मनी मैनेजमेंट टिप्स | Money Management In Hindi

दोस्तों! पैसों को मैनेज करने के बारे में Money Management In Hindi का यह article आपके लिए बहुत खास होने वाला है।

हम सब लोग एक दूसरे से अलग अलग हैं। हमारे dreams, हमारे interest और हमारी future plannings सब अलग-अलग होते हैं। यह फर्क हमारी financial condition में नजर भी आता है। जब भी हम पैसे को समझ लेते हैं तो हमें यह मालूम हो जाता हैं कि हमें पैसे के साथ कैसा व्यवहार करना है। हम पैसों के हिसाब से नहीं बल्कि पैसे हमारे हिसाब से चले और हम इन पैसों को easily manage कर सके।

The Psychology Of Money नाम की किताब कहती है कि पैसों के मामले में आपकी intelligency और knowledge काम नहीं करती बल्कि पैसों के साथ आपका behaviour काम करता है। हर व्यक्ति का behaviour एक दूसरे से अलग होता है। अगर आप अपनी life में grow करना चाहते हैं तो आपको अपने सोचने के तरीके पर focus करना होगा। पैसों के मामले में कामयाब होना इस बात पर depend नहीं करता है कि आप कितने पैसे कमाते हैं बल्कि इस बात पर करता है कि आपका दिमाग पैसों के बारे में क्या सोचता हैं।

आपका पैसों के साथ behaviour कैसा हैं? Behaviour और सोच decide करती है कि आप अपने पैसों को अच्छे से manage करेंगे या फिर ज्यादा से ज्यादा कमाने के बावजूद पैसों के साथ अपना relation खराब रखेंगे। तो बिना किसी देरी के जानना शुरू करते हैं कि पैसों को सही तरीके से manage करने के हमारे पास क्या options हैं। यदि आप भी पैसों से related problems का सामना कर रहे हैं या फिर आप कम पैसा कमा रहे हैं तो यह article आपके लिए हैं।

पैसों को मैनेज कैसे करे? (Money Management In Hindi)

इस article में हम Money Management के कुछ खास तरीकों के बारे में जानेंगे। क्या जो आप खरीद रहे हैं उसे सच में आप afford कर सकते हैं। अगर आप सच में अपने पैसों को manage करना चाहते हैं तो हमें Money Management Tips को follow करना ही होगा। Cary siegel द्वारा लिखी किताब Why Didn’t They Teach Me This In School? मे लेखक कहते हैं कि यह वह जगह है जहां ज्यादातर अमेरिकियों ने गलती की है। हमें सब कुछ अभी ही चाहिए। हम उस वक्त का इंतजार नहीं करते जब हम उन चीजों को afford कर सकते हैं।

Money Management In Hindi
Why Didn’t They Teach Me This in School

कोई भी चीज खरीदने से पहले यह जरूर सोचे कि क्या आप उन चीजों को afford कर सकते हैं। अगर आप उन चीजों को afford नहीं कर सकते लेकिन फिर भी आप खरीदना जारी रखते हैं तो आपको दिवालिया होने से कोई नहीं बचा सकता। अगर आप अपनी ख्वाहिशों को, गैरजरूरी जरूरतों को control करेंगे तो आपके पास invest करने के लिए पैसे होंगे। वक्त के साथ आपका पैसा बढ़ता जाएगा और आप financially sequre हो जाएंगे । बल्कि वह सभी चीजें बड़ी आसानी से खरीद सकेंगे जिन्हें खरीदने के लिए आप एक समय में अपना future दाव पर लगा रहे थे।

Money Management के लिए यह समझना बहुत जरूरी है कि आपको किन चीजों की जरूरत है और किन चीजों की जरूरत नहीं है? अगर आप अपने सामानों का ध्यान रखते हैं तो आप लाखों की बचत कर लेंगे। इसे एक उदाहरण से समझते हैं अगर आप अपने कपड़ों का ध्यान अच्छे से रखेंगे तो यह उन कपड़ों की तुलना में दोगुना चलेंगे जिनका ख्याल नहीं रखा गया है। ऐसे मैं आपको जल्दी जल्दी कपड़े नहीं खरीदने पड़ेंगे और इस तरह से आप बहुत सारे पैसों की बचत कर सकते हैं।

Money Management पैसों को कहां invest करना है सिर्फ यह नहीं कहता हैं। आपको पता होना चाहिए कि कहां पर पैसों को खर्च नहीं करना चाहिए और कहां से पैसे बचाए जा सकते हैं। Monthly planning बनाइए और उस पर अमल कीजिए। शुरुआत में थोड़ा कठिन हो सकता है लेकिन बाद में यह आपकी आदत बन जाएगी। इससे पैसों को track और analyse करना बहुत आसान होता है।

बजट के पीछे की वजह बहुत simple है। हर महीने खर्च होने के comparision में ज्यादा पैसे आने चाहिए। अगर पैसे कम आ रहे हैं तो खर्च भी कम हो रहा है। आप अपनी earning से ज्यादा खर्च नहीं कर सकते। हालांकि अगर आप बजटिंग फॉलो करते हैं तो थोड़े वक्त में ही आप financially sequre हो जाएंगे। बजटिंग के 3 steps बताए गए हैं।

