आज के इस article – 5 Tips To Study Effectively Before Board Exams में हम आपको बताने वाले है की Boards exam के नजदीकी समय मे कैसे तैयारी करें।
क्या आप भी Board परीक्षाओं को लेकर चिंतित है तो आईये आपकी इस चिंता को दूर करने का हल हम आपको बताते है। जितने भी स्टूडेंट है वो सब Board परीक्षाओं के निकट आते ही चिंतित होने लगते है बिल्कुल घबरा जाते है।
1. रिविज़न पर फोकस करें
बोर्ड एग्जाम के नजदीकी समय में सबसे महत्वपूर्ण बात यही है की आपको सिर्फ और सिर्फ रिविजन पर ही अपना फोकस रखना है। आपके पास जितना भी समय बचा है उसे सिर्फ Rivision मे ही लगाना है क्योंकि पुरा साल आपने Syllabus पुरा करने मे लगा दिया और भी बाकी सब चीजों में लगा दिया।
आपने अपना समय Important Question Bank लाने मे लगा दिया, अपने लिए Study Material लाने मे लगा दिया। लेकिन अब जो Time आपका आने वाला है जितने भी दिन आपके Exam में बचे हुए है इस time मे आपने जितना पढ़ रखा है और जो भी Important Questions आपको लगता है की ये आ सकते है सिर्फ उनका आपको केवल Rivision करना है।
Rivision पर ही आपको अपना पुरा time देना है क्योंकि आपके पास अब इतना time नही बचा की आप नया सब कुछ पढ़ सके या फिर आप नये study material के पीछे भागो। इसीलिए exam के अंतिम दिनों मे सिर्फ rivision करने पर ही अपना पुरा focus रखो क्योंकि आपने साल भर कितनी ही मेहनत की हो, कितनी ही पढाई की हो अगर आपने अंतिम दिनों मे rivision नही किया तो उस पूरी मेहनत का कोई फायदा नहीं।
2. सिलेबस पुरा करने के पीछे ना भागें
आपको यह सुनने में बहुत अजीब लग रहा होगा की ‘exam के समय syllabus पुरा करने के पीछे ना भागें’ क्योंकि आपको यह लगता है की exam के समय Syllabus पुरा करने के पीछे भागना तो सही चीज है लेकिन यहीं आप सबसे बड़ी गलती कर बैठते हैं। अगर आप exam के अंतिम समय मे भी syllabus पुरा करने के पीछे ही भागेंगे तो जो upcoming important चीजें है उन्हें खो देंगे जैसे exam के अंतिम समय मे important questions को read करना।
बहुत सारे लोगों का exam के कुछ समय पहले तक syllabus पुरा नही होता है लेकिन उनके अगर 1-2 चैप्टर ही छूटे हुए है तो उन्हें छूटा रहने दे और अपने जो भी कुछ पहले पढ़ा है उस पर ध्यान दे और important questions पर ही अपना पुरा ध्यान लगाए। कम समय में ज्यादा पढ़ाई करने का आपके पास केवल यही एक Best option है की आप अपना पुरा ध्यान rivision और important questions मे लगा दे।
3. पढ़ाई करने का फैक्ट
पढाई करने का भी एक तरीका होता है की जो भी Question आप पढ़ रहे हो उसे आपको एक तरीके के साथ पढ़ना है। तरीके का मतलब है की जो भी Question आप पढ़ रहे हो उसके अपने पॉइंट्स होते है चाहे Question का answer कितना भी बड़ा क्यों ना हो लेकिन उसका पुरा सार एक ही लाइन मे चिपा होता है। आपको केवल बस वो सार वो लाइन का पता लगाना है।
मतलब पहले आपको सिर्फ question समझना है और उसका सार पता करना है। कहीं बच्चे केवल question और answer मिलते ही बस उसे रटने मे लग जाते है जबकि उससे बस आपका नुक्सान ही है फायदा बिल्कुल नही है। उसे आप बस कुछ समय के लिए याद रख सकते हो लेकिन जैसे ही परिक्षा मे आप बैठोगे तो वो answer आपको उस याद नही आयेगा क्योंकि आपने सिर्फ उसे रटा है ना की उसका Concept समझा है।
