कियारा आडवाणी की जीवनी | Kiara Advani Biography In Hindi

Kiara Advani Biography In Hindi ( जीवन परिचय, जन्म और परिवार, शिक्षा, बॉलीवुड में करियर, पहली मूवी) (Early life and Career, Family Details, Education, Debut Movie)

कियारा आडवाणी (आलिया आडवाणी) जो की इस समय भारत की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक है। कियारा ने अब तक बहुत अच्छा नाम कमा लिया है और कई सारी मूवीज में भी काम कर लिया है और कियारा बॉलीवुड के लगभग सारे ही महान ऐक्टर्स के साथ काम कर चुकी है और बहुत ही अच्छी फिल्में बना चुकी है और अपने आप का बॉलीवुड में नाम भी बनाया है।

Kiara Advani Biography In Hindi

कियारा आडवाणी का बॉलीवुड में इतना नाम बनाने में सलमान खान ने उनकी बहुत मदद की है और इसके पीछे सलमान खान का बहुत सप्पोर्ट भी है। कियारा आडवाणी की शादी सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ पिछले साल ही हुई, सिद्धार्थ मल्होत्रा जो खुद भी बॉलीवुड के काफी अच्छे ऐक्टर है और उन्होंने भी काफी नाम कमाया हुआ है।

आज के इस Article Kiara Adwani Biography In Hindi में हम इन्हीं के जीवन परिचय के बारे में बात करने वाले है। Article में अंत तक बनें रहे, तो चलिए शुरू करते है – 

कियारा आडवाणी की जीवनी (Kiara Advani Biography In Hindi)

असली नाम (Real Name)आलिया आडवाणी
अन्य नाम (Nick Name) कियारा आडवाणी
जन्म (Birth Date)31 जुलाई,1991
पति का नाम (Husband Name)सिद्धार्थ मल्होत्रा
जन्म स्थान (Birth Place)मुंबई
पेशा (Profession)अभिनेत्री
उम्र (Age)33
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
होमटाउन (Hometown)मुंबई
धर्म (Religion)हिंदू
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित
भाषाहिन्दी, अंग्रेजी

कियारा आडवाणी (आलिया) का परिवार (Kiara Advani Family)

पिता का नाम (Father’s Name)जयदीप आडवाणी
माता का नाम (Mother’s Name)जेनेविज आडवाणी
बहन का नाम (Sister’s Name)ईशिता आडवाणी
भाई का नाम (Brother’s Name)मीशाल आडवाणी
पति का नाम (Husband’s Name)सिद्धार्थ मल्होत्रा
शादी की तारीख (Marriage Date)7 फरवरी, 2023
Kiara Advani Biography In Hindi

कियारा का जन्म मुंबई में हुआ और वह बड़ी (परवरिश) भी मुंबई में ही हुई। इनके पिता जिनका नाम जयदीप आडवाणी है वो पैसे से एक बिसिनेसमेन है और इनकी माता जिनका नाम जेनेविज आडवाणी है वो एक टीचर थी। इनकी एक बहन जिनका नाम इशिता आडवाणी है और भाई जिनका जिनका नाम मीशाल आडवाणी है वो रेप सोंग्स बनाता है, और इनके पूरे परिवार का सलमान खान के साथ बहुत अच्छा सबंध है। कियारा आडवाणी की मैरिज पिछले साल 2023 में ही सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड के मशहूर ऐक्टर से हो चुकी है। 

कियारा आडवाणी की शिक्षा (Kiara Advani Education)

कियारा आडवाणी को बचपन से ही एक्टिंग का काफी शौख था लेकिन ऐक्टिंग के साथ साथ कियारा पढ़ाई में भी शुरू से ही इंटेलिजेंट ही रही है। उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा मुंबई के कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल से पूरी की। कियारा बचपन से ही पढ़ाई मे काफी होशियार रही है उसने अपनी स्कूल की पढ़ाई काफी अच्छे नंबरों से पूरी की है। उसके बाद उन्होंने स्नातक की पढ़ाई की पढ़ाई के लिए मुंबई के जय हिन्द कॉलज में अपना एडमिशन लिया और वहाँ से अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी की। उन्होंने Mass Communication में ग्रेजुेएशं किया हुआ है।

आलिया ने अपना नाम क्यों बदल लिया (Why did Alia Change Her Name)

जब आलिया आडवाणी ने बॉलीवुड में “फूग्ली” नाम की मूवी से डेब्यू किया तब सलमान खान ने उनसे कहा की बॉलीवुड इंडस्ट्री में आलिया नाम की एक्ट्रेस पहले से ही मौजूद है तो इस नाम से तुम्हें पहचान बनाने में काफी मुश्किल होंगी। इस वजह से आलिया ने प्रियंका चोपड़ा की movie अंजाना अंजानी से कियारा नाम के character से ‘कियारा’ नाम copy कर लिया।

कियारा आडवाणी करियर (Kiara Advani Career)

कियारा आडवाणी का परिवार एक सिन्धी-हिन्दू फैमिली से belong करता है और इनके पिता एक businessman है, लेकिन इनके परिवार के बॉलीवुड में बहुत से मशहूर कलाकारों से अच्छे सबंध है। कियारा की बचपन से ही एक्टिंग में बहुत रुचि थी। उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई के दौरान ही एक्टिंग में भाग लेना शुरू कर दिया था और अच्छे नंबर से विजय प्राप्त करती थी। 

Kiara Advani Biography In Hindi

साल 2009 में 3 idiots नाम की मूवी से कियारा प्रभावित हुई और उन्होंने बॉलीवुड में अपना कदम रखने की सोची। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में करियर बनाने के लिए बहुत ही मेहनत की और आखिर में साल 2014 में कबीर सदानंद की ‘फूग्ली’ नाम की मूवी में डैब्यू किया और उस फिल्म के लिए सलमान खान ने  उनका बहुत ही अच्छा सपोर्ट किया था।

इसे भी पढ़े

My Name is H. Rathore. I am a passionate blogger and content creator with a keen interest in personal development. My dedication to personal development is evident in my thought-provoking articles on self-improvement and mindfulness.

Leave a Comment