आज हम आपको personal growth, mental health, and communication skills में सुधार के लिए Importance Of Reading यानि पढ़ने के महत्त्व के बारे में बताने जा रहे है।
Reading एक ऐसी Habit है, जो हमारे जीवन को बदलने की ताकत रखती है. यह न केवल हमारी capacity और communication skills को बढ़ाता है बल्कि हमारे mind को नए ideas के लिए भी खोल देता है. पढ़ना personal development के लिए एक important है.
Reading दूसरों के प्रति समान अनुभूति और समझ बनाने में हमारी मदद करता है. यह हमें अच्छे रिश्ते और संबंध बनाने में भी help करता है. बच्चों के लिए पढ़ना शैक्षणिक सफलता के लिए महत्वपूर्ण है जो उनकी language और उनके Logical Skills को मजबूत करता है. Reading Habit हमारे जीवन को समृद्ध बनाने और हमें बेहतर इंसान बने बनाने की ताकत रखती है।
किताबें पढ़ने का महत्व | Importance Of Reading Books
एलन मस्क, वारेन बफेट और बिल गेट्स जैसे लोग अगर आपके दोस्त हो तो आपको उनसे कितना सीखने को मिलता। ऐसा तो होता है कि आप उन चार-पांच लोगों का औसत है, जिनके बीच में आप रहते हैं। यदि आपके दोस्तों को Romantic Songs पसंद है, तो इसकी पूरी संभावना है कि थोड़े दिनों में आप भी Romantic Songs सुनने लगेंगे। यदि संगति का इतना ही असर पड़ता है, तो आपको चाहिए कि आप ऐसे Positive वातावरण में रहे जो आपको ऊर्जा से भर दे।
यदि आप सोच रहे हैं कि मैं Articles पढ़ सकता हूं या videos देख सकता हूं, लेकिन यह किताबें पढ़ना मेरे बस की बात नहीं है। थोड़ी देर के लिए आप सोचे कि आप एक कामयाब इंसान हैं और आपको अपनी जिंदगी के बारे में एक किताब लिखने को कहा जाए तो कम से कम उस किताब को आपके friendsऔर family के लोग तो पढ़ेंगे ही, तो आप अपने आप ही अच्छा लिखने के लिए और गहराई से सोचने के लिए मजबूर हो जाएंगे।
हर इंसान नाम कमाना चाहता है। जो भी आप लिखोगे वह आपकी Life का एक Different Experience होगा। एक अच्छी किताब चाहे वह Fiction हो या Biography उसमें आपको ideas, mindset, experiences और advises मिलेंगे जो आप कभी भी पढ़ सकते हो। आदमी का समय बड़ा कीमती है। किसी भी व्यक्ति के पास इतना समय नहीं है कि वह आपको बैठकर सुने समझे और सलाह दे सके।
इसलिए अगर आपको practicle knowledge चाहिए या सोचने का नया तरीका चाहिए तो वह आपको वह experiences अच्छी किताबें और लोगों से ही मिलेंगे।
बहुत सारी खूबियां होती है Reading habit की जो मैं आपको इस article में discuss कर रहा हूं। कई लोगों का मानना है कि आप online पढ़कर बहुत जल्दी सीख लेंगे। वारेन बफेट investment के ऊपर आज भी हर सप्ताह 500 पेज पढ़ते हैं। इसलिए पढ़ने की आदत जीवन में बहुत काम आती है
अपने दिन की शुरुआत पढ़ने से करें | Start Your Day With Reading
मैं हर रोज सुबह जल्दी उठता हूं और कम से कम 20 से 30 पेज पढ़ता हूं। इससे करीबन 10 दिन में एक किताब खत्म हो जाती है यानी महीने की तीन और साल की 36 किताबें 30 पेज पढ़ने में 30 से 40 मिनट लगते हैं सुबह पढ़ने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि रूटीन बनाने में आसानी होती है आप पढ़ने का यह समय रात में भी शिफ्ट कर सकते हो। आप सरल किताब से शुरू करें। अपने reading level के हिसाब से बुक चुने और शुरू हो जाए।
आप online reading की बजाय किताब पढ़े तो improvement जल्दी होगा, क्योंकि जब आप printed book उठाते हो तो उसके pages की qualityऔर उसका weight महसूस करते हो, इससे आपकी short term memory बढ़ती है और काम की चीजें आपको ज्यादा समय तक याद रहेगी।
वारेन बफेट पढ़ने को ही अपना success secret बताते हैं। चाहे बात वारेन बफेट की हो या बिल गेट्स की, हर कोई reading को ही अपनी success का राज़ बताता है। लेकिन यह सोचने वाली बात है कि आखिर ऐसा क्यों है। आखिर ज्यादातर successful लोग reading को इतना importance क्यों देते हैं। इसका जवाब बहुत आसान है,
अगर आप बिल गेट्स, वारेन बफेट, एलन मस्क और नेपोलियन हिल जैसे successful लोगों से अपनी जिंदगी में सुधार लाने के बारे में सीखना चाहते हैं तो आप उनसे नहीं सीख सकते हैं, क्योंकि उन लोगों के पास इतना समय नहीं है कि वे आपको बैठकर सीखा सके।
