अमिताभ बच्चन की जीवनी | Amitabh Bacchan Biography In Hindi

Amitabh Bacchan Biography In Hindi | हिन्दी फिल्मों के अभिनेता अमिताभ बच्चन। हिन्दी सिनेमा के ‘एंग्री यंग मैन’ अमिताभ बच्चन बॉलिवुड में लगभग अपने चार दशकों से ज्यादा वक्त पूरा कर चुके है। वे पूरे बॉलीवुड के सबसे प्रभावशाली और सबसे बड़े अभिनेता माने जाते हैं साथ ही वे बॉलीवुड मे उम्र के अनुसार भी सबसे बड़े अभिनेता है। हिंदी सिनेमा में वे अपनी दमदार आवाज के लिए प्रसिद्ध है और उन्हें लोग ‘सदी के महानायक’ के नाम से भी पेहचानते हैं और प्‍यार से इनको लोग बिग बी, शहंशाह भी कहते हैं।

बॉलीवुड के बिग बी राजीव गाँधी के काफी करीबी दोस्त थे इसीलिए इन्होंने भी राजनीति मे अपना कदम रखने की सोची और फिर इसी वजह से इन्होंने भी कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली और आठवें आम चुनाव में इल्हाबाद से एच एन बहुगुणा को हराया था जो की वहाँ के ताकतवर नेता माने जाते थे। लेकिन अमिताभ बच्चन जी का राजनीति में दिल नही लगा और केवल तीन सालों में ही अपना कदम वापस ले लिया। इनके जीवन को विस्तार से हम जानेंगे हमारे आज के इस Article ‘Amitabh Bacchan Biography In Hindi’ में। तो चलिए शुरू करते है –

अमिताभ बच्चन का जन्म | Amitabh Bacchan Biography In Hindi

Amitabh Bacchan Biography In Hindi

अमिताभ बच्चन जी का जन्म उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले में हुआ। उनके पिता का नाम हरिवंश राय बच्चन और उनकी माता का नाम तेजी बच्चन था उनके एक छोटे भाई है जिनका नाम अजिताभ बच्चन है। उनके पिता हिन्दी जगत के मशहूर कवि थे।कवि सुमित्रानंदन पंत जो की हरिवंश राय बच्चन जी के मित्र व साथी थे, जिनके कहने पर ही इनका नाम अमिताभ बच्चन रखा गया था वरना पहले उनका नाम उनके पिता ने इंकलाब रख दिया था। 

अमिताभ बच्चन की पढ़ाई | Amitabh Bacchan Biography In Hindi

अमिताभ बच्चन ने अपनी पढ़ाई शेरवुड कॉलेज, नैनीताल से की। उन्होंने इसके बाद की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोरीमल कॉलेज से की पूरी की। पढ़ाई में वे शुरुआत से ही काफी होशियार रहे है और कक्षा मे हमेशा उनकी गिनती होशियार छात्रों में रही है। उनके ये गुण बिल्कुल उनके पिता जी से मिलते थे क्योंकि वे भी एक महान व्यक्ति थे और जाने माने कवि भी।

अमिताभ बच्चन की शादी | Amitabh Bacchan Biography In Hindi

Amitabh Bacchan Biography In Hindi

अमिताभ बच्चन जी की शादी जया बच्चन जी से हुई और उनके दो बच्चे हैं। जिनका नाम अभिषेक बच्चन उनके पुत्र हैं और श्वेता नंदा उनकी पुत्री। रेखा जी के साथ उनका अफेयर काफी लम्बे समय तक चला और वे दोनों साथ में काफी चर्चा में रहे।

अमिताभ बच्चन का करियर | Amitabh Bacchan Career

अमिताभ बच्चन जी की शुरूआत बॉलीवुड फिल्मों में Voice Narrator के तौर पर फिल्म ‘भुवन शोम’ से हो गयी थी लेकिन मुख्य अभिनेता के तौर पर उनके करियर की पहली फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से हुई। इसके बाद उन्होंने कई फिल्में कीं लेकिन इतनी सफल नहीं हो सकी लेकिन फिल्म ‘जंजीर’ उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट थी, यह फिल्म उनके केरियर की पहली सबसे धांसू और सुपरहिट फिल्म थी। जिसके बाद उन्होंने लगातार हिट फिल्मों की लाइन ही लगा दी। 

अमिताभ बच्चन की प्रसिद्ध फिल्में | Amitabh Bacchan Famous Films

Amitabh Bacchan Biography In Hindi

सात हिंदुस्तानी, जंजीर, अभिमान, खुदा गवाह, भूतनाथ, मोहब्बतें, सौदागर, डॉन, शोले, कभी कभी, अमर अकबर एन्थनी, कुली, शराबी, चीनी कम, शमिताभ, सिलसिला, सत्ते पे सत्ता, लावारिस, अग्निपथ, सरकार, बागबान, नमक हलाल, ब्लैक, कालिया, मुकद्दर का सिकंदर, त्रिशूल, चुपके चुपके, आनंद, सत्याग्रह जैसी शानदार फिल्मों ने उन्हें सदी का महानायक बनाया और आज बॉलीवुड में उनकी एक अलग ही पहचान है। 

