, चाहे Property, चाहे शेयर बाजार या आपका हार्ड वर्क ये सब चीजें आपको अमीर कभी नहीं बनाते हैं। आप इन सब के बारे में जो जानकारी रखते हैं ना, वो जानकारी आपको अमीर बनाते हैं।

एक सवाल – क्या Real Estate आपको अमीर बना सकता है? आप बोलेंगे हाँ, प्रॉपर्टी में बहुत पैसा है, मैं बोलूंगा नहीं, रियल स्टेट किसी को अमीर नहीं बनाता है। आप रियल स्टेट के बारे में कितना गहरा जानते हैं, कोई भी investment करने से पहले कितनी study करते हैं, यह बात आपको Real Estate में अमीर बनाती हैं।

ऐसे भी लोग हैं, जिनका Real Estate में पैसा डूब जाता है, क्योंकि उनके पास पैसे तो हैं, लेकिन Real Estate की knowledge नहीं है। ऐसे ही share market आपको अमीर नहीं बनाती है, share market के बारे में आपको कितना गहरा ज्ञान है, वो आपको अमीर बनाती है।

सर्राफा बजार की आपको कितनी समझ है, वो आपको अमीर बनाता है। कुल जमा जोड ये है आप जिस भी काम में हैं, उसमें कितने गेहरे उतरे हुए हैं। जितने गेहरे आप अपने काम में उतरते हैं, उतना ही पैसा बनाते हैं। क्योंकि मोती हमेशा गहरे पानी में मिलता है।

Decision making आपको कैसे बाकी लोगों से अलग बनाती हैं? कैसा हो दुनिया के तमाम सफल लोग की सीख आपको एक साथ एक जगह पर मिल जाए ? इस बुक में आपको वे सभी गुण सिखाए गए हैं, जिससे जिंदगी में सफलता पा सकते हैं। क्योंकि, सही बातों को जानकार सही निर्णय लेने से, आपकी ज़िन्दगी बदल सकती है और आप सफलता के नए मुकाम हासिल कर सकते हैं,

ऐसा मत समझिये की पैसो की समस्या केवल गरीबो को ही है। पैसों की समस्या गरीबो के साथ अमीरों को भी है। गरीबों की पैसे की समस्या अलग है अमीरों की अलग। गरीबो के पैसो की सबसे बड़ी समस्या क्या है? पैसे ही नहीं है । दूसरा – पैसो की कमी दूर करने के लिए उधार लेना। कोई भी आपातकालीन स्थिति हो जाती है तो जान पर आ जाती है, और अगर गलती से कोई उल्टा पुल्टा सलाहकार मिल जाए, तो जो थोड़ा बहुत होता भी है, वो भी डूब जाता है।

Retirement पर पैसे ना होना ये भी एक समस्या है, ये गरीबों की समस्या हैं, बात करूँगा अमीरों की। अमीरों को भी पैसे की समस्या है, सबसे बड़ी तो ये कि बहुत पैसे हैं, इसका करें क्या, विश्वास मानिए, ये भी एक समस्या है।

दूसरी – पैसो को इन्वेस्ट कहा पर करें ? तीसरी- उन्हें यह समझ नहीं आ रहा लोग उन्हें पसंद करते हैं या उनके पैसो को ? और कल को अपनी अपनी विल लिखनी हो, तो किसको क्या दें? कि सब राजी रहें, ये भी एक समस्या है कभी कभी ज्यादा पैसों के कारण संताने बिगड जाती हैं, ये भी एक समस्या है। तो भाई ऐसा नहीं कि सब समस्यां आएं, गरीबों को ही हैं, अमीरों के अपने अलग सर दर्द है । हम चाहे अमीर हो या गरीब पैसों की समस्या सबको है। लोगों को लगता है पैसा आयेगा तो सब समस्या ख़त्म हो जायेगा लेकिन ऐसा नही है,पैसा आने से अलग तरह की समस्या खड़ी हो जाती है।

