बिज़नेस की शुरुआत कैसे करें | How to Start a Business

How to Start a Business | अगर आप भी उन लोगों में से है जो 9 से 5 की जॉब करने के बजाये अपना खुद का स्टार्ट अप, अपना Business शुरू करना चाहते है, अगर आप को भी वो लोग बिल्कुल पसंद नही जो कहते है की Business करना आप लोगों के बस का नही या बिसिनेस करने के लिए तो ऐसे परिवार में जन्म लेना होता है जिसका पहले से ही अपना खुद का बिसिनेस होता है तब जाकर लोग अपने Business को सफल बना पाते है, लेकिन में कहूँ तो ऐसा कुछ नही है।

दोस्तों आज के समय मे हर आम आदमी अपना खुद का Business शुरू कर सकता है। अगर आप भी अपना खुद का स्टार्टअप और Business शुरू करना चाहते है, अगर आप भी अपना खुद का बॉस खुद बनना चाहते है। तो हमारे आज के इस Article How to Start a Business में हम आपको अपना business शुरू करने के लिए Step by step गाइड करेंगे। आप बस Article में अंत तक बने रहे, तो चलिए शुरू करते है – 

स्टेप 1- अपने इंटररेस्ट मे अपना बिज़नेस ढूँढिये | How to Start a Business

किसी भी Business को शुरू करने से पहले ये जान लेना बहुत जरुरी है की आपका उस फील्ड मे Interest है भी सही या नही, साथ ही साथ ये भी जान ले की आपका Interest किस फील्ड में है, आप क्या पसंद करते है और आपको कौन सा काम करने से खुशी मिलती है। लेकिन सिर्फ अपने Interest को जान लेने से ही बात नही बनेगी उसके साथ-साथ ये जान लेना भी बहुत जरूरी है की आप किस काम को करने मे पर्फेक्ट है और किस फील्ड में आप माहिर है।

How to Start a Business

यानी Business के लिए आपको ऐसे काम को चुनना होगा जिस काम को करने मे आप एक दम Perfect हो और उस काम को करने मे आपको यह Feel आती हो की आप ये काम कर सकते हो और जिसे करते समय आपको समय का भी पता न चलता हो। मतलब आप उस काम को करते समय उसमें खो जाएँ। जब आप ये पता लगा लेंगे की आपको कोन सा Business करना चाहते हो तो आप अगले Step के लिए तैयार हो जायेंगे। 

वैसे आपका फील्ड कुछ भी हो सकता है स्टडी रिलेटेड, ब्यूटी रिलेटेड, फैशन रिलेटेड, प्रोपर्टी रिलेटेड और भी बहुत कुछ। वही अगर दूसरी तरफ देखे तो आपको अगर सड़क पर चलते हुए या कहीं भी कोई भी प्रॉब्लम जो आपको नज़र आ रही है उसके Solutions के लिए ईनोवेटीव आईडिया सोचे। अगर ऐसे ही सोचते सोचते आपका आईडिया काम करने लग जाए तो आप अपना स्टार्ट उप या Business शुरू कर सकते है। तो बस सोचना शुरू कर दीजिये। 

स्टेप 2 – रिसर्च करना और बिज़नेस प्लान बनाना | How to Start a Business

अपने Business के फील्ड को चुन लेने के बाद आपको उस फील्ड मे रिसर्च करनी होगी, जिसमे आपको कुछ सवालों की जानकारी भी करनी होगी जैसे की आपके Business को मार्केट से रेस्पांसे कैसा मिल रहा है, आपके टार्गेट कस्टमर्स कौन कौन है और आपके प्रोडक्ट्स की मार्केट मे कितनी डिमांड है, मार्केट मे आपके सामने कंपिटिटर कौन कौन है और आपके Business मे कितना कंपिटिसन है? इन सभी सवालों के जवाब आपको मार्केट की रिसर्च करने से मिल जायेंगे।