लेकिन उन्होंने अपनी जिंदगी भर की knowledge और experience किताबों के जरिए आप तक पहुंचाया है। आप उनकी किताबों को पढ़कर उनकी life से बहुत कुछ सीख सकते हैं। इतना ही नहीं लोग किताबों से पढ़कर दूसरों की गलतियों से सीखते हैं, ताकि वह गलतियां खुद ना करें। किताबों के benefits जानकर और successful लोगों की advise मान कर लोग किताबें पढ़ने तो बैठ जाते हैं लेकिन एक पेज पढ़ते हैं और उन्हें नींद आने लगती है।
कुछ लोग तो ऐसे भी है जो किसी अच्छी किताब के बारे में सुनने के बाद फटाफट से उस किताब को खरीद लेते हैं लेकिन उसे कभी पढ़ते नहीं है। क्या आपको भी इसी तरह की परेशानी आती है? क्या आप किताब पढ़ना चाहते हैं मगर पढ़ नहीं पाते? अगर हां तो आप इस article को आगे पढ़ते रहिए। आज हम आपको सिर्फ किताब पढ़ने के फायदे ही नहीं बल्कि आपको यह भी सिखाएंगे कि आप को किताब कैसे पढ़ना है। अगर आप seriously किताब पढ़ना चाहते हैं तो आप इस article को पूरा पढ़ते रहिए.
वारेन बफेट की बात करें तो वारेन बफेट ने 11 साल की उम्र से ही किताबें पढ़ना शुरू कर दिया था। वारेन बफेट की किताबें पढ़ने की आदत ऐसी थी कि उनके शहर की सारी लाइब्रेरी की किताबें भी कम पड़ गई थी। वह आज भी 500 पेज रोज़ाना पढ़ते हैं। इसलिए पढ़ना कभी खत्म नहीं होता, लेकिन आखिर ज्यादातर लोग किताबें पढ़ क्यों नहीं पाते हैं। शायद आपके मन में भी यह सवाल आता होगा। इसका जवाब देना आसान है और वह यह है कि जब किताब पढ़ने की बात आती है, तब लोग इसे बहुत बड़ा काम समझने लगते हैं।
आप मुझे बताइए, क्या आपको YouTube पर videos देखना है, Pubg, Free Fire Game खेलने में मुश्किल होती है, नहीं ना। क्योंकि आप इन कामों को मजे से करते हैं। लेकिन वही जब बुक पढ़ने को कहा जाता है तो लोग बहुत ज्यादा serious हो जाते हैं। बुक पढ़ने का नाम सुनते ही लोगों के मन में अलग-अलग सवाल आने लगते हैं। जैसे कौन सी किताब पढ़नी चाहिए? कितने से कितनी देर तक पढ़नी चाहिए? किस तरह से पढ़ना चाहिए? Printed Book पढ़ना चाहिए या Ebook. इस तरह के अजीब अजीब सवाल लोगों के मन में पढ़ने से पहले ही आ जाते हैं, जिसकी वजह से लोग पढ़ने के लिए बैठ ही नहीं पाते हैं। By Chance अगर पढ़ने के लिए बैठ भी जाते हैं, तो 2 मिनट से ज्यादा नहीं पढ़ पाते हैं।
इसलिए मैं आपको यह कहना चाहूंगा कि अगर आप सचमुच book पढ़ना चाहते हैं, तो reading को serious लेना बंद कर दीजिए और दूसरी habits की तरह इसे भी थोड़ा-थोड़ा कर लीजिए। ऐसा नहीं है कि आपको हर हफ्ते एक किताब खत्म करनी है। आप थोड़ी देर पढ़कर भी अपना काम चला सकते हैं। हर दिन थोड़ा-थोड़ा पढ़कर पढ़ने की आदत Develop कर सकते हैं। दूसरी सबसे बड़ी वजह जिसकी वजह से लोग किताब नहीं पढ़ पाते हैं, वह है कि लोगों के पास किताब पढ़ने के लिए समय ही नहीं होता है।
अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी में book पढ़ने के लिए समय निकालना ज्यादातर लोगों के लिए बहुत बड़ा मुश्किल भरा होता है। कुछ लोग तो अपने schedule में इतने ज्यादा busy होते हैं कि उन्हें खाना खाने तक की फुर्सत नहीं होती है।अगर आप भी इसी तरह की जिंदगी जी रहे हैं तो आपको Pause लेकर सोचने की जरूरत है। क्योंकि आपकी जिंदगी वैसी बिल्कुल नहीं है, जैसा आप सोच रहे हैं। बल्कि आपकी जिंदगी तो Auto-Piolet मोड में चल रही है।
आप रोजना वही schedule follow करते हैं, जिसकी वजह से आपको time ही नहीं मिलता। लेकिन जब आप Serious level पर अपने schedule पर ध्यान देंगे तो आपको एहसास होगा कि आप इतना ज्यादा busy नहीं है, जितना आपको लगता है। क्योंकि पूरे दिन के Busy Schedule के बावजूद भी दिन भर में 1 से 2 घंटे से निकल ही जाते हैं, जो यहां-वहां बर्बाद होते हैं। जैसे घर से ऑफिस पहुंचने तक के बीच का यह समय आपके लिए बड़ा फायदेमंद साबित हो सकता है। इसलिए यह कहना बंद कीजिए कि आपके पास समय नहीं है। और इन Time-Gap का उपयोग बुक रीडिंग करने के लिए शुरू कर दीजिए
बुक पढ़ने का सही तरीका क्या है? | What Is The Best Way To Read Book?
