Sundar Pichai Biography In Hindi | सुंदर पिचाई का जीवन परिचय

Google के CEO सुंदर पिचाई दुनिया के सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में से एक हैं। Sundar Pichai Biography In Hindi में आप उनके जीवन से जुड़ी तमाम जानकारियों के बारे में जानेंगे। आइये – जानते हैं इस महान व्यक्तित्व के बारे में।

Sundar Pichai Biography हिंदी में

बड़ा काम करने के लिए बड़ी कोशिश करनी पड़ती है। हम में और सुंदर पिचाई में मात्र यही फर्क है कि वह गूगल के लिए काम करते हैं और हम काम के लिए गूगल करते हैं। जी हाँ दोस्तों! सुंदर पिचाई बहुत ही छोटे और गरीब परिवार में पैदा हुए। इनके पिता दो कमरों के मकान में रहते थे, जिसमें से एक कमरे में इनका परिवार रहता था और दूसरे कमरे को यह किराए पर देते थे। ऐसी गरीबी में पले सुंदर पिचाई गूगल जैसी कंपनी के सीईओ बने। इनके संघर्ष की कहानी को आज इस आर्टिकल में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

Sundar Pichai Early Life and education | सुंदर पिचाई का प्रारंभिक जीवन और शिक्षा

सुंदर पिचाई (पिचाई सुंदराजन) का जन्म 10 जून, 1972 को मदुरै, तमिलनाडु भारत में हुआ। उनके पिता का नाम रघुनाथ पिता और माता का नाम लक्ष्मी था। पिता रघुनाथ पिचाई एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे और उनका एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट था, जहां पर वह इलेक्ट्रिक कंपोनेंट बनाते थे । सुंदर पिचाई ने अशोक नगर चेन्नई के जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) में 10वीं कक्षा उत्तीर्ण की और चेन्नई से ही उन्होंने 12वीं कक्षा की पढ़ाई की। इसके बाद आईआईटी खड़गपुर से मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री प्राप्त की।

Sundar Pichai Biography In Hindi

आईआईटी खड़कपुर से स्कॉलरशिप लेकर यह स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय पहुंचे। जहां इनकी पढ़ाई का खर्चा इनके रहने का और खाने-पीने का खर्चा सब कुछ स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय को उठाना था, लेकिन आने जाने का किराया इनको स्वयं को ही वहन करना था। सुंदर पिचाई जाते थे कि उनकी मां भी उनके साथ जाए। उस समय इनकी पिताजी की सैलरी मात्र ₹2000 महीने थी। इनके पिता ने बहुत ही निवेदन करके 1 साल की सैलरी एडवांस में उठाई तब जाकर केवल सुंदर पिचाई की टिकट खरीदी गई और इनकी मां इनके साथ नहीं जा पाई।

यह भी पढ़ें: एलन मस्क का जीवन परिचय

स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय जाने के लिए इनको एक Bagpack खरीदना था और स्टैनफोर्ड ने जिस Bagpack का सुझाव दिया था उसको खरीदने में इनके पिता की 1 महीने की सैलरी चली गई। प्लेन की एक टिकट खरीदने में पिता की 1 साल की सैलरी चली गई आज वही सुंदर पिचाई अपने 1 साल की सैलरी में कई प्लेन खरीद सकते हैं।

इन्होंने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से भौतिक विज्ञान और इंजीनियरिंग के विषय में मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री ली। बाद में पेंसिलनिया विश्वविद्यालय से एमबीए की पढ़ाई पूरी की। यहां इन्हें साइबैल स्कॉलर के नाम से जाना जाता था। पिचाई नंबर याद रखने में काफी माहिर थे। इनकी प्रतिभा को देखकर विश्व की कहीं बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने इन्हें नौकरी के प्रस्ताव दिए लेकिन इन्होंने सिर्फ Google के प्रस्ताव को स्वीकार किया था।

