शुभमन गिल का जीवन परिचय | Shubhman Gill Biography In Hindi

आज हम बात करने वाले हैं क्रिकेट की दुनिया के चमकते सितारे शुभमन गिल (Shubhman Gill Biography In Hindi) और उनके records के बारे में।

Cricket की दुनिया में भारतीय खिलाड़ियों का रुतबा हमेशा से अलग ही रहा है। भारतीय युवा खिलाड़ी दिन ब दिन क्रिकेट की दुनियां में पुराने रिकॉर्ड को तोड़ कर नए-नए रिकॉर्ड बनाते जा रहे है।इन्हीं भारतीय युवा खिलाड़ियों की बात करे तो एक नाम शुभमन गिल का भी शामिल है। जिन्होंने अपने शुरुआती International Career में ही कई बड़े दिग्गज बल्लेबाजों के रिकॉर्ड तोड़ कर पीछे छोड़ दिये हैं और शुभमन गिल अब क्रिकेट World Cup 2023 की Bharat Team में शामिल भी हो चुके हैं।

BCCI ने Cricket World Cup 2023 के ऐलान करते समय टीम Bharat के खिलाडियों मे सबसे पहला नाम Shubman Gill का लिया। अभी हाल-ही मे Asia Cup में भी शुभमन गिल ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के साथ अच्छा Performance दिखाया। New zealand के खिलाफ 18 January 2023 को one day मुकाबला खेलते समय शुभमन गिल ने 208 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर Cricket की दुनिया के कई सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ कर अपना खुद का एक नया रिकॉर्ड बना दिया है।

Shubhman Gill Biography In Hindi

शुभमन गिल वनडे इंटरनेशनल में भारत के लिए दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं।आज इस आर्टिकल मे हम बात करने वाले है Shubhman Gill Biography In Hindi के बारे मे और साथ ही साथ उनके द्वारा बनाये गए नये रिकॉर्ड के बारे मे।

शुभमन गिल : जीवन परिचय | Shubhman Gill Biography In Hindi : An Intrroduction

पूरा नाम (Full Name)शुभमन गिल
निक नेमशुभी
पिता का नाम (Father Name)लखविंदर सिंह गिल
माता का नाम (Mother Name)कीरत गिल
बहनशहनील कौर गिल और सिमरन सिद्धू
पद एव प्रसिद्धिप्रतिभाशाली युवा भारतीय बल्लेबाज
जन्म तिथि (Date of Birth)8 सितंबर 1999
जन्म स्थान (Place of Birth)फाजिल्का, पंजाब, भारत
गृह स्थान (Home)जयमल सिंह वाला गांव, जलालाबाद तहसील, फिरोजपुर जिला, पंजाब, भारत
उम्र (Age)23 वर्ष
ऊंचाई (Height)5 फीट 10 इंच
वजन (Weight)65 किलो
राष्ट्रीयता (Nationality)भारत
धर्म (Religion)हिंदू
जाति (Cast)सिख
पेशा (Profession)भारतीय बल्लेबाज
गेंदबाजी शैलीदांए हाथ के गेंदबाज
कोच(Coach)रणधीर सिंह मिन्हास
जर्सी का नंबर77
घरेलु टीम (Domestic/State Team)पंजाब
आईपीएल टीम (IPL Team)KKR
शिक्षा (Education Qualification)स्नातक

शुभमन गिल शिक्षा (Education of Shubman Gill)

शुभमन गिल ने अपनी शुरुआती शिक्षा पंजाब के मोहाली में स्थित मानव मंगल स्मार्ट स्कूल से की। शुभमन गिल 12th Pass हैI उनका मन क्रिकेट में बचपन से ही बहुत ज्यादा था और उनका Cricketer बनने का सपना भी था इसलिए उनके पिता ने उनका दाखिला पंजाब क्रिकेट एकेडमी में करवा दिया था। वहाँ पर उन्होंने अपने क्रिकेट की ट्रेनिंग अच्छे से पूरी की।

