अगर आप भी अमीर बनने की सोच रहे हैं तो यह Top 10 Tips To Become Rich आपकी बहुत कम आने वाले हैं
दोस्तों आज के समय में हर कोई पैसा कमाना चाहता है और अमीर बनना चाहता है। अगर आप भी उनमें से एक हैं तो इस दिशा में काम करना शुरू कर दीजिए। यह बात कोई मायने नहीं रखती की आप अभी क्या है चाहे आप पुर क्लास में हो या मिडिल क्लास में लेकिन अगर इस आर्टिकल में बताई जा रहे हैं Top 10 Tips To Become Rich को फॉलो करके आप जल्दी ही रिच क्लास में आ सकते हैं और Financial Freedom हो सकते हैं।
Top 10 Tips To Become Rich From Middle Or Poor Class
Poor or Middle class से Rich class में आने के लिए आपके यहां बताई जा रहे टॉप Top 10 Tips To Become Rich को ध्यान से समझिए और इसे फॉलो करने का प्रयास कीजिए।
1 Growth Mindset
दोस्तों अमीर बनने के लिए आपको Growth Mindset Develope करना होगा। इसके लिए आप लगातार सीखने रहिए। अपने आप पर भरोसा रखते हुए हर रोज कुछ नया सीखने की आदत डालें। Financial Freedom पाने के लिए आपको अपने आप को पॉजिटिव रखना होगा।
Growth Mindset Develope करने के लिए आपको अच्छी किताबें पढ़नी चाहिए। अपने आप को अच्छे दोस्तों के बीच रखें जो दोस्त जीवन में आगे बढ़ाने की बात करते हो। लगातार सीखने रहने के लिए अच्छे videos देखते रहिए और अपनी knowledge को बढ़ाते रहिए।
2 Invest in yourself
पैसों के मामले में चाहे आप कहीं भी invest करते हो लेकिन अपने आप को बेहतर बनाने के लिए अपने पर invest करना सीखना होगा और इसके लिए आप अच्छी education दीजिए अच्छे skills develope कर सकते हैं अपने personal development के लिए काम कर सकते हैं और नई-नई जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।
हमेशा अपनी knowledge को बढ़ाते रहने के लिए काम करते रहिए क्योंकि knowledge में किया गया investment सबसे ज्यादा returns देता है
3 Be Active Investor
अमीर बनने के लिए आपको एक Active Investor बनना होगा। सबसे पहले आप पैसों को बचत करने की आदत डालें और बचाए गए पैसों को सही जगह invest करना सीखे। Investment करने के नए-नए तरीकों के बारे में सीखने रहिए। ध्यान रहे अपनी सारी बचत को एक ही जगह invest ना करें।
आपको अपनी बचत किए गए पैसों को ऐसी जगह invest करना चाहिए जो ज्यादा सुरक्षित हो कम risk हो और अच्छा returns देती हो ऐसी investment schemes में ही आपको invest करना चाहिए।
4 Earn More Spend Less
अगर आपको रिच पर्सन बनना है तो अमीर लोगों की यह काश आदत follow करना जरूर सीख लीजिए। आपको सिर्फ पैसे कमाना ही नहीं बल्कि कमाए गए पैसों को सही तरीके से खर्च करना भी सीखना आना चाहिए। जितना भी पैसा आप कमाते हैं आपके खर्च उस काम ही होना चाहिए। एक proper budget बनाकर खर्च कर सकते हैं।
कई बार लोगों को impress करने के चक्कर में लोग फालतू के खर्च कर बैठते हैं। लोगों को impress करना है तो अपनी नॉलेज से अपने स्किल से और अपने ग्रंथ माइंड सेट से impress कीजिए। बहुत ज्यादा सुविधाओं पर खर्च करने से बचे।
5 Build Network
अमीर बनने के लिए आपको ऐसे लोगों का network बनाना चाहिए जो सफल है। ऐसे कामयाब लोगों के साथ समय बिताए जो growth की बात करते हो, सफलता की बात करते हो और investing की बात करते हो। ऐसे लोगों से ही सलाह लें जो पहले से ही कामयाब है।
दोस्तों आपने यह कहावत तो सुनी होगी की संगति का असर जरूर पड़ता है। इसलिए आपको ऐसी संगति में रहना चाहिए, जो आपको कामयाब बनते हुए देखना चाहते हैं। ऐसे लोगों को ढूंढिए जो आपको सही सलाह दे और आपको अच्छे से guide कर सके।
6 Develop Skills
