आलिआ भट्ट का जीवन परिचय (Alia Bhatt Biography In Hindi)

आलिया भट्ट का जीवन परिचय, Alia Bhatt Biography In hindi, आलिया भट्ट की शादी कब हुई, उम्र, पढ़ाई, परिवार, जाति, धर्म, पति (Alia Bhatt biography in Hindi) (Age, Wedding, Dress, Height, Husband, Mother, Sister, Education, Father, New Movie, Caste, Religion, children, latest news)

Alia Bhatt Biography In Hindi

आलिया भट्ट ने बॉलीवुड में बहुत ही कम समय मे अपनी पहचान बनाली है और यह बहुत ही कम हीरोइन्स कर पायी है, आलिया भट्ट का बहुत ही जल्द पहचान बनाने का मुख्य कारण है उनका परिवार, उनके पिता जिनकी बॉलीवुड मे पहले से ही अपनी एक अलग ही पहचान है। Aliaa Bhatt पहले से ही एक स्टार किड थी, जिनको बचपन से ही वैसा माहोल रहने को मिला जिस कारण बहुत ही कम उम्र मे बॉलीवुड मे इनकी Entry हो गयी और इन्होंने Success हासिल करी।

ये तब केवल 6 साल की थी जब इन्होंने बॉलीवुड फिल्म में अभिनेत्री के बचपन का किरदार निभाया था उसी समय इन्होंने Bollywood मे अपने कदम रख दिये थे। उस फिल्म का नाम है “संघर्ष”। 

आलिया भट्ट का जीवन परिचय (Alia Bhatt Biography in Hindi)

नाम (Name) आलिया भट्ट
नाम का मतलब (Meaning of Name)बहुत बढ़िया, विशाल, उच्च
अन्य नाम (Nick Name)शनाया
जन्म तारीख (Date of birth)15 मार्च, 1993
जन्म स्थान(Place)मुम्बई, महाराष्ट्र
राशि (Zodiac Sign)मीन (Pisces)
उम्र( Age)28 साल
पता (Address)205, स्लिवर बिच अपार्टमेंट, जुहू, मुंबई
स्कूल (School)जमनाबाई नरसी स्कूल
लकी नंबर (Lucky Number)6 और 1
ओक्यूपेशन (Occupation)एक्टरेस,माडल,सिंगर
ताकत (Strength)सेल्फ कॉन्फिडेंस
भाषा (Languages)हिंदी , इंग्लिश,पंजाबी
धर्म (Religion) हिंदू
नागरिकता (Nationality)  इंडियन
खास दोस्त (Best Friend’s) आकांशा राजन(स्टाइलिश),
अयान मुखर्जी(निर्देशक),
सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन
दिलचस्पी (Activities)पेंटिंग, गाना गाना, जिम करना, पार्टी करना,योगा
बुरी आदत (Bad Habits) ड्रिंकिंग
ट्विटर पेज (Twitter Page)@aliaa08
फेसबुक पेज(Facebook Page)@ImAliaaBhatt
इन्स्टाग्राम अकाउंट(Instagram Account)Aliaabhatt

आलिया भट्ट का जन्म और पारिवारिक बैकग्राउंड (Birth and Family Background)

इनका जन्म 15 मार्च 1993 को मुम्बई के एक भट्ट परिवार मे हुआ, इनके पिता महेश भट्ट और चाचा मुकेश भट्ट दोनों ही बॉलीवुड मे निर्माता, निर्देशक तथा लेखक है तथा वो काफी Famous भी है, और इनकी माँ ‘सोनी राजदान’ वो भी एक बहुत Famous अभिनेत्री तथा फिल्म निर्देशक थी, जिन्होंने कई फिल्मों में और T.V. Serials मे भी काम किया है।

Alia Bhatt Biography In Hindi

Aliaa Bhatt की एक बड़ी बहन भी है जिनका नाम शाहीन है। Bollywood में और भी बहुत सी काफी Famous हस्तियाँ है जो की भट्ट परिवार का ही हिस्सा है और आलिया भट्ट के Cousions भी है जिनका नाम है पूजा भट्ट, राहुल भट्ट, इमरान हाश्मी, तथा मोहित सूरी। 

आलिया भट्ट की पारिवारिक जानकारी (Alia Bhatt’s Family Details)