यह सबसे बड़ा reason, जिसकी वजह से ज्यादातर लोग कभी कोई किताब का पन्ना भी नहीं पलट पाते हैं। अक्सर लोग पढ़ने का सही तरीका ही ढूंढते रहते हैं, लेकिन मैं आपको बता दूं कि बुक पढ़ने का कोई सही तरीका नहीं होता है, जिस तरीके से आप पढ़ते हैं, वही सही तरीका है। कुछ लोग शुरू से अंत तक किसी किताब को पढ़ते हैं, तो कुछ लोग बीच-बीच में से किताब के chapters को पढ़ते है। इसलिए पढ़ने का तरीका matter नहीं करता। Reading Habit Develop करने के मामले में जो सबसे बड़ी चीज होती है, वह होती है किसी भी book को पढ़ना। इस article को पढ़ने के बाद अब आप भी अच्छी तरह से समझ गए होंगे कि आखिर बड़े लोग क्यों किताबें पढ़ते हैं।
आजकल के ज्यादातर लोग Reading को boaring मानते हैं और जितनी मोटी book होती है, उतना ही वह उससे दूर रहना पसंद करते हैं। यह हमारे Education System का नतीजा है क्योंकि हमें स्कूल और कॉलेज में बताया जाता है कि यदि हम Teachers, Parents और Society में Respect चाहते हैं तो हमें book के text message पर ध्यान देना है। हमें किसी महान व्यक्ति के ideas सिखाये भी जाते हैं तो उन्हें भी notorious बनाकर उनका सारा काम खत्म कर दिया जाता है। यही वजह है कि Modern लोग knowldge नहीं बल्कि entertainment का पीछा कर रहा है।
इसका एक reason है कि Internet और Social Media जैसी चीजों की Addictive Nature। लोगों को पता ही नहीं है कि महान लोगों की किताबें पढ़ने से जिंदगी में क्या बदलाव आते हैं। इस तरह की Books Read करने से आप इंसान के मन में से निकले Best Ideas से मिल सकते हो और उन problems को solve कर पाते हो, जिन्होंने Past के हर इंसान को influence किया है।
यह आपकी खुद के understanding के लिए बहुत जरूरी है। एक महान book का काम आपको clear thinker बनाना नहीं होता बल्कि इन books को read करने का best reason होता है यह देखना कि क्या वह आपको आप से बेहतर जानती है। यानी एक लेवल पर महान लोगों के द्वारा लिखी गई यह किताबें हमारे बारे में है।
ज्यादातर महान लोगों के पास अपने thoughts and feelings को describe करने के लिए words भी नहीं होते हैं, लेकिन यह किताबें हमें इस problem से बाहर निकाल सकती है। क्योंकि इनके writers Human Behaviour को काफी अच्छे से समझते हैं। इनके charecter द्वारा हमें इंसानों की अच्छी Draft पता चलती है और inbox में लिखी बातें बहुत ही महत्व की होती है। बहुत से लोग इनमें लिखी बातों को follow भी करते हैं। यहां तक कि बड़े विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर भी सभी बच्चों को महान लोगों की किताबें पढ़ने की सलाह देते हैं
अगर यह article-Importance Of Reading Books पसंद आया हो तो इसे जरुर like करना, comment करके बताना और अपने दोस्तों के साथ share जरूर करना।
इसे भी पढ़े
- वास्तविक जीवन की प्रेरणादायक कहानी
- इन 5 तरीकों से बढ़ाए अपना कॉन्फिडेंस
- असफलता को सफलता में कैसे बदले ?
- पैसों को मैनेज करने के 7 स्मार्ट टिप्स
- इन 8 तरीकों से करें अपने टाइम को मैनेज
- लोगों को आकर्षित करने के 11 तरीके
- सुबह की ये 6 आदतें आपके जीवन को चमत्कारिक बना देगी
- कृतज्ञता क्या है?
- परीक्षा में तनाव से कैसे सामना करें?