Sundar Pichai Became Google CEO | सुंदर पिचाई गूगल के सीईओ कैसे बने

Sundar Pichai पहले एक Consulting Comany में काम किया करते थे, फिर Google में आये। Microsoft Company भी इनको observe कर रही थी और company ने भी microsoft join करने का प्रस्ताव दिया। जब सुंदर पिचाई ने अपने बॉस से कहा कि मैं माइक्रोसॉफ्ट जॉइन करने जा रहा हूं तो बॉस ने थोड़ा सोचा और फिर एक सर्वे करवाया, जिसमें पूरी दुनिया में गूगल के जितने भी ऑफिस है उनके कर्मचारियों ने कहा कि सुंदर पिचाई के बिना गूगल कंपनी नहीं चल सकती, तो इनके बॉस ने इनकी सैलरी को बढ़ा दिया और इनको Google का CEO भी बना दिया।

2004 में पहली बार सुंदर पिचाई ने गूगल को ज्वाइन किया था। यहां उन्होंने प्रोडक्ट मैनेजर के रूप में काम किया। Google की innovation branch में काम करते हुए गूगल के सर्च टूल बार को और ज्यादा अच्छा बनाया। इन्होंने दूसरे ब्राउज़र के ट्रैफिक को गूगल ब्राउज़र पर लाना शुरू किया। इसके बाद पिचाई ने गूगल को अपना खुद का ब्राउज़र लांच करने की सलाह दी। इसी idea से उन्हें वास्तविक पहचान मिली।

Sundar Pichai Biography In Hindi

इन्होंने Google Drive और Gmail जैसे Apps बनाए। Chrome, Os और Android app बनाने के बाद उनकी सफलताएं आसमां छूने लगी। पिचाई ने Google के दूसरे व्यवसाय को भी आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इंटरनेट यूजर्स के लिए बहुत प्रयोग किए और टूल बार को ज्यादा अच्छा बनाने पर काम किया। गूगल के अधिकतर और महत्वपूर्ण उत्पादों को बनाने में सुंदर पिचाई का ही हाथ है।

आगे Sundar Pichai Biography में आपको सुंदर पिचाई के बारे में Amazing facts जानने को मिलेंगे। हमारे साथ बने रहिए और आगे पढ़ते रहिए।

Google Map कैसे बना?

एक बार सुंदर पिचाई अपनी पत्नी के साथ किसी रिश्तेदार के यहां Thanks Giving Party में जाने वाले थे। उन्होंने अपनी बीवी से कहा कि तुम पार्टी में पहुंच जाना, मैं ऑफिस से सीधे ही आ जाऊंगा। इनकी बीवी पार्टी में पहुंच गई लेकिन यह नहीं आए। यह रास्ता भटक गए और इन्हें आने में देर होगई। जब तक यह पार्टी में पहुंचे तब तक पार्टी खत्म हो चुकी थी और इनकी बीवी घर जा चुकी थी। जब सुंदर पिचाई घर पहुंचे तो इनकी बीवी ने इनको बहुत डांटा और इन्हें घर से बाहर निकाल दिया।

Sundar Pichai Biography In Hindi

सुंदर पिचाई घर से सीधे अपने ऑफिस चले गए। उन्हें रात भर नींद नहीं आई और उन्होंने सोचा कि मैं रास्ता कैसे भटक गया। कितने लोग रास्ता भटकते होंगे। इस तरह से उन्हें Google Maps का idea आया। अगले दिन ऑफिस में उन्होंने अपनी पूरी टीम को बुलाया और उन्हें Google Map बनाने में लगा दिया। इस तरह से google map का जन्म हुआ जिसका उपयोग आज पूरी दुनिया कर रही हैं और लोगों को रास्ता दिखा रही हैं। google map वास्तव में लोगों के लिए एक मिसाल बन गया हैं।

FAQ

Q सुंदर पिचाई का असली नाम क्या है?

पिचाई सुंदराजन

Q 2022 के गूगल के सीईओ कौन है?

सुंदर पिचाई (पिचाई सुंदराजन)

Q गूगल के सीईओ की सैलरी कितनी है?

कुल $1310 million डॉलर है।

Q सुंदर पिचाई की नेटवर्थ कितनी है?

सुंदर पिचाई की अनुमानित नेट वर्थ $1310 मिलियन यानी लगभग 10,810 करोड़ रुपये है।

My Name is H. Rathore. I am a passionate blogger and content creator with a keen interest in personal development. My dedication to personal development is evident in my thought-provoking articles on self-improvement and mindfulness.

Leave a Comment