स्मृति मंधाना की जीवनी | Smriti Mandhana Biography in Hindi

स्मृति मंधाना की जीवनी, आयु, बायोग्राफी, जाति, धर्म | Smriti Mandhana Biography in Hindi, Age, Career, Century, Caste, Highest Score

जैसा की हम देखते आ रहे है हमारे देश में बहुत साल पहले से आज तक लोग क्रिकेट से अत्यदिक लगाव रखते है। भारत के लोग क्रिकेट को कुछ ज्यादा ही प्रिय मानते है। हमारे देश का सबसे लोकप्रिय खेल भी क्रिकेट ही बन चुका है क्योंकि इस खेल से ज्यादा आनंद लोग शायद ही किसी दूसरे खेल मे ले पाते है।इससे भी ज्यादा अच्छी बात यह है की पहले इस खेल को सिर्फ पुरुष ही खेला करते थे लेकिन अब महिला भी इस क्षेत्र मे अपना हुनर दिखा कर देश का नाम रोशन कर रही है।

इस खेल में महिला भी अपने खेल के हुनर के दम पर पुरुष खिलाडियों की बराबरी कर रही है और देश विदेश में अपनी पहचान बना रही है।आज के इस Article – Smriti Mandhana Biography In Hindi में हम आज भारत की ही एक ऐसी महिला क्रिकेटर के बारे में बात करने वाले है जिनका नाम इस वक़्त पूरे देश भर में छाया हुआ है।

Smriti Mandhana Biography in Hindi

स्मृति मंधाना का जीवन परिचय | Smriti Mandhana Biography in Hindi

पुरा नामस्मृति श्रीनिवास मंधाना
जन्म की दिनाँक18 जुलाई, 1996 
उम्र25 साल
कद5 फुट 4 इंच
जन्म स्थान महाराष्ट्र
राष्ट्रीयताभारतीय
पिता का नामश्रीनिवास मंधाना
माता का नामस्मिता मंधाना
भाई का नामश्रवण मंधाना
प्रोफेस्नक्रिकेट
धर्महिन्दू
जातिमारवाड़ी
मुख्य अवार्ड2019 में अर्जुन पुरस्कार
राशिकर्क
जर्सी नंबर18
डेब्यू (International)2013 में  उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ ODI और T-20 खेला और अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना नाम किया।

स्मृति मंधाना का जन्म और परिवार | Smriti Mandhana Birth and Family 

Smriti Mandhana Biography in Hindi

स्मृति मंधाना का जन्म 18 जुलाई को सन 1996 में महाराष्ट्र में हुआ। स्मृति मंधाना मारवाड़ी परिवार से ताल्लुक रखती है। इनके पिता का नाम है श्रीनिवास मंधाना और मां का नाम स्मिता मंधाना । स्मृति का एक भाई है जिनका नाम श्रवण मंधाना है। स्मृति की उम्र लगभग 25 साल है। 

स्मृति मंधाना का प्रारंभिक जीवन | Smriti Mandhana Early Life

Smriti Mandhana Biography in Hindi

स्मृति मंधाना की उम्र केवल 2 साल ही थी तब वह अपने परिवार के साथ माधवनगर, सांगली, महाराष्ट्र में आकर रहने लगी थी। स्मृति ने अपनी स्कूली शिक्षा सांगली से ही पूरी की। स्मृति की क्रिकेट में रुचि उनके भाई और उनके पिता की वजह से थी। उनके पिता और भाई दोनों क्रिकेट के काफी अच्छे खिलाडी है। स्मृति के भाई महाराष्ट्र की तरफ से अंडर 16 भी खेल चुके है। स्मृति की माँ स्मिता ने भी उनके कॅरिअर के लिए उनकी बहुत मदद की।

स्मृति मंधाना का बॉयफ्रेंड (Smriti Mandhana Boyfriend)

आपको बता दें की अभी तक की जानकारी से भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना की अब तक शादी नहीं हुई है और ना ही उनके कोई बॉयफ्रेंड होने की खबर सामने आई है। तो फिलहाल तो उनके बॉयफ्रेंड के बारे में कोई जानकारी पता नहीं लगी है।