उसके बाद ही आप अपने Business प्लांस के बारे मे अच्छे से सोच पाएंगे, तो अब बारी है Business प्लांस बनाने की क्योंकि इसके जरिये ही आप अपना बिसिनेस आगे बढ़ा पायेंगे। बिसिनेस प्लान बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपना बिसिनेस आईडिया नोटबुक मे लिखना होगा और समय समय पर आपको उसमे इंप्रोवमेंट करना होगा। 

स्टेप 3 – बिज़नेस मे कर्च होने वाले पैसों का हिसाब लिखना | How to Start a Business

कोई भी बिसिनेस शुरू करते समय हम इस काम को छोड़ देते है या बाद मे कर लेंगे ये सोच कर टाल देते है लेकिन यही हमारी सबसे बड़ी भूल होती है क्योंकि ये बहुत छोटी सी चीज भी बहुत बड़ा रोल प्ले करती है और आपको आगे आने वाली कही मुसीबतो से बचा सकती है। 

How to Start a Business

आपने बिसिनेस प्लान बना लिया लेकिन बिसिनेस शुरू करते समय आपका जिन जिन चीजों पर कर्चा हुआ है या होने वाला है उन सबकी एक लिस्ट तैयार करे और उसे कैल्कुलेट करके रखे। 

ऐसा करने से ही आप जान पायेंगे की बिसिनेस शुरू करने के लिए आपको कितने इंवेस्टमेंट की जरूरत है। इससे आप काफी स्ट्रेस फ्री भी रहेंगे। 

स्टेप 4 – बिज़नेस स्ट्रॅक्चर और ब्रांड नाम चुनना | How to Start a Business

Business शुरू करने से पहले आपको यह तय करना होगा की आपके बिसिनेस का स्ट्रॅक्चर कैसा होगा, क्या आप अकेले उसे चलाएंगे या फिर आप पार्टनरशिप मे अपना बिसिनेस करेंगे या फिर आप उसे आप एक Coorporation का रूप देंगे। Business स्ट्रॅक्चर का क्लीयर होना बहुत जरूरी है क्योंकि टैक्स पै जैसे जरूरी काम इसी पर आदारित् है। 

इसके बाद आता है अपना business name रेजिस्टर करवाना। जैसे आपका नाम ही आपकी पहचान है वैसे ही आपके business का नाम ही उसे पहचान देगा। इसीलिए ऐसा नाम चुनिए जो आपके बिसिनेस के ब्रांड की वैल्यू को बड़ा सके जो थोड़ा यूनीक भी लगे और थोड़ा आकर्षक भी हो और अपने business का नाम तय करने के बाद उसे जल्द ही रेजिस्टर करवा ले।

स्टेप 5 – बिज़नेस के लिए लोकेशन चुनना | How to Start a Business

आपको अपना बिसिनेस सेट करने के लिए एक उस बिसिनेस के हिसाब से Location ढूँढकर उसे चुनना होगा। Location ढूंढते समय आपको यह बात ध्यान में रहे की आपकी द्वारा चुनी गयी Location क्या आपके Business के लिए Profitable/लाभदायक साबित होगी या नहीं और यह पता लगाने के लिए आपको थोड़ी रिसर्च मार्केट के करनी पड़ेगी। 

स्टेप 6 – स्वयं पर भरोसा रखें | How to Start a Business

आख़िरी स्टेप है खुद पर भरोसा रखना, जी हाँ दोस्तों स्टेप बाय स्टेप चलके आप अपना Business तो स्टार्ट कर लेंगे लेकिन आप साथ ही ये भी जानते होंगे की Business मे हमेशा तेजी मंदी (ups and downs) तो चलते रहते है। इसीलिए एक सक्सेसफूल बिसिनेस के लिए ये बहुत जरूरी है की आप खुद पर यकीन बनाये रखे। बिसिनेस के उतार चढ़ाव मे अपने पेशेन्स को ना खोये और जीवन मे कभी भी अपने बिसिनेस के प्रति अपने अपना Interest कम ना होने दे। 

धन्यवाद

इसे भी पढ़े

ReplyForwardAdd reaction

My Name is H. Rathore. I am a passionate blogger and content creator with a keen interest in personal development. My dedication to personal development is evident in my thought-provoking articles on self-improvement and mindfulness.

Leave a Comment