Law Of Attraction In Hindi | आकर्षण का नियम हिन्दी में

Law Of Attraction In Hindi आकर्षण के नियम के बारे में पूरी जानकारी हिन्दी में जानने के लिए इस article को पूरा पढ़े।

आकर्षण के नियम से आप हर उस चीज को पा सकते हैं, जो आप अपने जीवन में चाहते हैं। यह ठीक वैसा ही है, जैसे अलादीन के चिराग को आप कोई भी आदेश देते हैं और उसमे से एक जिन निकलता हैं और आपसे कहता है- जो हुकुम मेरे आका। इस तरह आकर्षण के नियम से आप अपनी कोई भी इच्छा पूरी कर सकते हैं।

इससे पहले हमें आकर्षण के नियम को जानना होगा। आकर्षण का नियम क्या है? यह कैसे काम करता है और इससे हम अपने जीवन में किस प्रकार प्रयोग में ला सकते हैं और अपनी मनचाही चीजों को आकर्षित कर सकते हैं? तो आइए Law Of Attraction In Hindi आकर्षण के नियम को हिन्दी में विस्तार से समझते हैं।

आकर्षण का नियम इस दुनिया में शुरू से ही चला आ रहा है। यह नियम हम सबके जीवन में हमेशा काम करता रहता है लेकिन हमें इसके बारे में खबर ही नहीं होती है। इसके बारे में दुनिया को पहली बार तब पता चला जब ऑस्ट्रेलियाई लेखक और फिल्म निर्माता रोंडा बर्न की एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म द सीक्रेट रिलीज हुई और उसके बाद द सीक्रेट नाम से एक किताब प्रकाशित हुई। जब यह दुनिया के सामने आई तो लोगों ने आकर्षण के नियम को जानना शुरू किया।

What Is Law Of Attraction | आकर्षण का नियम क्या है?

आकर्षण के नियम के बारे में लोगों में कई मतभेद और भ्रांतियां हैं। कोई कहता है कि यह काम करता है जबकि कई दूसरे लोग कहते हैं कि यह सब झूठ है। इसलिए Law Of Attraction In Hindi आकर्षण के नियम को हिंदी में बहुत ही सरल स्पष्ट और आसान भाषा में समझाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : आपके अवचेतन मन की शक्ति

Law Of Attraction Meaning In Hindi | आकर्षण के नियम का अर्थ हिंदी में

आकर्षण का नियम कहता है कि जो भी आप सोचते हो वही आप अपने जीवन में प्राप्त करते हो। अगर किसी चीज को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती है। आपने यह लाइन तो कहीं ना कहीं सुनी ही होगी। बस समझ लीजिए यही आकर्षण का नियम है। यह नियम इस ब्रह्मांड का नियम है।

हमारे विचारों की एक frequency होती है। हम जैसे विचार सोचते हैं वैसी ही frequency को इस universe में छोड़ते हैं। इस ब्रह्मांड का नियम है कि समान चीजें समान चीजों को आकर्षित करती है। इसका अर्थ है हम जिस प्रकार के विचार इस ब्रह्मांड को देते हैं तो यह ब्रह्मांड उसी के समान चीजों को लाकर हमें दे देता है। जब आप किसी चीज के बारे में सोचते हैं तो आप universe को उस चीज को आपके सामने प्रकट करने का इशारा करते हैं।

आकर्षण का नियम कहता है कि जो आपके विचार और आपकी सोच होती है वही हकीकत में बदल जाती है। इसलिए अपनी सोच को हमेशा positive रखो ताकि हम अपने जीवन में positive चीजों को ही आकर्षित करें। आकर्षण का नियम अच्छे और बुरे में अंतर नहीं करता है। यदि आप Negative सोच रखते हैं तो आपके जीवन में भी Negative चीजें होने लगती है। समान चीजें समान चीजों को आकर्षित करती है, यही आकर्षण का नियम है।

यह भी पढ़ें : सोचो और अमीर बनो

Does Law Of Attraction Really Works? | क्या आकर्षण का नियम सच में काम करता है?

