8 Simple Financial Habits Of Rich People | अमीर लोगों की 8 सरल आदतें

आज के समय में हर कोई इंसान अमीर बनना चाहता है। आज के इस आर्टिकल में हम 8 Simple Financial Habits Of Rich People के बारे में बात करने वाले हैं। इन 8 आदतों को अपनाकर आप अमीर बनने की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं।

दोस्तों, अमीर बनना एक परिणाम है और अमीर बनने के लिए जो काम करने होते हैं वह एक प्रक्रिया है। यदि हमें पैसा कमाना है और अमीर बनना है तो पहले उस प्रक्रिया से गुजरना होगा जिससे अमीर बना जा सकता है।

लोगों को लगता है कि अमीर लोग अमीर बनने के बाद अपनी आदतों को बदल लेते हैं और इसलिए वह अमीर बने रहते हैं। लेकिन अमीर लोगों को देखें तो वह अमीर बनने से पहले एक सामान्य व्यक्ति या गरीब थे। उन्होंने कुछ ऐसी आदतों को अपनाया जिनकी वजह से वह धीरे-धीरे पैसे कमाते चले गए और एक दिन अमीर बन गए।

अमीर लोगों की 8 सरल आदतें (8 Simple Financial Habits Of Rich People)

आज आप इस article को पढ़ रहे हैं तो जाहिर सी बातें की आप भी अमीर बनना चाहते हैं। अमीर बनने के लिए Financial Knowledge होना बहुत जरूरी है। आज के इस article में हम अमीर लोगों द्वारा अपनाई जाने वाली 8 Simple Financial Habits Of Rich People के बारे में बात करने वाले हैं। अगर आपने इन 8 आदतों को अपनाना शुरू किया तो आप भी उसे रास्ते पर चल पड़ेंगे, जिस पर चलकर कहीं लोग अमीर और मिलिनियर्स बने हैं। इसलिए उनके बारे में detail में जानते हैं।

सही तरीके से खर्च करें (Spend Money In The Right Way)

अमीर लोग यह जानते हैं कि पैसों को सही तरीके से खर्च कैसे करना है। अमीर बनने की राह में जो सबसे बड़ी बाधा है, वह है आपकी पैसों को खर्च करने की आदत। कई बार लोग वह चीज खरीदते हैं, जिनकी उनको खास जरूरत नहीं है, लेकिन उन्होंने इसके बारे में कहीं कोई विज्ञापन देखा और भावनाओं में बहकर उसे खरीदना उचित समझा।

बहुत सारे लोगों को ऐसा लगता है कि वह अच्छे कपड़े, अच्छे जूते और अच्छी चीजे खरीद कर लोगों को impress कर सकते हैं। कई बार लोग कुछ चीजों को केवल इसलिए खरीद लेते हैं क्योंकि वह चीज उनके दोस्तों के पास है और वह मानते हैं कि उनके पास भी होना चाहिए, इसीलिए वह उन चीजों को खरीद लेते हैं। चाहे उनको उनकी बहुत ज्यादा आवश्यकता हो या नहीं। बिना किसी विचार के भावनाओं में भरकर वह ऐसा करते हैं।

बिना जरूरत की चीजों पर पैसा खर्च करना आपको थोड़ी देर के लिए आनंद प्रदान कर सकता है, लेकिन लंबे समय के लिए यह आपके लिए दुःखदायी बन सकता है।

अगर आप वह चीज खरीदते हैं जिनकी आपको जरूरत नहीं है, तो एक दिन ऐसा आएगा जब आपको उन चीजों को बेचना पड़ेगा जिनकी आपको जरूरत हैं।

वारेन बुफेट

अमीर लोग हमेशा उसी जगह पर पैसा खर्च करते हैं जहां पर उनको खर्च करना सही लगता है। इसलिए आप भी यह आदत बनाकर कहीं सारे पैसे बचा सकते हैं और उन्हें सही जगह invest कर सकते हैं और इस तरह से आप अमीर बनने की राह में चल पड़ेंगे।

अपनी औकात से कम में काम चलाए (Live Below Means)

