आमिर खान का जीवन परिचय | Aamir Khan Biography

Aamir Khan Biography | आमिर खान (Aamir Khan) एक भारतीय फिल्म अभिनेता हैं और साथ ही वे एक निर्माता, लेखक, निर्देशक और पार्ट टाइम गायक भी हैं और इन सब के अलावा वे ‘आमिर खान प्रोडक्शन’ के संस्थापक भी हैं। उन्होंने भारतीय फिल्म जगत में अपने अभिनय का रोल दिखा कर और अपनी मेहनत और लगन से अपनी पहचान बनाई हैं और फिल्म जगत में स्वयं के लिए जगह बनाई हैं। फिल्म जगत के अंदर उनसे पहले ही उनके घर से उनके पिता और उनके चाचा मौजूद थे इसी वजह से उन्हें बॉलीवुड में आने मे ज्यादा दिक्कत नहीं आई।

आमिर खान की सन् 1973 में आई पहली फिल्म ‘यादों की बारात’ अपने चाचा नासिर हुसैन द्वारा ही बनाई गयी थी। इसमें उन्होंने पहली बार एक बाल कलाकार का रोल निभाया था।

Aamir Khan Biography

जिसके बाद उनके कॅरिअर की शुरुआत हुई और उन्हें दूसरी फिल्म मिली ‘होली’। फिल्मो में उनके बेहतरीन प्रदर्शन से उन्हें भारत सरकार द्वारा ‘पद्मभूषण’ और ‘पद्मश्री’ अवार्ड से सम्मानित भी किया जा चुका हैं। इसके अलावा उन्हें और भी पुरुस्कार् मिल चुके हैं।

आमिर खान का जीवन परिचय | Aamir Khan Biography

नाम मोहम्मद आमिर हुसैन खान 
उपनाम मिस्टर परफेक्शनिस्ट, द चोको ब्वॉय
जन्म 14 मार्च 1965
जन्म स्थानमुंबई, महाराष्ट्र (भारत)
पिता ताहिर हुसैन
माता जीनत हुसैन
आवासमुंबई, महाराष्ट्र (भारत)
शैक्षणिक योग्यता12वीं पास
धर्म इस्लाम
पत्नी रीना दत्ता (1987-2002 तलाक) 

किरन राव (2005-2021 तलाक)
बच्चे बेटा- जुनैद खान और आजाद राव खान
बेटी- ईरा खान
नागरिकताभारतीय
संक्रिय वर्ष 1973 से अबतक

आमिर खान का प्रारंभिक जीवन | Aamir Khan Early Life

Aamir Khan Biography

आमिर खान का जन्म 14 मार्च 1965 को मुंबई में हुआ था। आमिर खान का पूरा नाम हैं मोहम्मद आमिर हुसैन खान। उनके पिता का नाम ताहिर हुसैन हैं और उनकी माता का नाम जीनत हुसैन हैं। आमिर खान के एक भाई है जिसका नाम फैजल खान हैं। आमिर खान के पिता पेशे से एक फिल्म निर्माता थे। उनके चाचा नासिर हुसैन भी पैसे से एक फिल्म निर्माता और निर्देशक ही थे। आमिर खान की दो बहनें भी हैं जिनका नाम फरहत् खान और निखत खान हैं। उनके परिवार के कहीं सदस्य फिल्म जगत में मौजूद हैं।

आमिर खान की पढ़ाई | Aamir Khan Education

आमिर खान ने अपनी शुरूआती पढ़ाई जे.बी.पेटिट स्कूल से की थी। इसके बाद आठवीं कक्षा तक उन्होंने सेंट ऐनी हाईस्कूल में पढ़ाई की फिर नवीं और दसवीं कक्षा की पढ़ाई उन्होंने बाम्बे स्काटिश स्कूल, माहिम से की और फिर बारहवीं कक्षा की पढ़ाई उन्होंने नारसी मूंजी कॉलेज से पूरी की। हम अगर उनकी पूरी शिक्षा के बारे में बात करें तो उन्होंने सिर्फ बारहवीं तक ही पढ़ाई की हुई हैं फिर उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी और वो फिल्म जगत में कदम रख चुके थे।

आमिर खान का निजी जीवन | Aamir Khan Personal Life

आमिर खान ने सन् 1987 में उनकी गर्लफ्रेंड रीना दत्ता से शादी की और रीना दत्ता ने अपने माता पिता की अनुमति के बिना ही आमिर खान से शादी की थी क्योंकि आमिर खान मुस्लिम थे इस वजह से उनके घर वालों की तरफ से ये शादी मंजूर नहीं की गयी। रीना दत्ता से उनके दो बच्चे हुए, जिसमें से एक बेटा है और एक बेटी। बेटे का नाम जुनैद खान हैं और बेटी का नाम ईरा खान है। रीना दत्ता ने भी फिल्मों में रोल किया हुआ हैं। उन्होंने ‘कयामत से कयामत तक’ फिल्म में एक छोटी सी भूमिका निभाई हुई हैं।