स्मृति मंधाना डोमस्टिक क्रिकेट कॅरिअर | Smriti Mandhana Domestic Cricket Career

बहुत ही कम उम्र मे ही स्मृति मंधाना ने क्रिकेट में अपनी रुचि बना ली थी। साथ ही छोटी उम्र मे ही उन्होंने क्रिकेट मे कदम भी रख दिया था। केवल 9 – 10 साल की उम्र मे ही स्मृति मंधाना को महाराष्ट्र की टीम मे अंडर 15 के लिए सलेक्ट कर लिया था और मात्र 11 वर्ष की उम्र मे उन्होंने अंडर 19 की टीम के लिए क्रिकेट खेला और चारों ओर अपना नाम रोशन किया।

Smriti Mandhana Biography in Hindi

साल 2013 में गुजरात और महाराष्ट्र के बीच खेला जा रहा था। उस मैच में इन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से अपनी विरोधी टीम के छक्के छुढ़ा दिये, इन्होंने उस मैच के अंदर मात्र 154 गेंदों में 224 रन बनाए और टीम को विजय प्राप्त करवाई। एकदिवसीय मैच (Oneday Cricket Match) में दोहरा सतक मारने वाली वह पहली महिला बनी और इस कारण वह काफी दिनों तक सुर्खियों मे छाई रही। वर्ष 2016 में भी स्मृति मंधाना ने काफी नाम कमाया ये वर्ष भी उनके लिए काफी फायदेमंद रहा।

स्मृति मंधाना इंटरनेशनल क्रिकेट करियर | International Cricket Career

साल 2014 में उन्होंने International Test Cricket खेलना शुरू किया। इसी वर्ष इन्होनें अपना पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ वर्मस्ली पार्क में खेला था। स्मृति मंधाना ने इस मैच में पहली पारी में 22 रन बनाये और दूसरी पारी में 51 रन बनाकर मैच जिताने में अपना सहयोग दिया। इस मैच में इन्होनें दोनों पारियों को मिलाकर पूरे 73 रन बनाये। साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में इन्होनें अपना पहला अंतराष्ट्रीय शतक मारा था।

स्मृति को उनकी उपलब्धियों के लिए कई सम्मान प्राप्त हुए हैं। जून 2018 में, BCCI ने उन्हें ‘Best Women’s International Cricketer’ का Award दिया। दिसंबर 2018 में, ICC ने उन्हें वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर के लिए राचेल हेहो-फ्लिंट अवार्ड से सम्मानित किया। वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए एक Motivation बनी हुई हैं।

स्मृति मंधाना के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी | Important facts

  • अंतरराष्ट्रीय शुरुआत – स्मृति ने मात्र 16 वर्ष की उम्र में 2013 में बांग्लादेश के खिलाफ अपनी international cricket की शुरुआत की।
  • तेज़ 1000 रन – वह T20 में 1000 रन बनाने वाली तीसरी सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज बनीं।
  • रिकॉर्ड तोड़ पारी – फरवरी 2019 में स्मृति ने T20 में सबसे तेज़ अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा, जिसे उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मात्र 24 गेंदों में बनाया।
  • लगातार अर्धशतक – ODI में 10 लगातार अर्धशतक या उससे अधिक स्कोर करने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनीं।
  • ICC पुरस्कार  स्मृति को ‘ICC महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार दो बार प्राप्त हुआ – 2018 और 2021 में।
  • टेस्ट डेब्यू – उन्होंने अपने टेस्ट डेब्यू में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की ऐतिहासिक टेस्ट जीत में अर्धशतक बनाया।
  • उच्चतम साझेदारी  2021 में इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच में स्मृति ने शेफाली वर्मा के साथ 167 रनों की साझेदारी की, जो महिला टेस्ट क्रिकेट इतिहास में चौथी सबसे उच्चतम साझेदारी है।
  • अर्जुन पुरस्कार – स्मृति को क्रिकेट के लिए ‘अर्जुन पुरस्कार’ प्राप्त हुआ हैं।
  • विदेशी T20 लीग – वह विदेशी T20 लीग में खेलने वाली दूसरी भारतीय क्रिकेटर भी हैं।
  • विश्व कप शतक – स्मृति ने एक विश्व कप शतक और एक मैच में डबल सेंचुरी भी बनाया है।

इसे भी पढ़े

My Name is H. Rathore. I am a passionate blogger and content creator with a keen interest in personal development. My dedication to personal development is evident in my thought-provoking articles on self-improvement and mindfulness.

Leave a Comment