अपना ध्यान concept समझने मे लगाइये क्योंकि Board की परीक्षाओं मे अक्सर question को थोड़ा घुमा कर पूछा जाता है जिस कारण यह रटने वाले बच्चे वही अटक जाते है। लेकिन वही अगर आपके Concepts Clear है तो फिर वो Questions कितना ही घुमा फिरा कर दे आपको उसे solve करने मे जरा भी दिक्कत नही आयेगी।
4. छोटे प्रश्नों पर भी ज्यादा ध्यान दे
बहुत से बच्चे ऐसे होते है की वो बड़े बड़े प्रश्नों (5-10 नंबर वाले) के पीछे भागते है उनका मानना यह होता है की छोटे question तो मे याद कर ही लूंगा बाद मे अभी बड़े questions पर ध्यान देता हु, सीधा एक ही question मे 5-10 नंबर आजायेंगे और फिर वो छोटे questions को ज्यादा मान्यता नही देते। अगर आप भी यही मेंटेलिटी ले कर चल रहे हो कहीं ना कहीं आपकी Strategy भी गलत है क्योंकि आप बस इतना याद रखिये की छोटे questions भी आपके लिए बहुत important है।
यह आपको आसानी से याद हो जाते है, आपके motivation को boost करते है और आपको chapter के अंदर कहीं भी आसानी से मिल जाते है। इस तरह के questions आपके percentage को बढ़ाने मे भी मदद करते है और exam करते समय यह आपका समय भी बचाते है। तो छोटे questions को भी बराबर पढ़े और अगर आपको लग रहा है की आपकी बड़े questions याद करने जितनी capability नही है तो उनके पीछे भागकर अपना समय बर्बाद ना करें।
5. MCQ प्रश्नों को भी ज्यादा महत्वपूर्ण समझे
प्रश्न पत्र मे जो MCQ सवाल होते है वो ज्यादातर book के अंदर से पूछे जाते है। MCQ प्रश्नों का weightage भी सबसे ज्यादा High होता है। Question Paper की शुरुआत मे ही ये आपके पास होने जितने नंबर लाने जितना weightage रखते है। इन Questions पर भी ज्यादा फोकस करो क्योंकि ये होते 1 Marks के है लेकिन इनको solve करने मे 1min. भी नही लगता।
इनको जल्दी सॉल्व करके आप अपना time बचा सकते हो ताकि आप उस time को बड़े प्रश्नों के लिए कर्च कर सको। लेकिन अगर आप शुरुआत के MCQ में ही अटक गए तो आपको आगे बढ़कर बड़े questions तक पहुँचने मे बहुत टीम लग जायेगा और अगर आपको यह questions नही आये तो ये आपके confidence को भी गिरा सकते है।
तो ये कुछ 5 ऐसी Strategy है जो आप Board exam के पहले खुद के उपर Apply करके देखे, इससे आपके उपर बहुत impact पड़ेगा और आपका Motivation बढ़ जायेगा।
धन्यवाद
इसे भी पढ़े
- मेडिटेशन करने के 10 टिप्स
- ये है व्यक्तित्व निखार के 10 तरीके
- किताबें पढ़ने के फायदे
- दुनिया के 10 सफल व्यक्तियों की कहानियाँ
- आत्मविश्वास बढ़ाने के 9 तरीके
- ये 10 आदतें आपको रोज फॉलो करनी चाहिए
- आपके सारे तनाव को दूर कर देंगी ये 7 टेक्निक्स
- खुश रहना है तो हैप्पी हार्मोन को ऐसे बढ़ाए
- पैसों को मैनेज करने के 7 स्मार्ट टिप्स
- इन 8 तरीकों से करें अपने टाइम को मैनेज
- लोगों को आकर्षित करने के 11 तरीके
- बेहतर जीवन के लिए पढ़ने का महत्व
- वास्तविक जीवन की प्रेरणादायक कहानी
- इन 5 तरीकों से बढ़ाए अपना कॉन्फिडेंस
- असफलता को सफलता में कैसे बदले ?
- सही तरीके से विजुलाइजेशन ऐसे करें
- सफलता का जादुई मंत्र
- मनी मैनेजमेंट टिप्स
- जीवन बदलने वाली 15 किताबें
- सुबह की ये 6 आदतें आपके जीवन को चमत्कारिक बना देगी
- कृतज्ञता क्या है?
- परीक्षा में तनाव से कैसे सामना करें?
- पढ़ाई करने के लिए सबसे अच्छा समय