  1. Developing
  2. Tracking
  3. Analyzing
Money Management In Hindi
3 steps of budgeting

यह 3 steps आपके Money Management को काफी आसान बना देते हैं सबसे पहले बजट develop करना। इसमें अपने खर्चे और income को लिखे और अपने लिए appropriate बजट बनाएं। इसमें Salary, Bonus और Extra Income लिख लीजिए। दूसरी तरफ आपके सारे जरूरी खर्चे track करने के लिए हर महीने की 1 तारीख को अपनी performance check करें। पिछले महीने के हिसाब से अगले महीने का बजट तैयार करें। शुरुआत के एक दो महीने में यह काम मुश्किल लगेगा फिर आसान हो जाएगा।

अब analyse करें कि बजट में क्या चीजें सही रही है और क्या गलत रही है। कहां पर फिजूलखर्ची हुई और मनी मैनेजमेंट के नाम पर क्या sacrifice कर दिया गया। जरूरत के हिसाब से change कीजिए। Personal Finance सीखने के लिए रोज 1 घंटा दीजिए। हम सब जो सीखते हैं वही करते हैं। Business करते हैं पैसा कमाने के लिए। लेकिन जिस पैसे के लिए इतना सब कुछ करते हैं उस पैसे को मैनेज करना हमें आता ही नहीं है। हम पैसे तो कमा रहे हैं लेकिन हमें खुद को Financially Secure कैसे करना है हमें नहीं मालूम। अपना कुछ समय जरूर personal Finance सीखने में लगाएं।

इसके साथ आपको realise होगा कि कितना value मिल रहा है और आप 1 घंटे से ज्यादा टाइम देने लगेंगे। अब सवाल यह उठता है कि अपनी एनर्जी और अपना वक्त कहां खर्च किया जाए। तो इसका जवाब है तो शुरुआत मे तो free resources पर जैसे कि internet, library या आपकी खुद की resources जैसे कि family. यह तो समझ में आता है कि library किस समय जाना है, इंटरनेट पर क्या सर्च करना है? लेकिन company, friends और family से personal finance कैसे सीखा जाए?

कंपनी seminar ऑफर करती है और आप को बहुत सारे financial benefits भी देती है। Friends and family से मतलब यह कि आपके circle में किसी ने finance पढ़ रखा होगा जो आपको Best Investing Advise देगा। Family में उन uncle को observe कीजिए, जिन्होंने बहुत कम वक्त में अच्छे पैसे कमाए और अब अपनी life enjoy कर रहे हैं। ऐसे लोग अपने experiences शेयर करने में बिल्कुल भी पीछे नहीं हटते। आप उनसे बहुत कुछ सीख सकते हैं।

क्या आपको पता है कि हमारी सबसे बड़ी problem क्या है? हम पहनने के लिए 5000 की टीशर्ट नहीं चाहते। हमें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि हमारे बॉडी पर किस ब्रांड का कपड़ा है? हम सिर्फ अपने आसपास के लोगों को यह दिखाना चाहते हैं कि हम यह चीजें afford कर सकते हैं। हमारे Friend Circle में जिसके पास सबसे ज्यादा ब्रांडेड चीजें होती है, हम उसी से Comparision करने लगते हैं। अपने Friend Circle में किसी के कपड़ों को देखकर आप यह कह सकते हैं कि अच्छा उसने उस Companyका टी-शर्ट पहन रखा था, तो मैं उससे भी अच्छा टीशर्ट पहन कर दिखाऊंगा।

वास्तविक बात यह है कि ऐसे लोगों से comparision करना एक बेवकूफी है। ज्यादातर मामलों में यही होता है कि वह उन चीजों को afford नहीं कर पाता है। यदि लोन लेकर अमीर बनना है तो आप अपने मित्र, रिश्तेदार या पडोसी से ज्यादा अमीर बन सकते हैं। बस होगा यही कि 4 दिन बंगले में रहेंगे और उसके बाद रोड पर। पैसों के मामले में आप दूसरों से competition नहीं कर सकते। अपने आपको आने वाले कल के लिए बीते हुए कल से बेहतर बनाइए।

हमने Money Management In Hindi के महत्वपूर्ण Lessons सीखें। कुछ ऐसे तरीके जाने जिन पर अगर ईमानदारी से अमल किया जाए तो कुछ मुश्किल नहीं, बल्कि कुछ छोटे-छोटे efforts से अपने Money Management को बेहतर कर सकते है। यह बड़ी-बड़ी बातें तभी अच्छी लगती है, जब आपके पास ऐसी बातें करने का time हो और आपका पैसा आपके लिए पैसे बना रहा हो।

इसे भी पढ़े

My Name is H. Rathore. I am a passionate blogger and content creator with a keen interest in personal development. My dedication to personal development is evident in my thought-provoking articles on self-improvement and mindfulness.

Leave a Comment