अगर बहुत सारा पैसा कमाना चाहते हैं तो आज मैं आपको पाँच बातें बताना चाहता हूँ, इन पाँच बातों को जिन्दगी में याद रखना । आपको पैसे की दिक्कत कभी नहीं होगी।

समस्या कभी खत्म नहीं होती

पहली बात, दौलतमन्द होने के लिए आपको एक कड़वी सच्चाई को स्वीकारना होगा, कि किसी भी business में, या जो भी काम आप कर रहे हैं, उसमें समस्या कभी ख़तम नहीं होती जब भी आप एक समस्या का हल ढूंड़ोगे, दूसरी नई समस्या आके खड़ी हो जाएगी। आपको इस बात का एहसास करवाना चाहता हूँ कि समस्याओं को सुलझाने की प्रक्रिया आपको अमीर बनाती हैं ।जितनी बड़ी समस्या आप अपने बिजनस में हल करते हैं, उतने ज्यादा पैसे बनाते हैं।

मान लें आपको सर में दर्द है, इसको दूर करने के लिए कोई आपसे कितने पैसे चार्ज कर सकता है ? कोई आपसे कुछ चार्ज नहीं कर सकता है, क्यों? क्योंकि आप 2 रूपये की Seredon खाएंगे और समस्या ख़त्म । आप किसी डॉक्टर को इस समस्या को हल करने के पाँच लाख दे सकते हैं कि मेरे सर में दर्द हैं, कभी नहीं । लेकिन अगर ख़ुदा ना करें किसी के माइंड में ट्यूमर निकल आये, तो इस समस्या को हल करने के लिए आप उसी डॉक्टर को पाँच लाख दे देगे, वो भी खुशी-खुशी।

कैसे भी करके मेरी समस्या हल करो, मतलब ये हुआ कि डॉक्टर जितनी बड़ी समस्या हल करेंगे, उतना जादा चार्ज करेंगे। यही बात आपकी जिंदगी में हुबहु लागू होती है। आप जितनी बड़ी समस्या का समाधान करेंगे, उतने कामयाब बनेंगे।

हनुमान जी ने 400 कोस का समुंदर लांघा, युग बीतने के बाद भी हम उन्हें याद करते हैं क्योंकि समस्या बहुत बड़ी थी, जिसकों उन्होंने solve किया। सोचो अगर वो एक नदी नाला cross करते हैं, तो कौन याद करता? अभी एशिया कप के फाइनल में इंडिया ने श्रीलंका को 50 रन पर आल आउट करके 10 विकिट से मैच जीत लिया, इस मैच को कौन याद रखेगा, कोई नहीं, क्योंकि कोई बड़ी समस्या आपने solve नहीं की।

लेकिन क्रिकेट इतिहास, दक्षिण अफ्रीका को याद रखेगा कि उन्होंने आस्ट्रेलिया के 434 रन को चेस करते हुए 438 बना डालें। सालों बाद भी इस मैच को हम याद करते हैं। कुल मिला कर ये समझ आनी बहुत ज़रूरी है कि business या जिंदगी में जितनी बड़ी समस्या को आप सुलझाते हो उतने महान बनते हो।

अपना career जल्दी शुरू करें

अपना कैरियर बहुत जल्दी शुरू करें। लम्बे समय तक अपने माँ-बाप पर depend होना आपके और देश दोनों के लिए ख़तरनाक है। याद रहे, वारन बुफ़ेट ने अपनी पहली investment महज 11 साल की उम्र में की थी, और कहते हैं कि मुझे और जल्दी शुरू करना चाहिए था।

Virgin Atlantis के मालिक रिचर्ट ब्रेंसन ने मात्र 16 साल की उम्र में अपना करियर शुरू कर दिया। दुनियां के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क ने अपना पहला सॉफ्टवेयर महज 12 साल की उमर में बेच दिया। दोस्तों! अगर आप अभी किशोर हैं, तो आपका समय अभी ही शुरू होता है।