अमीर लोगों की यह दूसरी आदत होती है कि वह अपनी औकात से कम में काम चलाते हैं। इसका मतलब यह है कि अगर किसी व्यक्ति की सैलरी एक लाख है तो वह यह मानकर चलते हैं कि जैसे उनकी सैलरी 50 से 60000 रुपए प्रति माह की है। जबकि आजकल के लोग जिनकी सैलरी ₹30000 प्रतिमाह होती है, वह ऐसे खर्च करते हैं जैसे कि उनकी सैलरी ₹60000 प्रतिमाह हो।

इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितना खर्च करते हैं, लेकिन इस बात से बहुत फर्क पड़ता है कि आप कितना बचाते हैं और कितना इन्वेस्ट करते हैं। पैसे कमाना जितना जरूरी है उससे भी ज्यादा जरूरी है पैसों को बचा के रखना। ऐसा तब हो सकता है जब आप अपनी औकात से कम खर्च करेंगे।

पहले अपने को भुगतान करें (Pay Yourself First)

सबसे पहले अपने आप को भुगतान करने का मतलब है कि जो पैसा या सैलरी आती है उसका एक हिस्सा अपनी बचत के लिए और investing के लिए अलग से निकाल कर रख लेना। आपको अपने महीने का बजट अपने saving goals के अनुसार बनाना चाहिए ना कि आपका खर्चों के अनुसार।

सामान्य लोग मानते हैं कि वे सबसे पहले अपने जो भी जरूरी खर्च हैं उनका भुगतान करेंगे। बाद में जो कुछ बच जाएगा उसे वह save करेंगे। जबकि इसके विपरीत अमीर लोगों का मानना होता है कि सबसे पहले वह अपनी कमाई का एक हिस्सा बचत और निवेश के लिए निकालते हैं। बाकी जो बचता है उसको अपने खर्चे में काम में लेते हैं।

दिखावा नहीं करें (Don’t Show Off)

अमीर लोग अपने पैसों को दिखावा (show off) करने में बर्बाद नहीं करते हैं। आपका लक्ष्य अमीर दिखना नहीं है बल्कि वास्तविकता में अमीर बनना है। युवा लोग जब कमाना शुरू करते हैं तो सबसे पहले अपनी कमाई उन चीजों में खर्च करते हैं जो उन्हें अमीर दिखाती हो। जैसे कि वह अच्छे ब्रांड के कपड़े पहनेगें, अच्छी गाड़ियां खरीदेंगे, अच्छे रेस्टोरेंट में भोजन करेंगे और उन्हें लगेगा कि वह एक rich life जी रहे हैं।

जबकि दूसरी तरफ अमीर लोग बिल्कुल भी दिखावा नहीं करते हैं। वह बिल्कुल सामान्य और सरल तरीके से रहते हैं और जितना हो सके अपने पैसे को बढ़ाने की कोशिश करते हैं, ताकि वह पैसा उन्हें जरूरत के समय काम आ सके।

जल्दी अमीर बनने की न सोचें (Don’t Get Quick Rich)

अमीर बनने के लिए जो पांचवी आदत है, वह है कि अमीर लोग जल्दी अमीर बनाने वाली schemes से दूर रहते हैं। बहुत से लोग ऐसी schemes ढूंढते रहते हैं, जो उन्हें रातों-रात अमीर बना दे। लेकिन अमीर लोग यह समझते हैं कि पैसा कभी ऐसे नहीं बनता है। पैसा बनाने के लिए समय लगता है।

अमीर बनने के लिए एक plan बनाना होता है और कुछ stategy follow करनी पड़ती है। अमीर लोग बचत की, निवेश की, कंपाउंडिंग की बात करते हैं। इसलिए वे रातों-रात अमीर बनाने वाली schemes से हमेशा दूर रहते हैं।

समय बर्बाद न करें (Don’t Waste Time)