अमीर बनने के लिए आपको नए-नए skills सीखने होंगे। जैसे Communication skill, Public Speaking, Leadership,Team Builing, Networking skill etc. ऐसे skills सीख कर आप अपने आप को आगे बढ़ा पाएंगे, अपनी सोच को बड़ा कर पाएंगे और जीवन में सफल और कामयाब बनने के रास्ते अपने आप खुल जाएंगे।
Internet पर ऐसे बहुत सारे free courses उपलब्ध है जिन्हें सीख कर आप अपने skills को बढ़ा सकते हैं। अपने पैसों को manage करना भी एक skill है। जिन लोगों को यह skill नहीं आता उनके हाथ से पैसा पानी की तरह निकल जाता है। Financial management से संबंधित skills आपको को जरूर सीखने चाहिए।
7 Long Term Thinking
बड़ा बनने के लिए बड़ा सोच। रातों-रात कोई अमीर नहीं बनता है अमीर बनने के लिए आपको धैर्य रखते हुए Long term thinking रखनी होगी। Wealth building mindset develope करना होगा। एक long term vision के साथ regular saving करनी होगी।
अमीर बनने के लिए कोई शॉर्टकट नहीं अपनाएं तो बेहतर होगा। ऐसी schemes से हमेशा दूर रहिए जो आपको रातों-रात अमीर बनने के सपने दिखाती हो। लगातार मेहनत करते रहिए और धैर्य के साथ आगे बढ़ते हैं रहिए एक दिन आपको अपने long term vision में जरुर कामयाबी मिलेगी।
8 Reading Books
दोस्तों कामयाब लोगों की एक बहुत अच्छी आदत होती है कि वे daily किताबें पढ़ते हैं। अगर आप भी वास्तव में अमीर और कामयाब बनना चाहते हैं तो किताबें पढ़ने की यह आदत जरूर बना ले। सफल और अमीर लोगों के द्वारा लिखी गई किताबें पढ़ना शुरू करें।
किताबें पढ़ने से आपको बहुत सारी knowledge मिलेगी जो आपके जीवन में आगे बढ़ाने में बहुत help करने वाली है। किताबें पढ़ने से आपके विचार अच्छे बनने लगते हैं। एक positive और growth mindset develope होने लगता है इसलिए किताबें जरूर पढ़े।
9 Time Management
इधर-उधर की चीजों में समय बर्बाद करने से अच्छा है कि आप अपने समय का सही इस्तेमाल सही जगह पर करें। दोस्तों समय को पैसों से भी ज्यादा कीमती माना जाता है इसलिए अपने समय का सदुपयोग करके आप कामयाब बने की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं।
अमीर लोग कभी भी अपने समय को बर्बाद नहीं करते हैं। हर इंसान के पास दिन में 24 घंटे होते हैं। यह आप पर depend करता है कि आप अपने इन 24 घंटे का उपयोग कैसे करते हैं। अपने long term goal पर focus करते हुए समय का सदुपयोग करते रहिए।
10 Do More than expected
दोस्तों अगर आप वास्तव में अमीर बनना चाहते हैं तो एक silent worker की तरह काम करते रहिए। इस बात से आपको कोई फर्क नहीं पढ़ना चाहिए कि लोग क्या कर रहे हैं और वे क्या बोल रहे हैं। लोग जितना आपसे उम्मीद करते हैं उससे कहीं ज्यादा आपको करना चाहिए।
अगर आप लोगों के बारे में सोचेंगे तो तो अपने लिए कब सोचेंगे। आप चाहे अच्छा कर रहे हो या बुरा लोग तो कुछ कहते ही है क्योंकि लोगों का काम है कहना। लोगों की बातों से अपने आप को प्रभावित न होने दे अपने goal पर focus रखते हुए बस अपना काम करते रहिए।
Conclusion
वास्तव में आपको अमीर बनना है तो इस article में बताए गए Top 10 Tips To Become Rich को आज से ही follow करना शुरू कर दे। यकीन मानिए शुरुआती दिनों में ही आपके अंदर एक हाथ में विश्वास जागृत होने लगेगा।
दोस्तों आपको यह article – Top 10 Tips To Become Rich कैसा लगा हमें comment करके जरूर बताइए। हम आपके लिए ऐसे ही motivational blog post लेकर आते रहेंगे। अगर यह article आपको अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें ताकि उन्हें भी इसका फायदा मिल सके और वे लोग भी अपने आप को जीवन में आगे बढ़ाने के लिए Top 10 Tips To Become Rich को follow कर सके।
इसे भी पढ़े
How To Make A New Habit With 2-Minutes Rule
Fantastic site A lot of helpful info here Im sending it to some buddies ans additionally sharing in delicious And naturally thanks on your sweat