पिता का नाम (Father’s Name)महेश भट्ट
माता का नाम(Mother’s Name)सोनी राजदान
कजिन भाई (Cousins Brother’s)इमरान हाशमी, मोहित सूरी,
विशाल भट्ट, राहुल भट्ट
बहन (Sister)शाहीन भट्ट
पति का नाम (Husband name)रणबीर कपूर
कजिन बहन (Cousins Sister’s)पूजा भट्ट
चाचा (Uncle)मुकेश भट्ट
बॉयफ्रेंड्स (Boyfriend)रमेश दुबे, अली दादरकार,
सिद्धार्थ मल्होत्रा, अर्जुन कपूर,
वरुण धवन, कविन मित्तल 

आलिया भट्ट की शिक्षा (Alia Bhatt Education)

Aliaa Bhatt की प्रारंभिक शिक्षा मुंबई के जमनाबाई नरसी स्कूल से हुई है। यह बचपन से ही एक Average Student थी और दूसरी Activities में इनका ज्यादा Interest था जैसे की Drama उसके लिए इन्होंने केवल 10th तक पढाई करके ड्रामा स्कूल में Admission करवा लिया और जिसके चलते मात्र 19 साल की उम्र मे इन्होंने बहुत ही सुपर हिट फिल्म करी। 

आलिया भट्ट की उम्र (Aliaa Bhatt Age) 

आलिया भट्ट की उम्र 30 साल है। 

आलिया भट्ट की निजी जिंदगी (Alia Bhatt Personal Life)

आलिया भट्ट बचपन से ही बहुत ही चुलबुली तथा नटखट रही है इन्हें फ्री समय मे Painting करना और Headball खेलना पसंद है और इन्होंने डान्सिंग स्कूल से डांस भी सिखा था और फिर चार Performance भी किये। इनके पास ब्रिटीश की भी नागरिकता है। इन्हें बचपन से ही खाने का बहुत शौक था और उसी वजह से ये पहले बहुत मोटी भी थी।

Alia Bhatt Biography In Hindi

स्टूडेंट् ऑफ दी इयर फिल्म के समय करन जौहर ने इनको शर्त दी की अगर ये अपना वजन घटा लेती है तो इनको फिल्म मे अभिनेत्री के तौर पर ले लिया जायेगा। जिसके चलते इन्होंने मात्र 3 महीनों मे लगभग 15-16 किलो वजन कम किया था।

इन्हें खाने में सबसे ज्यादा फ्रेंच् फ्राइज़ खाने का शौक है जिसके लिए ये हर समय तैयार रहती है। ये अपनी सुंदरता का सबसे विशेष ध्यान रखती है। ये अपनी Diet और Sleep पर पुरा फोकस रखती है। इनको दोस्तो के साथ घूमना और पार्टी करना भी बहुत पसन्द है।

आलिया भट्ट शारीरिक संरचना  (Alia Bhatt Physical stats )

रंग (Color)गोरा
आखो का रंगब्लैक
बालों का रंग लाइट ब्राउन
लम्बाई (Height)5.4 Fit
वजन (Weight)54 Kg

       

F&Q

Q. आलिया भट्ट के बेबी का क्या नाम है?

A. बेबी का नाम राहा है।

Q. आलिया भट्ट की शादी की तारीख क्या है?

A. 14 April 2022

Q. आलिया भट्ट का इंस्टाग्राम अकाउंट क्या है?

A. इंस्टाग्राम अकाउंट aliaabhatt है।

Q. आलिया भट्ट की शादी के समय उम्र क्या थी?

A. 29 साल 30 दिन

Q. आलिया भट्ट की शादी किससे हुई है ?

A. रणबीर कपूर

Q. आलिया भट्ट की शादी कब हुई ?

A. 14 अप्रैल, 2022

Q. आलिया भट्ट की उम्र कितनी है ?

A. 30 साल

Q. आलिया भट्ट की हाइट कितनी है ?

A. 5.4 Fit

Q. आलिया भट्ट की शादी कहां हुई ?

A. मुंबई के बांद्रा में पाली हिल में स्थित ‘वास्तु अपार्टमेंट’ में हुई थी। 

इसे भी पढ़े

My Name is H. Rathore. I am a passionate blogger and content creator with a keen interest in personal development. My dedication to personal development is evident in my thought-provoking articles on self-improvement and mindfulness.

Leave a Comment