क्योंकि business सेट करने में आराम से 5-7 साल लगते हैं, अगर अभी आपकी उमर 16-17-18 साल हैं तो अभी शुरू करिये। 25 की उम्र आते आते एक बड़े businessman आप बन सकते हैं, याद रखिये जितनी कम उम्र में शुरू करेंगे, उतना ज्यादा समय मिलेगा अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए।

जल्दी गिरो लेकिन चलते रहो

तीसरी लेकिन बहुत महत्वपूर्ण बात- जल्दी गिरो लेकिन चलते रहो, ये कड़बा सच है, आप 100% फेल होने वाले हैं, क्यों? क्योंकि आपने छोटी सी उम्र में पैसा कमाने की journey start किये हैं, अभी आपके पास वो skill नहीं है, market की knowledge नहीं होगी, हो सकता है कोई mentor भी नहीं हो।

जितनी information collect कर सकते हों इस छोटी सी उम्र में करो, और जब भी market में challenge face करो तो मान लेना, market आपका test ले रही है। मेरी बात याद रखना कि, कुदरत आपकी मेहनत का जर्रा भी जाया नहीं करेगी। आपकी मेहनत को एक दिन सूद समेत लौटाया जायेगा, और अगर शुरुवाती असफलता भी दिख रही हो, होने दीजिए, यह journey का हिस्सा है, कभी हार मत मानो ।

अपने सामाजिक जीवन और कार्य का त्याग करें,

कम से कम 100 घंटे एक सप्ताह में काम करे । जी हां, अपने सामाजिक जीवन का त्याग करें, सामाजिक जीवन को पुरी तरह त्याग कर दीजिए, और कम से कम 100 घंटा एक हफ़ते में काम करने का नियम बनाइये ।

हफ़ते में सिर्फ 40 घंटे, यानि रोजाना 6 घंटा काम करके, कोई इनसान कभी अमीर नहीं होगा, वो सिर्फ avarage life जीएगा, दोस्ती, रिश्तेदारी, पार्टी, मूवी, घूमना, फिरना, ये सब 5 साल बिलकुल छोड़ना होगा, अमीर होने की ये कीमत तो देनी ही होगी। ये कीमत किसी भी हाल में आपको चुकानी ही होगी ।

सोचकर देखो, अगर भारत के हर एक नौजवान हफ्ते में 100 घंटे मेहनत करने का नियम बना ले तो 5 साल में ये देश कहा पहुँच सकता है कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है , ना ही ढूंढने की कोशीश करना । अमीर बनना कोई मुश्किल काम नहीं है कुछ नियम का पालन करके कोई भी अमीर बन सकता है ।

ज्यादातर लोग अमीर बनने का सपना देखते हैं, करते कुछ नहीं। वे अमीरी की कीमत चुकाने के बजाय shortcut ढूंढने में लगे रहते हैं। और नतीजा ये होता है कि उनका सपना सपना ही रह जाता है। क्योंकि पैसे कमाने का कोई shortcut कभी नहीं होता। मेहनत, लगन और धैर्य आपको एक दिन जरूर कामयाब बनाते हैं।

अपने आप को लगातार शिक्षित करें – किताबे पढ़िये

लगातार पढ़िये। बार बार पढ़िये। ये वो ख़जाना है जो आपको माला माल बना सकता है। सफल लोगों के interviews देखिये, कामयाब business के analysis करिए। Observe करिए कि लोग कैसे और क्यों अमीर हो रहे हैं।

मज़े की बात ही है कि Quality Information बहुत cheaper है। एकदम फ्री है। कभी-कभी एक लाइन पूरा जीवन बदल देती हैं। सीखा हुआ ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता है। साथियोंओं वादा करिये की खूब पैसा कमाएंगे और देश की economy को दूनिया की नम्बर वन economy बनाने में अपना पूरा योगदान देंगे।

इसे भी पढ़े

My Name is H. Rathore. I am a passionate blogger and content creator with a keen interest in personal development. My dedication to personal development is evident in my thought-provoking articles on self-improvement and mindfulness.

Leave a Comment