पैसों का प्रबंधन कैसे करें | How to Manage Finances

हमारे आज के इस Article – How to Manage Finances में हम आपको बतायेंगे की कैसे अपनी इनकम, अपनी कमाई, अपने पैसों को मैनेज करें और अपने जीवन की महत्वपूर्ण जरूरतों को पुरा करें।

How to Manage Finances : आज के जमाने में पैसा हमारे लिए कितना जरूरी है ये हम सभी अच्छी तरह से जानते है और जैसा कि हम सभी को पता हैं की पैसा हर व्यक्ति के लिए बहुत आवश्यक है, बिना पैसों से इंसान के लिए अपनी छोटी से छोटी जरुरत को भी पूरा करना उसके लिए नामुमकिन है, जैसा की लोग कहते है की पैसा हमारे भविष्य को सुरक्षित करता है लेकिन पैसा सिर्फ भविष्य को ही नहीं बल्कि हमारे वर्तमान को भी सुरक्षित करने के काम आता है और हमारे रोज की जरूरतों को पूरा करता है।

आज एक मध्यम वर्गीय परिवार से आना वाला व्यक्ति अपनी पूरी जिंदगी भर पैसा कमाता है फिर भी वह अपनी पूरी जिंदगी में पैसों की तंगाँई से झूँजता रहता है। उसके जीवन की लगभग सारी मुसीबतों का हल सिर्फ पैसों पर आकर अटक जाता है। वह यह बात समझ ही नही पाता की उसका पैसा बचता क्यों नही, आख़िर पैसा इतना खर्च कहाँ हो जाता हैं। उसे लगता है की वह जीवन जीने के लिए पर्याप्त पैसा नहीं कमा पा रहा है।

How to Manage Finances

लेकिन यहाँ दिक्कत ये नही है कि शायद वह पर्याप्त पैसा नही कमा रहा है, दिक्कत यहाँ यह है कि वह अपनी कमाई को अच्छे से manage नही कर पा रहा हैं। अपने जीवन की काफी सारी मुसीबतों का हल निकालने के लिए सभी को यह करना ही पड़ेगा।

इसके लिए आप सभी को अपने पैसों को manage करना आना चाहिए, इसे हम Money Management कहते है। दरसल Money Management हमारे खर्चे और बचत से मिलकर होता है और जो एक बार इसे समझ जाता है, वह अपने जीवन की महत्वपूर्ण जरूरतों को पूरा करने मे सक्षम हो जाता है।

फाइनेंस मैनेजमेंट क्या होता हैं ? | What is Finance Management in Hindi

Finance Management का मतलब है अपने पैसों को Future Planning के लिए manage करना और अपनी Financial Condition को stable करना होता है ताकि आप अपने Future को सुरक्षित कर सकें। यह एक तरह कि Future Planning ही होती है जिससे आप अपने कमाए हुए या फिर अपनी पुस्तो के पैसों को सही जगह invest करें और भविष्य में पैसों की जरुरत पड़ने पर वह धन आपकी सहायता कर सकें। मनुष्य के जीवन में जब सब उसका साथ छोड़ देते है, तब पैसा ही उसकी ढाल बनकर उसकी मदद करता है और उसका सहारा बनता है। 

How to Manage Finances

पैसों की बचत करने से मनुष्य की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। फिर उसी पैसों की मदद से, या उन्हें कहीं invest करके और ज्यादा पैसा बनाता है। ऐसी ही एक काफी famous line भी है की ‘पैसा ही पैसे को खींचता है’ और ये बिल्कुल सही बात है बस इसके लिए आपके पास पैसा होना चाहिए और उसे सही जगह invest करना आना चाहिए। अगर आपको पैसा सही से invest करना नही आता है तो आप अपना पैसा बर्बाद भी कर सकते है या फिर समय के साथ-साथ आपका पैसा खर्च भी हो सकता है।

इसे भी पढ़ें

इसलिए समय के साथ-साथ अपने पैसों को manage करना बहुत जरुरी विषय बन चुका है और लोगों को इसकी जरूरत अच्छे से पता हैं। Finance Management में आपको अपनी income के हिसाब से अपने खर्चे, सेविंग और इन्वेस्टमेंट को इस प्रकार से मैनेज करना होता है कि वर्तमान के साथ आपका आने वाला कल भी सुरक्षित हो सकें। आने वाले भविष्य में आपको पैसों से संबंदित् कोई समस्या ना हों। 