अमिताभ बच्चन के पुरस्‍कार | Amitabh Bacchan Awards

अमिताभ बच्चन जी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के तौर पर 3 बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुका है। इसके अलावा उन्हें 14  फिल्मफेयर अवार्ड भी मिल चुके है। फिल्मों के साथ साथ अलावा उन्होंने और भी अनेक काम किये है जैसे वे गायक, निर्माता और टीवी प्रजेंटर भी रहे हैं। भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री और पद्मभूषण सम्मान से भी सम्मानित किया है। 

अमिताभ बच्चन जी से जुड़ी कुछ रोचक बातें

– अमिताभ बच्चन जी को ‘सदी का महानायक’ माना जाता हैं। उनको हिन्दी फिल्मों का सबसे बड़ा सुपरस्टार भी माना जाता हैं। 

– असली पहचान उन्हें फिल्म ‘जंजीर’ ने दिलाई। यह फिल्म अमिताभ से पहले उस समय के कई बड़े अभिनेताओं को ऑफर की गयी थी जिसमें से उस समय के मशहूर अभिनेता राजकुमार भी शामिल थे लेकिन राजकुमार जी ने इस फिल्म को यह कहकर ठुकराया कि डायरेक्‍टर के बालों के तेल में खुशबू अच्‍छी नहीं आती है। 

– 70 और 80 के दौर की फिल्मो में केवल अमिताभ बच्‍चन जी का ही आधिपत्‍य था। इस वजह से फ्रेंच डायरेक्‍टर फ़्राँस्वा त्रुफ़ो ने उन्‍हें ‘वन मैन इंडस्‍ट्री’ का नाम दिया था।

Amitabh Bacchan Biography In Hindi

– अपने करियर के दौरान उन्‍होंने अनेकों पुरस्‍कार जीते हैं जिसमें से 3 बार सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता के तौर पर राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार भी जीते है। इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्टिवल्‍स और कई अवार्ड समारोहों में उन्‍हें अनेकों पुरस्‍कारों से सम्‍मानित किया गया है। वे 14 बार फिल्‍मफेयर अवार्ड भी जीत चुके हैं। उन्‍हें फिल्‍मफेयर में सबसे ज्‍याद बार नामांकित किया गया है।  

– उनके द्वारा फिल्‍मों में बोले गए डॉयलाग आज भी लोगों के दिलों में बस्ते हैं। उनके सुपरहिट करियर के पीछे उनके डॉयलाग्‍स का भी बहुत अ‍हम रोल रहा है। 

-उन्‍हें भारत सरकार की तरफ से 1984 में पद्मश्री, 2001 में पद्मभूषण और 2015 में पद्मविभूषण जैसे सम्‍मान से सम्मानित किया जा चुका है। 

अपने करियर के शुरूआती दौर में उन्होंने काफी दिक्‍कतों का सामना किया। उनकी शुरुआती फिल्‍में लगातार फलाप होती जा रही थीं तब उन्होंने वापिस घर लौटने का मन बना लिया था लेकिन फिल्‍म जंजीर उनके जीवन का टर्निंग प्‍वाइंट बनकर आई और फिल्‍म इंडस्‍ट्री में ‘एंग्री यंग मैन’ का नाम दिया। 

आज अमिताभ बच्‍चन जी की आवाज की पूरी दुनिया फैन है, लेकिन एक समय ऐसा था जब उनकी आवाज के कारण उनके करियर में दुविधा आ रही थी क्योंकि उनकी आवाज से उन्हें नकार दिया था। उसके बाद उनकी आवाज ही उनकी ताकत बनी और उनकी आवाज औरों से काफी ज्यादा गुना भारी है, इस वजह से उन्होंने प्रोग्राम्स होस्ट भी किये। फिल्मो में मुख्य अभिनेता का रोल भी अदा किया। 

अमिताभ बच्चन के करियर में चोट

– उनकी फिल्‍में काफी अच्‍छा प्रदर्शन कर रही थी और अचानक 26 जुलाई 1982 को फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान उन्‍हें फिल्म के एक्शन सीन में ऐक्टर पुनीत इस्‍सर अमिताभ बच्चन जी को मुक्का मारने वाले थे और उन्हें टेबल से टकराकर जमीन पर गिरना था लेकिन खुदते समय गलती से टेबल के कोने से उनकी आंतो मे चोट लगी और मामला इतना गंबीर हो गया था की इस कारण उनकी मौत भी हो सकती थी लेकिन सभी लोगों की दुआऔ से वे बच गए और एक दम ठीक हो गए। 

धन्यवाद

इसे भी पढ़े

My Name is H. Rathore. I am a passionate blogger and content creator with a keen interest in personal development. My dedication to personal development is evident in my thought-provoking articles on self-improvement and mindfulness.

Leave a Comment