जीवन बदलने वाली Positive Affirmations

Positive Affirmations हम सब के लिए उपयोगी हैं। Affirmations क्या होता है? एक व्यक्ति इसका उपयोग कर जीवन में कैसे आगे बढ़ सकता है? आज के हमारे इस Article में हम इसी बारे में बात करने वाले है।

Positive Affirmations व्यक्तियों के अंदर से Negative thoughts को दूर करने में हमारी मदद करते हैं। इसके हमारे जीवन में अनेक फ़ायदे है। ये हमारे जीवन के negative विचारों को नष्ट कर उन्हें positive विचारों में बदलते हैं, इससे व्यक्ति Motivate होता हैं। आज हम आपको अनेक तरह के Powerful Positive Affirmations के बारे में बताएँगे, जिनका आपके जीवन पर बहुत ही Positive Impact पड़ने वाला है।

अफर्मेशन क्या होता है? (Affirmation Meaning in Hindi)

Affirmation को हिंदी में प्रतिज्ञान कहते है। Affirmation एक positive statement है। सकारात्मक बातें ही है जिसका उपयोग जीवन में किसी व्यक्ति में विश्वास को बढ़ाने, Motivate करने और उसके अंदर आत्मविश्वास पैदा करने के काम आता है। यह ऐसे कथन है जो व्यक्ति के जीवन में Positive Changes लाने, अपने Self-confidence को मजबूती देने और जीवन में Positive Thinking को बढ़ाने के लिए हैं।

Powerful Daily Affirmations

Affirmations का हमारे जीवन पर काफी अच्छा प्रभाव पड़ता है, इसके एक नही बल्कि अनेक लाभ है, जैसे ये व्यक्ति के Self-respect में सुधार लाता है और तनाव कम करता है। अफर्मेशन ऐसा कथन है जो व्यक्ति अपने Self-improvement के लिए खुद ही लिखता है और इसे लिखते समय यह ध्यान रखें की यह हमेशा वर्तमान काल (Present Tense) में ही लिखा जाता है, जिससे व्यक्ति अपने दिमाग की Positive Thinking की क्षमता को बढ़ाता है।

इसे भी पढ़े

Powerful Daily Affirmations For Success

Positive Affirmations
  • 1. मैं एक सफल व्यक्ति हूँ और सफलता ही मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है। 
  • 2. मेरे अन्दर की ताक़त कहती है की में सफलता को पाकर ही रहूँगा। 
  • 3. मुझे सफलता मिलने वाली है। 
  • 4. मैं कामयाबी के बहुत करीब हूँ। 
  • 5. मैं अपने लक्ष्य के साथ खड़ा हूँ। 
  • 6. मैं अपने समय को बहुत सही से उपयोग कर रहा हूँ। 
  • 7. मुझे असफलता का बिल्कुल भी डर नहीं। 
  • 8. मैं जीवन की बाधाओं को आसानी से मिटा सकता हूँ। 
  • 9. मेरे विचारों में एकाग्रता है जिससे में अपने लक्ष्य को कभी नही  भूलता। 
  • 10. मैं हर दिन अपने लक्ष्य की ओर आगे ही बढ़ता हूँ। 
  • 11. मैं सिर्फ कामयाब लोगों से ही व्यवहार बनाता हूँ। 
  • 12. मैं जीवन में सफल होने के काबिल हूँ। 
  • 13. मैं जीवन का हर सुख और सफलता पाने वाला हूँ। 
  • 14. मैं जीवन की हर सुख, समृद्धि के लिए ईश्वर का धन्यवाद करता हूँ। 
  • 15. मैं अपनी आंतरिक शक्ति को मजबूत कर चुका हूँ। 

Positive Affirmations For Students

  • 1. मैं एक Talented और Brilliant छात्र हूँ। 
  • 2. मुझें पढ़ाई करना बहुत पसंद है। 
  • 3. मैं पढ़ाई में बहुत होशियार हूँ। 
  • 4. मैं चीजों को पढ़ते ही समझ जाता हूँ। 
  • 5. पढ़ाई मुझे काफी आसान लगती है। 
  • 6. मेरा अंदर तेज़ दिमाग है और मैं एक अच्छा Student हूँ। 
  • 7. पढ़ाई में मेरा बहुत अच्छे से मन लगता है। 
  • 8. मैं बहुत ही Attentive Student हूँ। 
  • 9. मैं हर रोज़ और भी बेहतर बनता जा रहा हूँ। 
  • 10. मैं अपने Syllabus को अच्छे से समझ लेता हूँ। 
  • 11. मैं पढ़ाई में हर दिन अपना Best देता हूँ। 
  • 12. मुझे अपनी Student Life बहुत पसंद है। 
  • 13. मैं एक बेहतरीन Student हूँ। 
  • 14. मैं Life में हमेशा कुछ नया सीखने का Try करता रहता हूँ।
  • 15. मुझे खुद पर विश्वास है की में अपना हर लक्ष्य प्राप्त कर सकता हूँ। 
  • 16. मैं एक Healthy और Balanced Life जीता हूँ। 
  • 17. मुझे मेरे दोस्त और मेरे परिवार के सदस्य बहुत अच्छे लगते हैं। 
  • 18. मैं अपनी Student Life को काफी Enjoy कर रहा हूँ। 
  • 19. मैं अपना पूरा ध्यान पढ़ाई पर रखता हूँ। 
  • 20. मेरी सोच साधारण लोगों से अलग है। 