फाइनेंस मैनेजमेंट का तरीका | How to Manage Finances

सभी लोगों की income का source एक नहीं होता, जिस वजह से सभी लोगों की income भी अलग अलग होती है। उसके साथ ही सभी लोगों के खर्चे भी एक जैसे नहीं होते है। हमारे खर्चे हमारी लाइफस्टाइल, हमारी पसंद और प्राथमिकता सब कुछ अलग-अलग है। लेकिन यह सब निर्भर करते है हमारी income पर कि हम कितना कमाते है। इसके हिसाब से ही सभी लोगों के Finance Management के तरीके भी अलग अलग हो जाते है।

How to Manage Finances

इस वजह से Money Management के लिए जरूरी नहीं कि सभी लोग एक जैसा तरीका अपनाये। कुछ बातें ऐसी है जो हम सभी को अपने जीवन में अपना कर चलना चाहिये जो हम सभी के लिए फायदेमंद होगी। चाहें कोई कितना ही अमीर हो या गरीब।

पैसा बचाने का दूसरा मतलब है पैसा बनाना | Save Money, Earn Money

Finance Management में सबसे पहली चीज है की आपको पैसा बचाना आना चाहिये। आये दिन के फालतू खर्चे बंद होने चाइये। खर्चों पर कंट्रोल करना सीखना होगा। आपको ये सीखना होगा कैसे आप अपनी daily life की चीजों में बचत कर सकते हैं।

How to Manage Finances

अपने financial लक्ष्यों को मज़बूत करें। आप अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए खुद पर निर्भर करते हैं।अपनी उन जरूरतों पर ध्यान केन्द्रित करें जो वाकई में आपके लिए उपयोगी या फायदेमंद हो। जो चीज़ ज्यादा जरुरी या काम की आवश्यकताओं में नहीं आती हो, उन्हें कम और हो सकें तो बन्द ही कर दें। अपने फाइनेंशियल लक्ष्यों को पूरा करने के लिए आप पहले छोटे लक्ष्य बनायें जिन्हें आप आसानी से पूरा कर सकते हों। ऐसा करने से आप को बड़े लक्ष्य को पूरा करना और भी आसान लगेगा, साथ ही आपका आत्म विश्वास भी बढ़ेगा। 

फाइनेंस मैनेजमेंट टिप्स | Finance Management Tips

शुरुआत से ही छोटी सेविंग करना शुरू करें

जिस तरह से बूंद बूंद से घड़ा भरता है, ठीक उसी तरह अगर आप अपनी जवानी के दिनों से ही पैसा बचाना शुरू कर देंगे तो बुढापे में आपके पास अच्छे पैसें रहेंगे। जिससे आप अपनी बुढापे की जिंदगी आसानी से जी सकेंगे और अपने परिवार को खुश रख सकेंगे।

How to Manage Finances

सही जगह पैसा इंवेस्ट करें

आपका पैसा कभी भी रखा-रखा नहीं बढ़ेगा। अगर आपको पैसें से पैसा बनाना है तो कहीं न कहीं तो आपको मनी इन्वेस्टमेंट करना होगा। इन्वेस्टमेंट करने के लिए आप ऐसी जगह चुनिए जहाँ रिस्क कम और रिटर्न ज्यादा हो। आप अपनी savings को सोच समझकर शेयर मार्केट Share Market में कोई अच्छे शेयर्स ख़रीद कर रख सकते है या फिर आप अपने पैसें म्युचुअल फंड Mutual Fund में इन्वेस्ट कर सकते है या किसी बैंक में PPF में भी डाल सकते हैं और RD या FD करवा सकते हैं। ऐसी जगहों पर risk कम होती है और आपका पैसा safe ज्यादा रहता है।

इसे भी पढ़े

My Name is H. Rathore. I am a passionate blogger and content creator with a keen interest in personal development. My dedication to personal development is evident in my thought-provoking articles on self-improvement and mindfulness.

Leave a Comment