जी हाँ! आकर्षण का नियम सच में काम करता है। दुनिया के बहुत से लोगों ने आकर्षण के नियम का प्रयोग करके अपनी जिंदगी और किस्मत को बदल दिया है। निकोला टेसला, सर आइजक न्यूटन, थॉमस अल्वा एडिसन, गौतम बुद्ध, स्वामी विवेकानंद कुछ ऐसे नाम है जिन्होंने आकर्षण के नियम का प्रयोग करके महानता को हासिल किया। ठीक इसी प्रकार यह नियम आपके जीवन में भी लगातार काम कर रहा होता है, जिसका हमें एहसास भी नहीं होता है।

Law Of Attraction In Hindi
Law Of Attraction In Hindi

आपके जीवन में वही सब चीजें हो रही होती है जिनके बारे में आप सोचते रहते हैं। जो भी आप सोचते हैं और अनुभव करते हैं तो इस यूनिवर्स को मैसेज पहुंचता है कि आप अपने लिए यही चाहते हैं। फिर धीरे-धीरे ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न होने लगती है कि वह चीज आपकी तरफ आकर्षित होने लगती है। आप धीरे-धीरे उसे पाने की करीब होते हैं। और फिर एक समय ऐसा आता है जब वह चीज आपको प्राप्त हो जाती है यह आकर्षण के नियम से होता है।

यह भी पढ़ें : आपके अंदर का खजाना

Law Of Attraction In Hindi आकर्षण के नियम के बारे में आगे जानते हैं कि यह नियम किस प्रकार कार्य करता है और आपके जीवन में किस प्रकार मनचाहे बदलाव ला सकता है।

Law Of Attraction Kaise Kaam Karta Hai | लॉ ऑफ अट्रैक्शन कैसे काम करता है?

गुरुत्वाकर्षण के नियम की तरह आकर्षण का यह नियम भी हर जगह काम करता है। यह नियम हर इंसान पर लागू होता है, चाहे वह इसे जानता हो या नहीं जानता हो। यदि आपको भी जिंदगी में सफल होना है तो इस नियम को जरूर जानना चाहिए।

आकर्षण का नियम हमें बताता है कि समान चीजें समान चीजों को आकर्षित करती है। यदि कोई इंसान पॉजिटिव विचार रखता है तो वह उसी के समान पॉजिटिव विचारों को आकर्षित करेगा। इसके विपरीत यदि कोई इंसान नेगेटिव विचारों के बारे में सोचता है तो उसके जीवन में उसी प्रकार के अन्य नेगेटिव विचार आकर्षित होने लग जाते हैं।

इस प्रकार हम अपने जीवन में मनचाही चीजों को आकर्षित कर सकते हैं। पहले हमें यह निश्चित कर लेना चाहिए कि हम चाहते क्या है। चाहे आप पैसा चाहते हो, अच्छा स्वास्थ्य, अच्छे संबंध या अन्य कोई वस्तु चाहते हो। आकर्षण के नियम से आप सभी को अपनी तरफ आकर्षित कर लेंगे। जिन चीजों पर हम ज्यादा फोकस करते हैं वह चीज हमारे जीवन में आ जाती है।

 Law Of Attraction In Hindi
Law Of Attraction Really Works

इस ब्रह्मांड की प्रत्येक वस्तु में ऊर्जा विद्यमान है। इसी प्रकार हमारे विचारों में भी energy होती है और एक frequency होती है। हमारे विचारों की यह frequency ब्रह्मांड की उसी के समान frequency से match करती है। विज्ञान के ऊर्जा संरक्षण के नियम के अनुसार न तो ऊर्जा को उत्पन्न किया जा सकता है न हीं मिटाया जा सकता है। इसे केवल एक रूप से दूसरे रूप में बदला जा सकता है। इस तरह हम विचार को वस्तु में बदल सकते हैं।

यही कारण है कि हम जिस प्रकार के विचार रखते हैं, उसी के समान चीजें हमारे जीवन में घटित होने लगती है। यही लॉ ऑफ अट्रैक्शन यानी आकर्षण का नियम है।

Law Of Attraction In Hindi आकर्षण के नियम के बारे में और अधिक जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

My Name is H. Rathore. I am a passionate blogger and content creator with a keen interest in personal development. My dedication to personal development is evident in my thought-provoking articles on self-improvement and mindfulness.

Leave a Comment