रीना दत्ता ने आमिर खान की फिल्म ‘लगान’ में भी निर्माता के रूप में काम भी किया हुआ है। रीना दत्ता और आमिर खान के बीच वर्ष 2002 में तलाक हो गया और उनका 15 साल पुराना रिश्ता टूट गया। उस समय उनके दोनों बच्चे भी उनके साथ ही रहते थे। 

Aamir Khan Biography

 फिर उसके बाद आमिर खान ने 28 दिसंबर 2005 को किरण राव से फिर शादी कर ली, किरण राव जो की फिल्म ‘लगान’ में उनकी सह निर्देशक भी थी। फिल्म लगान से ही उन दोनों के बीच बात चित व् अफेयर शुरू हो गया था और इसके बाद उन्होंने एक दूसरे से शादी करने का फैसला कर लिया था। लेकिन आमिर और किरण का रिश्ता भी सिर्फ 15 साल ही चल पाया जिसके बाद सन् 2021 में इनका भी तलाक हो गया। किरण आर आमिर खान के एक बेटा था जिसका नाम आजाद राव खान हैं।

आमिर खान के कुल 3 बच्चे हैं जिसमें दो बेटे जिनका नाम जुनैद खान और आजाद राव खान है और एक बेटी जिसका नाम ईरा खान है।

आमिर खान की शादी | Aamir Khan Marriage

आमिर खान ने पहली शादी रीना दत्ता के साथ की, जिनसे उनके दो बच्चे एक बेटा और एक एक बेटी हुई। लड़के का नाम जुनैद खान और लड़की का नाम इरा खान है। सन् 2002 मे इन दोनों के बीच तलाक हो गया जिसके बाद उन्होंने किरन राव से वर्ष 2005 में दूसरी शादी की। 5 दिसंबर 2011 को उन दोनों के हर एक बेटे ने जन्म दिया जिसका नाम आजाद राव खान रखा गया और फिर 3 जुलाई 2021 को आमिर खान और किरन राव के बीच तलाक होने की खबर सामने आई।

आमिर खान का करियर | Aamir Khan Career

Aamir Khan Biography

आमिर खान ने मुख्य अभिनेता के तौर पर उनके कॅरिअर की शुरुआत उन्होंने फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ से की जो कि उस समय बहुत हिट हुई थी जिसके बाद उन्होंने दूसरी फिल्म की ‘होली’ और ये फिल्म भी काफी हिट हुई उसके बाद से उनके जीवन में मानो जैसे फिल्म और पुरुस्करो की बोचार ही आ गयी हो। उसके बाद वो एक के बाद एक फिल्म करते गए और उन्हें कई नये नये पुरुस्कार मिलते गये। फिल्में

आमिर खान की प्रसिद्ध फिल्में | Aamir Khan Famous Films

आमिर खान की प्रसिद्ध फिल्में हैं कयामत से कयामत तक, दिल, दिल चाहता है, दिल है कि मानता नहीं, रंग दे बसंती, जो जीता वही सिकंदर, सरफरोश, अंदाज अपना अपना, रंगीला, राजा हिंदुस्तानी, गुलाम, लगान, फना, तारे जमीं पर, गजनी, 3 इडियट्स, धूम 3, पीके, दंगल, सीक्रेट सुपरस्‍टार, लाल सिंह चड्ढा आदि।

आमिर खान के पुरस्‍कार | Aamir Khan Awards

आमिर खान को उनके शानदार प्रदर्शन और अभिनय के लिये कई पुरस्‍कार से सम्मानित किया जा चुका हैं। जिनमें से भारत सरकार द्वारा उन्‍हें 2003 में पद्मश्री, 2010 में पद्म भूषण पुरस्‍कार दिये गये हैं जो की काफी प्रमुख हैं। इसके अलावा उन्‍हें मौलाना आजाद राष्‍ट्रीय उर्दू विश्‍वविद्यालय द्वारा वर्ष 2013 में डॉक्‍टरेट की उपाधि भी दी थी। आमिर खान की फिल्‍मों को भारत के साथ साथ चीन में भी बहुत पसंद किया जाता है। उनके द्वारा बेहतरीन फिल्मे किये जाने पर चीन की सरकार ने उन्‍हें सन् 2017 में नेशनल ट्रीजर ऑफ इंडिया के सम्‍मान से सम्‍मानित किया।

धन्यवाद

इसे भी पढ़े

My Name is H. Rathore. I am a passionate blogger and content creator with a keen interest in personal development. My dedication to personal development is evident in my thought-provoking articles on self-improvement and mindfulness.

2 thoughts on “आमिर खान का जीवन परिचय | Aamir Khan Biography”

  1. Hi i think that i saw you visited my web site thus i came to Return the favore I am attempting to find things to improve my web siteI suppose its ok to use some of your ideas

    Reply

Leave a Comment