सलमान खान की जीवनी (Salman Khan Biography In Hindi)

Salman Khan Biography In Hindi में सलमान खान के जीवन से जुडी तमाम बातों के बारे में बात करने वाले हैं।

सलमान खान बॉलीवुड में एक ऐसा नाम है जो एक अलग ही पहचान बनाता है यह एक ऐसी जानी-मानी शख्सियत है जिसे सब जानते है। इन्होंने इनके कॅरिअर की शुरुआत मात्र अठारह से उन्नीस साल की उम्र मे एक छोटी सी एड फिल्म कैम्पा कोला नाम के सॉफ्ट ड्रिक कंपनी के लिये काम करके की थी।

इसके बाद इनकी entry Bollywood Films में हुई, इन्होंने सबसे पहले “बीवी हो तो ऐसी” movie मे side actor के रूप मे काम किया। ये इनकी पहली मूवी थी। उसकेे बाद इन्होंने दूसरी मूवी “मैंने प्यार किया” करी थी, जो कि सुपरहिट थी। देखा जाए तो वहाँ से इनके करियर की एक नई शुरुआत हुई इनके नाम को एक अलग ही पहचान मिली। जिसके बाद इन्होंने, बॉलीवुड में अनगिनत सुपरहिट मूवीज़ के साथ Indian Television पर भी कई सारे Famous Show करें है।

Salman Khan Biography In Hindi

उन्होंने केवल 75 रूपये से अपने करियर की शुरुआत करी थी और आज इनका नाम Bollywood सबसे महंगे Actors मे आता है। इनका पुरा और असली नाम अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान है और इनको फिल्मजगत मे कहीं अन्य नामों से भी जानते है जैसे की सलमान, भाईजान, सल्लूभाई, बजरंगी भाई जान, और इनको टाईगर के नाम से भी जाना जाता है।

इन्होंने मेहनत करके हर एक किरदार को अच्छे से निभाया है और अपने आप को सफलता की उचाईयों पर ले कर गये है उसी के साथ ये बहुत ही नेक और जिंदा दिल के इंसान है।

सलमान खान की जीवनी हिंदी में (Salman Khan Biography In Hindi)

नाम (Name)सलमान खान
असली नाम (Real Name) अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान
नाम का मतलब (Meaning of Name)सुरक्षा, शांत
अन्य नाम ( Nick Name)भाईजान,सल्लू भाई, टाइगर, बजरंगी भाई
जन्म तारीख(Date of birth) 27 दिसम्बर 1965
जन्म स्थान(Place) इंदौर (मध्य प्रदेश)
उम्र( Age) 57 साल
जाति (Caste)इस्लाम
पता (Address) मुंबई
स्कूल (School) सिंधिया स्कूल तथा सेंट  स्टेनिस्लास हाईस्कूल
कॉलेज(College)सेंट जेवियर्स कालेज
ओक्यूपेशन(Occupation)एक्टर,प्रोडूयूसर,सिंगर
कुल सम्पति(Total Assets) 310 मिलियन USD
भाषा(Languages)हिंदी , इंग्लिश
नागरिकता(Nationality) इंडियन
खास दोस्त (Best Friend’s)संजय दत्त , सुषमिता सेन 
ट्विटेर पेज (Twitter Page)@BeingSalmanKhan
फेसबुक पेज (Facebook Page)Salman khan @BeingSalmanKhan
इन्स्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account)Beingsalmankhan

सलमान खान का परिवार (Salman Khan Family)

सलमान खान के पिता का नाम सलीम खान है और सलमान खान इनके सबसे बड़े बेटे है। ये सलीम खान और उनकी पहली पत्नी सुशीला चरक उर्फ सलमा खान से हुए | सलमान खान के पूर्वज पहले अफगानिस्तान मे रहते थे जो की बाद मे भारत में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर मे आकर रहने लगे थे है और इनका जन्म भी यही हुआ था |

इनकी माता सुशीला जिन्होंने शादी के बाद अपना नाम सलमा रख लिया था वो महाराष्ट्र की रहने वाली थी जबकि सलमा के पिता जम्मू कश्मीर के थे और उनका नाम है बलदेव सिंह चरक था | इसी कारण सलमान खान अपने आप को हिंदु और मुस्लिम दोनों बताते है। 

Salman Khan Biography In Hindi

इसके बाद सलमान के पिता ने Helen Jairag Richardson से दूसरी शादी कि जो खुद एक फिल्म अभिनेत्री रह चुकी थी और जिनसे उन दोनों के दो बेटे और हुए अरबाज खान और सोहेल खान और बेटी अलवीरा खान और फिर बाद में सलीम खान ने एक और बेटी को गोद भी लिया जिसका नाम अर्पिता खान है |

पिता का नाम (Father’s Name)सलीम खान
माता का नाम (Mother’s Name) सुशीला चरक & हेलेन (सौतेली माँ)
भाई का नाम (Brother’s Name)सोहेल खान और अरबाज खान
बहन का नाम (Sister’s Name)   अलवीरा खान और अर्पिता खान

सलमान खान की शिक्षा (Education)

