रितेश अग्रवाल की सक्सेस कहानी और जीवनी | Ritesh Agarwal Success Story And Biography In Hindi

रितेश अग्रवाल की सक्सेस कहानी और जीवनी (Ritesh Agarwal Success Story And Biography In Hindi) में आज हम जानेंगे उनके जीवन की पूरी कहानी के बारे में।

आज के समय में Business करना हर किसी के बस की बात नहीं है। Bussiness करने के लिए आपके अंदर Business Mind होना चाहिये। Business के लिए आपको कड़ी मेहनत, सच्ची लगन और पूरी निष्ठा अपने Business में लगानी होती है तब जाकर Bussiness सफल होता है।

Business करने के लिए और उस में सफलता पाने के लिए उस व्यक्ति के अंदर Marketing Skill होना बहुत जरूरी है, उसे हर तरह की समस्या का हल निकालना आना चाहिए, और ये सारी चीजों को सीखते सीखते एक इंसान की आधी जिंदगी निकल जाती है। उसके बाद वो इंसान एक सफल Business में बनता है।

Ritesh Agarwal Success Story And Biography In Hindi

आज के इस article – Ritesh Agarwal  Success Story And Biography In Hindi में हम एक ऐसे इंसान के बारे में बात करने वाले है जिसने इस सोच को झूठा साबित कर दिया। उन्होंने केवल 21 साल की उम्र में अपने आप को Top Billioners की गिनती में शामिल कर लिया है। 

भारत के Ritesh Agarwal OYO Rooms के Founder और CEO Ritesh Agarwal ने अपनी 21 saal की उम्र में ही Bussiness में बहुत बड़ी सफलता प्राप्त की है। जानिए कैसे? 

Name (नाम)  Ritesh Agarwal
Father’s name (पिता का नाम) Ramesh Agarwal
Mother’s name (माता का नाम)Not Known
Wife (पत्नी)Geetansha Sood
Height5′ 9”
Weight70kg
Eye ColourBlack
Hair ColourBlack
Date OF Birth (जन्म की तारिक)16 November 1993
Age (आयु)27
Birth Place (जन्म स्थान)Rayagada, Odisha, India
Zodiac Sign (राशि) Scorpio
NationalityIndian (भारतीय)
HometownBissam Cuttack, Rayagada, Odisha
CollegeIndian School of Business and Finance, Delhi

रितेश अग्रवाल की शिक्षा, परिवार और प्रारंभिक जीवन (Ritesh Agarwal Education, Family Details And Early Life)

Ritesh Agarwal का जन्म 16 November 1993, को Bissam Cuttack Odisha में हुआ। वो एक Middle Class Family से थे। उनके परिवार में उनके माता,पिता और तीन भाई बहन है। उनके पिता Infrastructure Corporation के साथ मिल कर काम करते हैं और उनकी माँ एक हाउस वाइफ है।

Bussiness करने की काबिलियत तो उनकी नस नस में बस्ती है। 

Ritesh ने अपनी पढ़ाई Sacred Heart School से पूरी की जो कि Rayagada Odisha में स्थित है। अपनी Intermediate की पढ़ाई पूरी करने के बाद रितेश ने अपनी आगे की पढ़ाई के लिए Delhi के Indian School Of Business and Finance में Admission ले लिया।

Ritesh Agarwal Success Story And Biography In Hindi

इसके बाद अपने Bussiness को शुरू करने के लिए उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई पूरी नहीं की। उस कॉलेज को भी उन्होंने आधे में ही छोड़ दिया। Ritesh अपनी छोटी उम्र से ही Bill Gates, Steve Jobs और Mark zuckerburg से बहुत प्रेरित थे और उन्हें ही अपना Role Model मान कर चलते थे।

आज Ritesh एक Indian Entrepreneur हैं जिन्होंने अपना Bussiness Career 17 साल की उम्र में शुरू किया जब की लोग इस उम्र में Bussiness के बारे मे जानते, सोचते तक नही। बहुत ही कम लोग छोटी सी उम्र में यह कर पाते हैं।

कैसे OYO Rooms का जन्म हुआ

Ritesh Agarwal को कहीं नई नई जगह घुमने का बहुत शौक था। उन्हें घुमने के मौके भी बहुत मिले और वो दुनिया में बहुत सी जगह घूमे भी है और रितेश को Travel करते समय ठहरने और रात गुजारने की व्यवस्था करने से जुड़ी बहुत सारी Problems का सामना करना पड़ता था। जैसे की उन्हें कभी बहुत पैसे देकर भी अच्छी सी जगह रहने को नहीं मिल पाती थी और कभी कम पैसो में ही अच्छी जगह मिल जाया करती थी।

ऐसे ही Experiences ने रितेश को प्रेरित किया और फिर उन्होंने ये तय कर लिया की वो अपना एक Online Rooms Booking कम्युनिटी शुरू करेंगे जिससे की Customers को ऐसी दिक्कतो का सामना न करना पड़े और उन्हें अच्छी सुबिधा के साथ रहने को जगह मिले।

Ritesh Agarwal Success Story And Biography In Hindi

अपनी 18 वर्ष की आयु में Ritesh Agarwal ने Oravel Stays Pvt. Ltd. के नाम से शुरू किया। Oravel एक ऐसा Start-up Platform था जिसमें हर जगह की Hotels की लिस्ट बनी हुई रहती है और उनकी Booking लोगों के Budget में देकर उन्हें सही मूल्य में दिलाता है।