शुभमन गिल का शुरुआती जीवन, जन्म स्थान (Early life of Shubman Gill)

शुभमन गिल का जन्म सन 1999, 8 September को पंजाब राज्य के फाजिल्का जिला में स्थित चक खेरे वाले गांव में हुआ। वह एक Normal Middle Class सिख परिवार से है। उनके पिता एक किसान हैं। बचपन से ही उनका क्रिकेट खेलने मे बहुत शौक था क्रिकेट के प्रति उनका लगाव देखते हुये उनके पिता ने उनका दाखिला Cricket Academy में करवा दिया था I

उनके पिता ने उनको एक सफल क्रिकेटर बनाने में अपनी पूरी मेहनत लगाई। जब वह खेत पर काम किया करते थे तब शुभमन क्रिकेट की प्रेक्ट्रिस किया करते थे। शुरुआत मे उनके पिता ही उनके पहले कोच थे। उनके गाँव में कोई भी क्रिकेट ऐकेडमी नहीं होने के कारण जब वह थोड़े बड़े हुए तो उनका परिवार मोहाली में शिफ्ट हो गया। सबसे बड़ी बात है ये है कि शुभमन गिल के साथ साथ उनके पिता का भी सपना था कि उनका बेटा एक सफल क्रिकेटर बने I

शुभमन गिल के पिता का नाम (Father Name) लखविंदर सिंह गिल उनकी माता का नाम (Mother Name) कीरत गिल, बहन शहनील कौर गिल और सिमरन सिद्धू।

शुभमन गिल शुरुआती क्रिकेट करियर (Shubman Gill Starting Cricket Career)

उन्हे 11 साल की उम्र में पुणे पंजाब अंडर 16 मैच के लिए चुना गया था वहाँ पर उन्होंने पांच मैच खेल कर 330 रन बनाएI 2014 में उनको विजय मर्चेंट ट्रॉफी में अंडर 16 के लिए खेलने का अवसर मिला था जहां उन्होंने पंजाब से खेलते हुए 200 से भी अधिक रन बनाए।

Shubhman Gill Biography In Hindi

शुभमन गिल का घरेलू क्रिकेट करियर (Shubman Gill Domestic Cricket Career)

शुभमन गिल को 2017 में विजय हजारे ट्रॉफी के लिए पंजाब क्रिकेट टीम की तरफ से खेलने का अवसर मिला और साथ में अपने घरेलू क्रिकेट करियर की शुरुआत की 2017 में ही उनका Selection अंडर-19 टीम मे हुआ उन्होंने अपना First मैच England के खिलाफ खेला और उस मैच में उन्होंने मैन आफ द मैच का पुरस्कार जीता I

Shubhman Gill Biography In Hindi

2018 में उनका Selection रणजी ट्रॉफी के लिए हुआ उन्होंने पंजाब क्रिकेट की तरफ से रणजी ट्रॉफी में मैच खेला। 2018 में ICC Under-19 World Cup में उन्हें टीम का उप कप्तान बनाया गया और पूरे वर्ल्ड कप में उन्होंने 5 मैचों में 124 के औसत से 372 रन बनाए I

FAQ

1 – शुभमन गिल किसका बेटा है?

Ans. – लखविंदर सिंह

2 – शुभमन गिल का कौन सा गांव है?

Ans. – पंजाब के फाजिल्का

3 – शुभमन गिल इतना प्रसिद्ध क्यों है?

Ans. – अपनी शानदार बल्लेबाजी शैली और हिटिंग क्षमताओं के लिए प्रसिद्ध हैं। 

4 – शुभमन गिल का धर्म क्या है?

Ans. – सिख

5 – शुभमन गिल की बहन का क्या नाम है?

Ans. – शहनील गिल

इसे भी पढ़े

My Name is H. Rathore. I am a passionate blogger and content creator with a keen interest in personal development. My dedication to personal development is evident in my thought-provoking articles on self-improvement and mindfulness.

Leave a Comment