इनका शुरुआत से ही पढाई मे कुछ ज्यादा मन नही था, उन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा सेंट स्टेनिस्लास हाईस्कूल,मुम्बई से की तथा बाद मे ये सिंधिया स्कूल ग्वालियर मे आये। उसके बाद इन्होंने कॉलेज में एडमिशन लिया लेकिन इन्होंने कॉलेज में सेकंड इयर में ही पढाई छोड़ कर फिल्मों मे आने का फैसला लिया और अपनी कड़ी मेहनत से इस क्षेत्र में कामियाबी हासिल की। 

सलमान खान की बॉडी (Salman’s Body) –

Salman Khan Biography In Hindi
रंग (Color)गोरा
लम्बाई (Height)5.8 Fit
वजन (Weight)75 Kg
बॉडी साइज (Body size)चेस्ट- 45 इंच, वेस्ट- 35, बायसेप- 17 इंच

सलमान खान की शादी (Salman’s Marriage) –

इनकी उम्र 57 साल हो चुकी है पर अपनी फिट बॉडी के कारण आज भी ये Young और कम उम्र के दिखाई देते है। अपनी इसी Personality के कारण यह सभी लड़कियों के पसंदीदा हीरो है और देश विदेश मे सभी लोगो को इनकी शादी का बेसब्री से इंतजार है। कुछ समय पहले अमर उजाला नाम के पेपर में किसी पंडित ने भविष्यवाणी करी थी की, सलमान खान की शादी की खबर जल्द ही सुनाई देगी लेकिन यह खबर अभी तक सुनी तो नही। 

सलमान खान की सम्पति

वार्षिक इनकम (Annual Income)85 करोड़
फिल्म के रोल के लिये (Movie Remuneration)48 करोड़
ब्रांड के रोल के लिये (Brand Endorsement ) 10 करोड़
दान के लिये (Donations)20 करोड़
बैंक बैलेंस (Bank Balance)5.75 करोड़
इनकम टैक्स (Income Tax)15 करोड़
लग्जरियस कार (Luxury Car )20 करोड़
निवेश (Investments)320 करोड़
अन्य अनुमानित इनकम2189 करोड़ लगभग

सलमान खान से जुड़े विवाद (Salman Khan Controversies)

लगता है सलमान खान और विवाद दोनों का आपस मे कुछ गहरा रिश्ता है क्योकि दोनो हमेशा साथ-साथ चलते हैं। जाने-अनजाने में वह किसी ना किसी के साथ विवाद में फंस जाते हैं। इनमें से कुछ विवाद ऐसे भी है जो मीडिया में अधिक सुर्खियों मे रहे है –

1 काला हिरण मामला 

ओक्टम्बर 1998 में “हम साथ-साथ हैं” फिल्म की शूटिंग के दोरान जोदपुर के पास बवाद गाँव मे रात को घोड़ा फार्म हाउस मे काले हिरण का शिकार किया इसमें उनके साथ मौजूद थे उनके सह अभिनेता सैफ अली खान, नीलम और तब्बू। सलमान खान को 5 अप्रैल 2018 को वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम की धारा -51 के तहत दोषी साबित किया गया था और उसे पांच साल की कैद की सजा मिली।

2 अन्य अवैध शिकार मामले

काला हिरण मामले के साथ ही उसी समय उनपे तीन चिंकाराओं को मारने का भी इंजाम लगाया गया था और उसके लिए वन्यजीव अधिनियम के तहत उन्हें अप्रैल 2006 और अगस्त 2007 को जेल जाना पड़ा था। 

3 हिट एंड रन केस 

साल 2002 में सलमान खान पर आरोप लगाया गया की उन्होंने फुटपाथ पर सो रहे एक व्यक्ति को गाड़ी से टक्कर दे कर मार दिया और चार लोग गायल भी हुए। इस कारण इन पर हिट एंड रन केस लगा और उसमे ये दोषी भी साबित हुए और बॉम्बे हाई कोर्ट ने इनको हिट एंड रन केस में दिसंबर 2015 को बरी कर दिया था।

4 ऐश्वर्या राय के साथ रिश्ता

सलमान खान ऐश्वर्या राय (मिस वर्ल्ड और अभिनेत्री) के साथ 1999 से 2002 तक संबंध रखने के कारण सुर्खियों में रहे। एक मीडिया रिपोर्ट मे बताया गया था की एक बार सलमान खान रात के 3 बजे ऐश्वर्या राय के घर के दरवाजे को पीटते रहे जहाँ तक की उन्हें अंदर नहीं आने दिया। इन दोनों के रिश्तो मे बहुत अन बन और प्रॉबलम्स रही है इस कारण ये सालों तक सुर्खियों में रहे थे। 

सलमान खान की आने वाली फिल्म

TIGER -3

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 का फैन्स को दिल थाम कर इंतजार हैं सलमान की ये फिल्म Most Awaited फिल्मों में से एक है ये फिल्म दिवाली पर सिनेमाघरों में धमाका करते हुए नजर आने वाली है।

इसे भी पढ़े

My Name is H. Rathore. I am a passionate blogger and content creator with a keen interest in personal development. My dedication to personal development is evident in my thought-provoking articles on self-improvement and mindfulness.

1 thought on “सलमान खान की जीवनी (Salman Khan Biography In Hindi)”

Leave a Comment