अमीर लोगों के पास जो भी पैसा होता है, उसे वह बिना समय गवाएं ऐसी जगह invest कर देते हैं, जहां से उन्हें अच्छा return मिल सके। यानी वे तुरंत अपने पैसों को काम पर लगा देते हैं। अमीर लोग कभी भी इधर-उधर की बातों में समय बर्बाद नहीं करते हैं। वह अपने समय का सदुपयोग बचत और निवेश संबंधी योजनाओं को बनाने में लगाते हैं।

वे हमेशा ऐसे लोगों की तलाश में रहते हैं, जिनके साथ रहकर वह grow कर सके। यह टीम बनाकर रहते हैं और अपनी टीम से सही तरीके से काम करवाने में कुशल होते हैं। वे अपनी टीम में ऐसे लोगों को रखते हैं जो smart है, intelligent है और dedicated है। ऐसे team work से वे लोग भी आगे बढ़ते हैं और अमीर लोग और अमीर होते चले जाते हैं।

आय व खर्चो को देंखे (Monitor Income And Expenses)

अपने महीने के आय और खर्चों को जरूर देखें। आपको इतना तो पता हो नहीं चाहिए कि कितना पैसा आ रहा है और कितना जा रहा है। पैसा जा रहा है तो कहां-कहां जा रहा है? क्या पैसों का सदुपयोग हो रहा है? अगर आप इस तरह से अपने आय और खर्चों को देखेंगे तो आप धीरे-धीरे Financial Freedom की ओर बढ़ने लगेंगे। अपनी income का पूरा पैसा अगर आप अभी खर्च कर देंगे तो आपके पास बचत और निवेश के लिए कुछ बचेगा ही नहीं।

इसलिए आय और खर्चों को देखना बहुत जरूरी हो जाता है। अपनी income में से कुछ हिस्सा आप बचाया कीजिए और जब यह बचत बड़ी रकम बन जाए तो इसे अच्छे returns देने वाली जगह invest कीजिए। बाकी पैसा अपने खर्चों में काम लीजिए। इस तरह से Financial Management बनाकर चलेंगे तो आप Financial Freedom की ओर बढ़ना शुरू कर देंगे।

छोटे व बड़े लक्ष्य बनाएं (Short And Long Term Goal)

हमें लोग हमेशा पैसों के बारे में छोटे और बड़े लक्ष्य बनाकर अपने पैसों को manage करते हैं। अपने इन लक्ष्यों को वह बार-बार review करते रहते हैं और नए लक्ष्य बनाते रहते हैं। वे अपने पैसों को बढ़ाने के लिए नए-नए Ideas generate करते रहते हैं। जैसे short-term में आप चाहते हैं कि मेरे पास 3 साल के बाद इतना पैसा होना चाहिए। आप ऐसी योजनाओं में निवेश कर सकते हैं जो आपको 3 सालों में अच्छा रिटर्न देती हो।

यदि आपका लक्ष्य Long-term में है, उदाहरण के लिए जैसे आपको अपने retirement के वक्त 20 लाख रुपए होने चाहिए या इतने रुपयों की आवश्यकता है तो आप अपनी निवेश योजनाओं को इसके हिसाब से बनाऐ। अगर आपको अमीर बनने की दिशा में जाना है तो आपको short-term और Long-term में बचत और निवेश संबंधी योजनाओं के बारे में Financial Knowledge होनी चाहिए। अगर आपके पास इस तरह के कोई प्लान नहीं है तो अमीर बनने वाली बातें केवल बातें ही रह जाएगी और आपका जीवन वैसा ही चलता रहेगा जिससे अभी चल रहा है।

निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों, आज के इस article में हमने उन आदतों के बारे में जाना है, जो अमीर लोग follow करते हैं। आप भी इन habits को adopt कर सकते हैं। क्योंकि कभी ना कभी हर अमीर आदमी ने जीरो से शुरू किया था। आप भी आज से ही शुरू करें। Financial Freedom की दिशा में यह 8 Simple Financial Habits Of Rich People आपके जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होंगे। अपनी Financial Planning में इन्हे जरूर शामिल करें।

इसे भी पढ़े

My Name is H. Rathore. I am a passionate blogger and content creator with a keen interest in personal development. My dedication to personal development is evident in my thought-provoking articles on self-improvement and mindfulness.

Leave a Comment