Positive Affirmations For Exams

  • 1. मैं अपनी परीक्षा के लिए बहुत तैयारी कर रहा हूँ। 
  • 2. मैं पढ़ाई का आनंद लेता हूँ। 
  • 3. मैं Exam को काफी Relax और Focus के साथ देता हूँ। 
  • 4. Exams में मेरा प्रदर्शन हमेशा शानदार रहता है। 
  • 5. मुझे Exams बहुत अच्छे लगतें हैं क्योंकि इसमें मेरी Capability चैक होती है। 
  • 6. मैं Exams को Fun के साथ देता हूँ। 
  • 7. सफल होना मेरी आदत हैं। 
  • 8. मैं हमेशा अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करता हूँ। 
  • 9. मैं बिल्कुल समझदारी से अपने exams की तैयारी करता हूँ। 
  • 10. मेरी याधास्त् काफी तेज़ है। 
  • 11. मैं Exams के समय बहुत Confident रहता हूँ। 
  • 12. मैं हमेशा शानदार Results से साथ Exams में होता हूँ |
  • 13. Exams में मुझे जितना पढ़ने की जरूरत होती है उतना में आसानी से पढ़ लेता हूँ।
  • 14. में सफल हो कर रहूँगा। 
  • 15. मेरे पास जितना है मे उसके लिए Thankful हूँ। 
Positive Affirmations

Powerful Daily Affirmations For Health

  • 1. मेरी जिंदगी बहुत हसीन और रंगीन है जिनमें हर पल मुझे खुशियाँ मिलती रहती है। 
  • 2. मैं इस दुनियाँ में सभी चीजों का बहुत बहुत धन्यवाद करता हूँ जो भी मुझे खुशियाँ देता है। 
  • 3. मैं अपनी इस Healthy Body के लिए धन्यवाद देता हूँ जिसकी वजह से मैं बचपन से लेकर आज तक हर पल अच्छे से जी पाया।
  • 4. मुझे अपने इस शरीर की वैल्यू पता है इसलिए में इसकी बहुत कदर करता हूँ।
  • 5. मैं पूरी तरह से स्वस्थ जीवन जी रहा हूँ। 
  • 6. मेरी Height और मेरा Weight एक दम Perfect है, ये बिल्कुल वैसा ही है जैसा मैं चाहता था। 
  • 7. मेरा Mind काफी Sharp है और बहुत तेजी से काम करता है।
  • 8. मैं एक Positive Thinking रखने वाला इंसान। Negative चीजों के लिए मेरी जिंदगी में कोई जगह नहीं।
  • 9. मैं अपने जीवन में हर Field में काफी Creative Mind रखता हूँ और इसकी वजह से दुसरो से थोड़ा अलग और बेहतर भी हूँ। 
  • 10. मुझे मेरी सोचने समझने की शक्ति पर पुरा विश्वास है इसलिए मे हमेशा सोच समझकर सही फैसले लेता हूँ।
  • 11. मेरे बाल काफी घने है। मेरे बालों के हर एक जड़ बहुत मजबूत और स्वस्थ है, मेरे बाल काफी जल्दी regrow हो जाते है। 
  • 12. मेरी Skin भी काफी क्लीयर और shinny है। 
  • 13. मेरा चेहरा काफी फेयर और Naturally Glowing है जिसकी वजह से मेरी Personality मुझे दुसरो से अलग और ज्यादा आकर्षित बनाती है। 
  • 14. मेरा Respiratory System बिल्कुल Healthy है और बहुत अच्छे से काम करता है जिसकी वजह से मुझे Respiration से Related कोई दिक्कत नही होती। 
  • 15. मैं अपनी अच्छी Personality के लिए Thankful हूँ जिसकी वजह से मेरी काफी रेस्पेक्ट है और लोग मुझे Ignore नही कर पाते। 
  • 16. आज के समय में भी मेरे दाँत बहुत Strong और एक दम Clean and White हैं। जिसकी वजह से में जो मर्जी चाहूँ वो चबा कर खा सकता हूँ और सबसे सामने खुलकर हँस सकता हूँ।
  • 17. मैं Daily पर्याप्त मात्रा में पानी पिता हूँ जिसकी वजह से मुझे Dehydration जैसी कोई दिक्कत नहीं होती है।
  • 18. मेरे दोनों Lungs बिल्कुल Healthy हैं और Strong हैं। जिसकी वजह से मुझे साँस लेने में कोई दिक्कत नहीं होती।
  • 19. मेरा Blood Pressure हमेशा Normal रहता है |
  • 20. मेरी Small और Large दोनों Intestine बहुत Healthy और strong हैं। 