लेकिन थोड़े समय बाद Ritesh को एहसास हुआ की वो Rooms लोगो को सही मूल्य में दिला तो देते हैं लेकिन वह Customer की सुख सुविधा को नज़रंदाज़ कर उन्हें पूरा संतुष्ट नहीं कर पा रहे है। इसलिए साल 2013 में रितेश ने Oravel Stays का नाम बदल कर OYO Rooms रख दिया। उसमें वो कम कीमत में ही आरामदायक rooms के साथ ही Customer की हर तरह की सुख सुविधा का ध्यान रखा जाता है और फ्री में Breakfast भी दिया जाता है।

रितेश अग्रवाल की बिज़नेस यात्रा (Ritesh Agarwal Bussiness Journey)

Ritesh Agarwal को अपना Business को शुरू करते समय  बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पडा था। Bussiness शुरू करना कोई आम बात नही और ना ही आसान चीज है, बहुत सारी चीजों को ध्यान में रख कर Bussiness शुरू किया जाता है।

शुरुआत में Ritesh को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था लेकिन उन्हें अपने सपनों को हकीकत में बदलना था।अपने दिल की ख्वाहिशों को पूरा करना था इसलिए वो बिना रुके आगे बढ़ते रहे। कोई भी Bussiness शुरू करने के लिया सबसे पहली और सबसे जरुरी जरूरत होती है पैसा।

जैसा की आप लोगो को ये पता चल गया होगा की Ritesh एक Middle Class Family से थे तो पैसों की समस्या तो सबसे बड़ी थी ही सही और फिर वो एक स्टूडेंट थे तो स्टूडेंट के लिए तो वैसे ही बहुत ही मुश्किल है पैसों का जुगाड़ करना।

Ritesh Agarwal Success Story And Biography In Hindi

लेकिन फिर भी उन्होंने 60,000 का इंतजाम किया और 2011 में Oravel की शुरुवात Gurgaon में 1 hotel से की। उन्हें इस Company के लिए Financial Help की जरूरत थी। उस समय उनको 20 Under 20 Thiel Fellowship के बारे में पता चला जिसे Paypal के founder Peter Thiel ने दो साल के लिए शुरू किया था।

इस Fellowship के जरिये 20 वर्ष से कम उम्र के 20 Enterprenours को चुना जाता है और उन्हें $1,00,000 तक का Amount दिया जाता है। इस Fellowship के बारे में जानकर रितेश बहुत खुश हुए और उन्होंने इसके लिए Apply किया और उनको चुन लिया गया और Ritesh Thiel Fellowship की List में शामिल होने वाले भारत के पहले व्यक्ति थे। इस Amount की Help से Ritesh ने अपने OYO Rooms को बहुत ही उंचे मुख़ाम पर पंहुचा दिया।

Ritesh Agarwal ने OYO Rooms की शुरुआत Gurgaon से करने के बाद अपनी Company को पूरे India में 4,000 Hotels 160 cities में launch किया और ये Digit दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है। हाल ही में ये Company Malaysia में भी Launch हुई है।

Oyo के साथ Partnership कैसे करें ||

OYO Rooms के साथ कोई भी Hotels Partnership कर सकती हैं, Partnership करने के लिए Hotel के Owner को OYO की Website पर जाकर Apply करना होगा। उसके बाद OYO की Team उस Hotel से Contact करती हैं और उन्हें अपने कुछ Rules और Shares के बारे मे समझाती है। 

Ritesh Agarwal ने एक OYO Rooms App भी बनाया है जो की Android और Windows दोनों Phones के लिए है। इस App के जरिये लोग अपनी पसंद और बजट के Hotel और Rooms book कर सकते हैं।

रितेश अग्रवाल की नेटवर्थ (Ritesh Agarwal Net Worth)

अपने Brand को लगातार उच्चाई की ओर ले जाने और स्कारात्मक परिणाम देने के साथ साथ, रितेश अग्रवाल की कुल संपत्ति 16,000 करोड़ रुपये हो चुकी है। यह राशि सच होने पर बहुत अच्छी लगती है, Oyo Rooms Present Time पर 80,000 करोड़ रुपये का Revenue Generate करता है। Ritesh Agarwal की Net Worth में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। 2020 में, यह रकम 8000 करोड़ रुपये थी, जो की आज लगभग दोगुना हो चुकी है। Ritesh Agarwal के जीवन से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। 

दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी Hospitality Chain Oyo है 

Ritesh Agarwal Success Story And Biography In Hindi
Net worth$10 बिलियन डॉलर
Main OfficeGurgaon, Haryana, Bharat
Business Name OYO Rooms, OYO Hotel and OYO Homes
Workers Oyo दुनिया में 17000 लोगों को रोजगार दे रहा है।
उत्पाद OYO टाउनशिप, OYO होम्स, OYO छुट्टी होम्स और अधिक।
CEO और संस्थापकरितेश अग्रवाल
Ritesh Agarwal Age30 Years

इसे भी पढ़े

My Name is H. Rathore. I am a passionate blogger and content creator with a keen interest in personal development. My dedication to personal development is evident in my thought-provoking articles on self-improvement and mindfulness.

Leave a Comment