Powerful Daily Affirmations For Money

  • 1. मुझे अपनी Life में बहुत अमीर और धनवान व्यक्ति बनना है और मैं बनकर रहूँगा।
  • 2. पैसा कमाना कोई ज्यादा मुश्किल काम नही है। 
  • 3. मैं अब बस पैसा कमाने पर ध्यान देता हूँ और जिस काम को भी करता हूँ उसमे अच्छे पैसे बना लेता हूँ। 
  • 4. मैं मेरे सारे Financial Goals पूरे करने वाला हूँ। 
  • 5. मेरा सारा ध्यान बस मेरे Bussiness को आगे बढ़ाने में ही लगा रहता है। मैं इसके लिए रोज नये नये Idea’s लाता रहता हूंँ क्योंकि मुझे बहुत ही जल्द बड़ा आदमी बनना है।
  • 6. मैं हर सुबह जब उठता हूँ तो सबसे पहले मेरे दिमाग में सिर्फ मेरे Bussiness के लिए ही Ideas आते है।
  • 7. मैं मेरे Bussiness के लिए हमेशा ईमानदार और हमेशा Energetic रहता हूँ।
  • 8. मुझे अपने जीवन में Finacially बहुत Strong बनना है और में सिर्फ इसी के लिए काम करता हूँ और बस अपने काम मे ध्यान रखता हूँ। 
  • 9. मुझे मेरा काम बहुत अच्छा लगता है और इस वजह से में ज्यादा काम कर पाता हूँ, तब ही ज्यादा पैसा कमा पाता हूँ। 
  • 10. मेरे सारे Income के Source एक दम Legal है और मैं बिल्कुल सही तरीके से पैसा कमाता हूँ। 

Powerful Daily Affirmations For Love

  • 1. मैं लोगों से बहुत प्रेम से पेश आता हूँ तो लोग मुझसे भी बहुत प्रेम से ही पेश आते है। मेरे अंदर बस प्रेम ही भरा हुआ है। 
  • 2. मेरे साथ के लोग भी बहुत प्यारे है, हम सब एक दूसरे से काफी प्यार करते है और हर रोज़ हम सबका का प्यार एक दूसरे के लिए बढ़ता ही जा रहा है।
  • 3. मैं लोगों की भावनाओ को बड़े अच्छे से समझ पाता हूँ जिस वजह से लोग मेरे साथ बड़ा Comfortable फील करते है। 
  • 4. दो लोगों में प्रेम को बढ़ाने के लिए उनके बीच एक दूसरे के लिए अच्छी Understanding होना बहुत जरुरी है।
  • 5. जिससे आप प्रेम करते हो उसके साथ बिताया हुआ एक एक पल बहुत खूबसूरत और यादगार होता है। 
  • 6. इस दुनियाँ में अगर भगवान ने आपको मनुष्य बनाया है तो बस लोगों में प्यार बाठते रहिये और लोगों को खुशियाँ देते रहिये। 
  • 7. हम जितना सामने वाले के लिए loyal रहेंगे उतना ही वो लोग भी हमारे लिए loyal रहेंगे। 
  • 8. जो लोग भी आज मेरे साथ है वो हमेशा मेरा साथ देंगे और हमेशा मेरे लिए ईमानदार रहेंगे। 
  • 9. मैने कभी किसी को धोका नही दिया और किसी का दिल भी नही तोड़ा। 
  • 10. मैं बहुत ईमादार इंसान हूँ इसलिए लोग मुझसे बहुत प्यार करते है और मुझे कभी छोड़ कर नही जाते।

इसे भी पढ़े

Popular Categories

My Name is H. Rathore. I am a passionate blogger and content creator with a keen interest in personal development. My dedication to personal development is evident in my thought-provoking articles on self-improvement and mindfulness.

1 thought on “जीवन बदलने वाली Positive Affirmations”

  1. My brother suggested I might like this website He was totally right This post actually made my day You cannt imagine just how much time I had spent for this information Thanks

    Reply

Leave a Comment